What Is Electric Cycle In Hindi | इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है? कैसे काम करती हैं, जाने मोटर, फिर्चस, गियर्स और प्रकार –

Electric Cycle: बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल की कीमतें और उससे होने वाली प्रदूषण से तंग होकर लोग अब इलेक्ट्रिक साइकिल की ओर आकर्षित हो रहे है. और यही कारण है कि विदेशों में ही इलेक्ट्रिक साइकिलें की बाजार अबतक खाफी तेज थी लेकिन अब भारत में भी लोग खूब खरीद रहे हैं. वैसे यहां आज भी काफी लोगों को इसके फायदे,कमियां और मॉडल, प्रकार,इलेक्ट्रिक साइकिल के ब्रांड,इलेक्ट्रिक साइकिल कैसे काम करती हैं तथा इसके बैटरी,मोटर,ब्रेक फिर्चस आदि के बारे में नही जानते हैं।

 

Electric Cycle
Image create & Design by- Canva

 

अगर आपको भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने हैं लेकिन उससे पहले इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में सभी प्रकार के छोटो नदी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हैं . आज हम आपको इस आर्टिकल के इलेक्ट्रिक साइकिल और उससे जुड़ी हुई तमाम पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है | What is Electric cycle in hindi

Electric Cycle एक नॉर्मल साइकिल के जैसी ही होती है जिसमें बैटरी से चलने वाली मोटर लगी होती है, ईवी साइकिल के पैडल चलाते वक्त कम मेहनत करनी पड़ती है तथा बगैर पैडल चलाये भी इसे कुछ समय के लिए चलाया जा सकता है,आमतौर इलेक्ट्रिक साइकिल को E-Bike वँ E-Cycle भी कहा जाता है मेहनत कम लगने के कारण आप सामान्य साइकिल के अपेक्षाकृत इलेक्ट्रिक साइकिल को ज्यादा दूरी तक चला सकते हैं, और इससे कम परिश्रम की जरूरत पड़ती है और इसे ही इलेक्ट्रिक साइकिल में Pedal Assist का फिर्चस समझा जाता है।

 

इलेक्ट्रिक साइकिल के फायदे | Electric cycle benefits in hindi

दुनिया में हर चीज का अपना एक फायदा होता हैं ठीक उसी प्रकार- इलेक्ट्रिक साइकिल के भी बहुत सारे फायदे हैं जो निम्नलिखित हैं –

 

1) प्रदूषण नियंत्रण करना (Environment Conservation) –

इलेक्ट्रिक साइकिल का सबसे बड़ा बेनिफिट्स यह है कि आप इसे खरीदकर आप अपने आसपास के पर्यावरण में बेवज़ह का प्रदूषण फैलाने से बच सकेंगे। क्योंकि जब भी आप E-Cycle का इस्तेमाल टहलने औऱ बाजार आदि जाने के करेंगे तो इससे प्रदूषण नियंत्रण होगा।

 

2) पैसे की बचत (Cost Efficient) – 

बीते दो चार वर्षों में पेट्रोल/डीजल की कीमतें लगातार इजाफा कर रही हैं तो ऐसे में आप फिजूल की खर्च से बचने के लिए इलेक्ट्रिक बाइक या स्कुटर खरीदेंगे अथवा नॉर्मल साइकिल जो आपकी कीमती समय को और भी ज्यादा कीमती बना देगी। तो ऐसे में आप यदि इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद ले रहे हैं। अन्यथा अपनी पुरानी साइकिल को इलेक्ट्रिक में कॉन्वेंट कर दे रहे हैं।

तो आप बाइक और स्कुटर में होने वाली खर्च के तुलना में 1/20 तक कम कर सकता है। यानि कि अगर आप एक साल में पेट्रोल बाइक पर करीब 100,000 रुपये का खर्च करते है तो इलेक्ट्रिक साइकिल  पर यह खर्च सिर्फ 5000 रुपये ही पड़ेगी और वह भी सालाना। 

 

