Yamaha Fascino 125 Hybrid: यामाहा ने लॉन्च किया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र ₹6,000 में ले जाए घर

Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter: भारत की एक बहुत बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता यामाहा कंपनी  अपने स्पोर्ट्स तथा धांसू लुक वाली बाइक के लिए फेमस है. और इसीलिए भारतीय मार्केट में यामाहा कंपनी का अपना एक अलग ही पहचान है जो कि औरों कंपनी से और ज्यादा खास बनाता है. यामाहा कंपनी ने अपनी नई हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतारा है जो कि देखने में बेहद ही खास वँ आकर्षक लुक वाली है,ये ईवी को आप महज ₹6,000 रुपए ही देकर आप अपने घर ले जा सकते हैं.

Yamaha Fascino 125 Hybrid: यामाहा ने लॉन्च किया हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र ₹6,000 में ले जाए घर


Yamaha Fascino fi 125 Hybrid review: अगर आप भी स्कूटर लेना चाहते हैं, औऱ लेकिन इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि इलेक्ट्रिक स्कुटी को खरीदे या फिर पेट्रोल से चलने वाली स्कुटी को। तो आप अब बिल्कुल ही टेंशन फ्री हो जायें। क्योकि आज हम इस लेख में आपको एक ऐसे Electric-petrol Hybrid scooter India के बारे में बताएंगे, जो कि पेट्रोल तथा विधुत यानी Battery दोनों से चल सकती हैं. तो आइए जानते हैं इस स्कूटर की रेंज, स्पीड औऱ डिटेल के बारे में-

Yamaha Fascino 125 Hybrid Scooter Price

Best hybrid scooter in India: कंपनी ने Fascino 125 को 92,494 रुपये शुरूआती कीमत के साथ पेश किया है, जो एक हाइब्रिड स्कूटर है. जिसे कंपनी ने 5 अलग अलग वेरिएंट में उतारा है इसकी टॉप वेरिएंट Yamaha Fascino 125 Hybrid on road price 1,05,277 रुपये है.लेकिन कंपनी की तरफ से एक बढ़िया ऑफर दिया है जिसके तहत आप महज ₹6,000 रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकते है. वँ ईएमआई के माध्यम से आसान किस्तों में पैसे को धीरे धीरे जमा करसकते है यह सिर्फ 6 पैसे में ही 1 किलोमीटर चलेगा, यानी 42 हजार रुपए से कम कीमत में ही।

Yamaha Fascino 125 Fi-Hybrid की इंजन

वहीं इंजन की अगर बात करें तो,कंपनी ने इसमें 125cc का BS6 का इंजन लगाया है, जो कि 8.04 bhp पावर 10.3Nm टॉर्क जनरेट करता है.इस स्कुटी के फ्रंट साइड में डिस्क ब्रेक और रियर साइड में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम को भी दिया है. इस हाइब्रिड स्कूटर का वजन 99kg है तथा इसकी फ्यूल टैंक 5.2 लीटर क्षमता की है।

Yamaha Fascino Hybrid specifications & Features

यामाहा फैशिनो स्कूटर 2 वेरिएंट् में उपलब्ध हैं ड्रम और डिस्क। डिस्क वेरिएंट् में कई अलग-अलग फीचर्स जैसे- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,ब्लूटूथ, हेडलाइट वँ टेललाइट फुल-एलईडी लाइटिंग उपलब्ध हैं.इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट् में आपको ऑटोमेटिक स्टार्ट, साइड-स्टैंड इंजन स्मार्ट मोटर जेनरेटर जैसे सिस्टम मिलेगा।

Yamaha Fascino Hybrid mileage

यमहा वकंपनी के अनुसार, इस हाइब्रिड सिस्टम से लैस यामाहा फैशिनो स्कूटर का माइलेज 68.75 किमी प्रति लीटर है. ये Fascino 125 CC स्कुटी रेट्रो डिजाइन में उपलब्ध है. जिसमें स्टेप-अप सीट, गोल एप्रन-माउंटेड फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स, बॉडी-कलर्ड फ्रंट फेंडर, हैडलाइट वँ सिंगल-पीस पिलियन ग्रैब रेल जैसी सिस्टम है.

Fascino Hybrid colours

Fascino 125 Hybrid Scooter को कंपनी कुल 9 कलर में लांच किया है. जिसमें आपको ड्रम ब्रेक वेरिएंट विविड स्कूटर रेड, सुवे कॉपर,येलो कॉकटेल,कूल ब्लू मेटैलिक, सियान ब्लू,डार्क मैट ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं. तो वहीं, डिस्क वेरिएंट विविड स्कुटर रेड स्पेशल,मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मेटैलिक, सुवे कॉपर, डार्क मैट ब्लू,येलो कॉकटेल, सियान ब्लू वँ मैटेलिक ब्लैक में उपलब्ध हैं.

Leave a Comment