Yakuza Mini Electric Car : भारत में टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन और MG Comet EV को टक्कर देने के लिए भारत की सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार Yakuza Mini Electric Car लॉन्च हो गई है। इस Electric Car को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम पर लिया जा सकता है। आप भी अगर इस याक़ूज़ा मिनि इलेक्ट्रिक कार के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए तो चलिए अब बिना किसी देरी के शुरू करते है।
कैसे है बाहर से Yakuza Mini Electric Car का Exterior
- इस Yakuza Electric Car की बॉडी फाइबर्स की है।
- Yakuza Mini Electric Car में DRL lights, डबल हेडलैंप और साइड में सेफ्टी के लिए RVM की सुविधा भी दी गई है।
- इस याक़ूज़ा मिनिट इलेक्ट्रिक कार में अट्रैक्टिव सनरूफ भी दिया गया है।
- याक़ूज़ा मिनि इलेक्ट्रिक कार में पीछे की तरफ ओपन विंडो दी गई है।
- इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर एलॉय व्हील्स के साथ 10 इंच के टायर दिए गए हैं।
- यह इलेक्ट्रिक कार 5 कलर्स इस समय अवेलेबल है। यह सब Exterior ही इस इलेक्ट्रिक कार को बहुत आकर्षक बनाती हैं।
Read Also: TVS Iqube Electric Scooter खरीदे या नही, जाने पूरी सच्चाई
कौन सी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है इस Yakuza Mini Electric Car
इस याक़ूज़ा मिनि इलेक्ट्रिक कार में 32A की ग्रेफेन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह बैटरी किसी नई टेक्नोलॉजी को साथ में रखकर काम करती है। साथ ही साथ इस इलेक्ट्रिक कार में 72V के दो सेट भी दिए गए है। जब यह Yakuza Mini Electric Car चलती है तो उसके साथ साथ एक बैटरी चार्ज होती जाती है।
कितनी दूरी तक चल सकती है यह Yakuza Mini Electric Car
आप अगर इस Yयाक़ूज़ा मिनि इलेक्ट्रिक कार के रेंज को बारे में जानना चाहते है तो आप सिंगल चार्ज में 140 से 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है। आपको इस Yakuza Mini Electric Car को पूरी तरह से चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है।
Read Also: टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स कोनसे है
कितने लोगो का भार उठा सकती है यह Yakuza Mini Electric Car
आप इस याक़ूज़ा मिनि इलेक्ट्रिक कार के लोडिंग वेट की बात करे तो आप 200 से 300 किलो का वजन रख सकते है। इस याक़ूज़ा मिनि इलेक्ट्रिक कार में बैटरी का वजन भी काफ़ी है। जिसके बावजूद भी आपको अच्छी खासी लोडिंग स्पीड प्राप्त हो जाती है। इस Electric Car के शॉकर्स भी काफी हेवी दिए गए है। साथ में इस याक़ूज़ा मिनि इलेक्ट्रिक कार का ग्राउंड लेग स्पेस भी काफी अच्छा है।
yakuza mini electric car price in india
यह याक़ूज़ा मिनि इलेक्ट्रिक कार के On Road Price की बात करे यह 1 लाख 25 हजार है। इस याक़ूज़ा मिनिट इलेक्ट्रिक कार की कीमत एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के ही समान है।
कैसे बुक करे यह Yakuza Mini Electric Car
आप इस याक़ूज़ा मिनिट इलेक्ट्रिक कार को बुक करना चाहते है तो आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक करना होगा। बुक करने के लगभग 3 महीने के बाद आपको आपकी इलेक्ट्रिक कार प्राप्त होगी।