3- मेंटीनेंस का खर्च –

पेट्रोल बाइक और इलेक्ट्रिक बाइक तथा स्कुटर में होने वाले सालाना मेंटीनेंस खर्च काफी ज्यादा होती हैं लेकिन उन सभी के तुलना में इलेक्ट्रिक साइकिल की मेंटीनेंस खर्च न के बराबर होता है औऱ इलेक्ट्रिक साइकिल को रखने में भी कोई परेशानी नहीं होता हैं।

 

4) साइकिल चलाने का मजा और एक्सरसाइज़ दोनों एक साथ (Fun & Exercise) – 

इलेक्ट्रिक साइकिल का तीसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे चलाने में इंसान का एक प्रकार से एक्सरसाइज भी हो जाता है और साथ ही शरीर से पसीना भी निकल जाता है इसके अलावा इसे चलाने का एक अपना अलग ही मजा मिल जाता हैं।

 

5) अधिक उम्र के लोगों के लिए बढ़िया सवारी

वैसे व्यक्ति जो उम्रदराज हैं और उनके घुटने में परेशानी है तो उनके लिए इलेक्ट्रिक साइकिल एक बढ़िया वाहन है इससे उनकी घुटनो की परेशानी भी खत्म होगी और वे बिना मेहनत किये औऱ डॉ के पास गए बग़ैर ही घुटनों का इलाज कराए, आराम से साइकिलिंग कर ठीक कर सकते हैं। 

 

6) लाइसेन्स या रजिस्ट्रेशन का जरूरत नहीं (No Licence or Registration Certificate Needed) – 

इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाने के लिए भारत में किसी भी प्रकार के लाइसेन्स और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होता हैं क्योंकि भारतीय कानून Automotive Research Association of India के मुताबिके 25 Km/Hr की कम स्पीड वाली वाहन पर लाइसेन्स और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होता हैं।

 

इलेक्ट्रिक साइकिल क्यों खरीदें | Why buy an Electric Bicycle in hindi

हमने आपको इलेक्ट्रिक साइकिल के फायदे को बताए हैं लेकिन इलेक्ट्रिक साइकिल क्यों खरीदने चाहिये वह नीचे है – 

◆साइकिल चलाने से शरीर की एक्सरसाइज होती हैं।

●साइकिल चलाने से आलस दूर भाग जाता है।

■साइकिल चलाने से थकान दूर हो जाती हैं।

◆इलेक्ट्रिक साइकिल में बहुत ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना पड़ता हैं।

◆नाबालिग युवा स्कुटर और बाइक का आनंद नॉर्मल साइकिल से भी ले सकते है।

◆बिना मेहनत का ही किसी पुल, बांध,पर्वत , ओवरब्रिज पर चढ़ाई कर सकते है।

◆पेट्रोल पंप का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। 

◆यह Eco-friendly होती है जो आप को Nature की मदद करने में योगदान दे सकेंगे। 

◆इलेक्ट्रिक साइकिल चलाना औऱ सीखना बहुत आसान है। 

◆इलेक्ट्रिक साइकिल किसी भी बाइक की तुलना में कम स्थान लेती है ।

◆इलेक्ट्रिक साइकिल की औसत स्पीड 20 Km/Hr होती है जो आपको आपके गन्तव्य तक पहुचाने में जल्द मदद करेगा।

◆इससे पार्किंग आसान होती है और ट्रैफिक में फँसने का टेंसन भी नहीं होती हैं। 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल के प्रकार | Types of Electric cycle in hindi

इलेक्ट्रिक साइकिलें मुखतयः 2 प्रकार की होती हैं। 

1) Pedal Assit – ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल में पैडल चलाने पर ही आपको मोटर का सपोर्ट मिलता है,जैसे ही आप पैडल चलाना रोकगे तो मोटर का सपोर्ट भी आप का रुक जाएगा। 

2) With Throttle – ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिलें एक प्रकार से इलेक्ट्रिक स्कूटी/बाइक जैसी होती हैं यानि कि इन साइकिलें में पैडल के साथ ऐक्सेलरेटर भी लगा होता है जिससे जब चाहे तो पैदल मारे वरना ऐक्सेलरेटर घुमा कर बाइक जैसे चलाने लगें। 

हालांकि आजकल मार्केट में बहुत ही इलेक्ट्रिक साइकिलें आ गई हैं जो Pedal Assist + Throttle दोनों फीचर के साथ आ रहे हैं।वैसे मार्केट में आजकल पावर और फिर्चस के हिसाब से तीन अलग अलग इलेक्ट्रिक साइकिल आ रही हैं।

1) Recreation – छोटी दूरी जाने या कभी-कभार मौज-मस्ती में घूमने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल 

2) Transportation – रोजाना ऑफिस, स्कूल आने-जाने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल 

3) Niche – यानि पहाड़ी रास्तों या लंबी दूरी चलाने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल 

 

1) Recreation Electric Bicycles –

आगर आप कम दूरी के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल लेना चाहते हैं तो उसके लिए Recreation Electric cycles बेहतर है। इसकी मद्दत से आप 4 से 8 किमी की दूरी आसानी से तय कर सकते हैं। ऐसी वाहन में भी   मॉडल होते हैं। जो निम्न हैं –

A) Fat Tyre Electric Bicycle – 

B) Cruiser Electric cycle –  

C) Folding Electric Bicycle – 

 

2) Transportation Electric Bicycles –

यदि आप प्रतिदिन कम से कम 10 से 50 किमी तक की दूरी तय करने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने वाले हैं तो उसके लिए Transportation Electric cycles एक बेस्ट विकल्प होगा। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आप को रेंज और पावर के भी बढ़िया हैऔर कीमत भी काफी  किफायती हैं- इसमें भी कई प्रकार है जो निम्न हैं-

A) City Electric Bicycle – 

B) Commuter Electric cycle – 

C) Motorbike Type Electric Bicycle – 

D) Cargo Electric cycle – 

3) Niche Electric cycles –

Niche Electric Bicycles काफी महंगे और ज्यादा फिर्चस वाले होते हैं, इस केटेगरी के इलेक्ट्रिक साइकिलें किसी खास उद्देश्यों के लिए होती हैं जिसके ग्राहक भी काफी कम ही होते हैं। इन इलेक्ट्रिक साइकिलें का उपयोग साइकिलिंग, ट्रेवलिंग औऱ पहाड़ी पर चलाने के लिए या लंबी दूरी जैसे 60-100 Km की लम्बी दूरी के लिए यूज किया जाता हैं। इसमें भी कई प्रकार होते हैं जो निम्न हैं-

A) Mountain E-Cycles – 

B) Road E-Bikes – 

C) Trike Electric Bicycles – 

 

देश में मिलने वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड | Best Electric Cycles Brands in India

भारतीय मार्केट में मिलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांड की टॉप 10 लिस्ट नीच दिए गए हैं जो निम्न हैं-  इन सभी इलेक्ट्रिक साइकिल की जरूरत, कीमत बजट,फीचर्स, उपलब्धता , गारंटी/वारंटी सब अलग अलग है।

Hero Lectro

Emotorad

Triad

Elektron

Nexzu

WaltX

Toroid

Autonix

Felidae

GoZeroMakefit

 

इलेक्ट्रिक साइकिल कैसे चलाते हैं | How to Use or Drive an Electric Bicycle in hindi

किसी भी इलेक्ट्रिक साइकिल को एक सामान्य साइकिल की तरह ही चलाया जाता है बस इसमें फर्क यही होता हैं कि आप अपने अनुसार पैडल चला सकते हैं और जरूर पड़ने पर मोटर भी। साथ ही इसे चलाते बजट मोटर को ऑन रखा जाता है, वरना साइकिल की बैटरी खत्म हो जा सकती हैं. 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी की जानकारी | Types of Electric cycle Battery in hindi

इलेक्ट्रिक साइकिल में बैटरी आप दो तरह से यूज कर सकते हैं, पहला आप साइकिल बॉडी फ्रेम में ही फिक्स करा सकते हैं. ऐसे इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी को हम Detachable कहते हैं जिसे बार बार निकाला नही जा सकता है और वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसी साइकिल होती हैं जिसमें आप बैटरी अलग निकालकर चार्ज किया जा सकता हैं. जिसे हम Detachable Battery कहते हैं।

 

इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी 2 प्रकार की हो सकती है। Types of Battery in  Electric cycles in hindi 

1) Lead-Acid Battery or SLA Battery  

ऐसी बैटरी की कीमत सस्ती होती हैं लेकिन इनका वजन भारी होता है, जिस के कारण साइकिल पर बड़ी बैटरी को लगवाना संभव नहीं होता है साथ ही ऐसी बैटरी ककी  लाइफ भी कम होती है हमें इन बैटरी के माध्यम से हाई रेंज भी नहीं मिलता। 

 

2) Lithium-Ion Battery or Li-ion Battery – 

ऐसी बैटरी की कीमत में महंगी होती हैं और इनका वजन भी कम होता है वही इस Li-ion बैटरी की लाइफ करीब 10 गुना तक ज्यादा होटी हैं Lead-Acid Battery or SLA Battery के अपेक्षाकृत। साथ ही लंबी रेंज के भी लिए बेस्ट हैं।  

इलेक्ट्रिक साइकिल के मोटर । Types of Motors in Electric Bicycle in hindi

सभी इलेक्ट्रिक साइकिल में नॉर्मल मोटर की बजाय आजकल BLDC Motor का इस्तेमाल किया जाता हैं जो ज्यादा पॉवर देती है,अच्छी स्पीड देती है,साइज़ में भी छोटी होती, कम शोर करती है,जल्दी खराब नहीं होती हैं, मेंटीनेंस खर्च कम होती है।

इलेक्ट्रिक साइकिल में मोटर की Placement  2 प्रकार से हो सकती है। पहला HUB Drive Motor और दूसरे Mid Drive Motor के द्वारा होती हैं।

 

इलेक्ट्रिक साइकिल के वोल्टेज | Voltage of an Electric Cycle in hindi

सामान्य तौर पर Electric Cycle का वोल्टेज जितना ही ज्यादा होती हैं,तो उस साइकिल की मोटर उतना ही ज्यादा शक्तिशाली होती हैं यानी कि आपकी साइकिल की स्पीड और ज्यादा होती हैं. भारतीय बाजार में 12V से 72V तक की इलेक्ट्रिक साइकिलें उपलब्ध हैं।

इलेक्ट्रिक साइकिल के ऐम्प्स | Ampere of an Electric Cycle in hindi 

कोई भी इलेक्ट्रिक साइकिल क्षमता, रेंज और एम्पियर के उपर निर्भर करती है सामान्य तौर पर किसी इलेक्ट्रिक साइकिल में  5A से लेकर 20A तक की साइकिलें होती हैं. 

इलेक्ट्रिक साइकिल के वाट| Wattage of an Electric Cycle in hindi

किसी भी इलेक्ट्रिक साइकिल की असली पावर Watt से ही पता किया जा सकता है जिससे हमें साइकिल की रेंज (Mileage) की पता चलती है। 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल के ब्रेकिंग सिस्टम Braking in Electric Bicycle in hindi

सामान्य तौर पर किसी भी इलेक्ट्रिक साइकिल में 3 तरह के ब्रेक सिस्टम को दिया जाता हैं जो निम्न हैं –

1) Rim Brake or Caliper Brake – 

2) Drum Brake – 

3) Disc Brake – 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल की टायर्स | Tyres in Electric Bicycle hindi

नॉर्मल साइकिलों की तरह ही इलेक्ट्रिक साइकिल में भी पतले और फैट टायर का उपयोग किया जाता हैं जो बड़े या छोटे साइज़ के होते हैं आप अपने अनुसार से लगवा सकते हैं. यहां हम बता दें कि पतले टायर से स्पीड अच्छे होती है और लंबी रेंज का भी फायदा मिलता है। तो वहीं मोटे-चौड़े टायर्स से रोड में पड़े  खड्डों के झटके से बचाते हैं, लेकिन यह रेंज कम देती हैं.

इलेक्ट्रिक साइकिल की डिस्प्ले |Display in Electric Bicycles

Electric Cycle में 3 प्रकार के डिस्प्लेब को शामिल किया जाता हैं जो अलग अलग साइकिल में अलग अलग प्रकार की होती है ये TFT, LCD और LED डिस्प्ले होते हैं. इन डिस्प्ले में आप साइकिल की Settings, Battery Bar, Cycle Mode, Speed, Power bar, Time, Tripmeter, Range Estimate, GPS, Bluetooth, Light आदि जैसी जानकारियाँ देख सकते हैं।

 

इलेक्ट्रिक साइकिल की गियर्स | Gears in Electric Cycles in hindi 

सभी इलेक्ट्रिक साइकिल में गियर्स नही होता हैं लेकिन जिन साइकिल में गियर्स लगे होते हैं तो आप उस गियर्स की मद्दत से लंबी दूरी या ऊंचे-नीचे रास्तों पर गियर चेंज करके पैडल चलाने में लगने वाली ताकत को कम-ज्यादा कर सकते हैं। जिन इलेक्ट्रिक साइकिल में गियर्स नहीं हैं तो आप अपने इच्छा से उसमें Gears फिट करवा सकते हैं इलेक्ट्रिक साइकिलें में 7 गियर सिस्टम लगे होते हैं।

 

इलेक्ट्रिक साइकिल की मोड्स | Modes of Electric Cycle in hindi

अधिकांश इलेक्ट्रिक साइकिल में 3 से 5 मोड्स देखने को मिलते है। 

On/off Modes – 

Pedal-Assist या Pedalec Mode – 

Throttle Modes – 

Walk Modes – 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल की सेंसर्स  | Sensors of Electric Bicycle in hindi

ज्यादातर इलेक्ट्रिक साइकिल में 2 प्रकार के सेसर्स लगे होते हैं. जो कि किसी इलेक्ट्रिक साइकिल में एक- एक सेंसर होते हैं और किसी मे दोनों ही सेंसर्स लगे होते हैं। 

पहला Cadence Sensors औऱ दूसरा Torque Sensors सेंसर्स होते हैं. जिस इलेक्ट्रिक साइकिल में दोनों सेंसर्स लगे होते हैं, वह आसान होता हैं. 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल की सस्पेन्शन सिस्टम Electric Cycle Suspension systems in hindi

भारत में मिलने वाली सभी इलेक्ट्रिक साइकिल में सड़क को ध्यान में रखते हुए सस्पेन्शन सिस्टम को लगाया गया है जिसे साइकिल के दोनों पहिये में Shock Absorber के रूप में लगाया गया है ताकि चालक खराब रोड, स्पीड ब्रेकर आने पर साइकिल चलाने वाले राइडर को झटका नहीं लगता है। 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें | How to buy Electric Cycle in hindi

जभी कभी आप Electric Cycle को खरीदने जा रहा हैं तो आपको उससे जुडी हुई सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त कर लेने चाहिये. तो आइए जानते हैं इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने से पहले हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

 

◆आप किस उद्देश्य के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं यह सबसे पहले निर्णय कर लें। यदि आप ज्यादा रेंज और पावर की साइकिल खरीदते हैं तो वह उतना ही ज्यादा महंगा और शक्तिशाली होगा।

◆लंबी दूरी के लिए आप हाई पावर वाली बैटरी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदें। जिससे ज्यादा स्पीड मिले। औऱ साथ ही पॉवरफुल मोटर वाली इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदें।

◆बच्चों या बुजुर्गों के लिए ज्यादा वजन वाली इलेक्ट्रिक साइकिल नही लेना चाहिये । क्योंकि हेवी वजन वाली साइकिल ज्यादा बैटरी खपत करती हैं.  

◆किसी भी Electric Cycle को खरीदने से पहले उस साइकिल की टेस्ट राइड करना बहुत जरूरी होता है।

●इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने पर राज्य सरकार से मिलने वाली सब्सिडी और Tax benefits का फायदा अवश्य ही ले।  

●इलेक्ट्रिक साइकिल की अधिकतम स्पीड क्या है ?

◆साइकिल की ब्रेकिंग सिस्टम की जानकारी प्राप्त कर ले।

◆साइकिल के डिस्प्ले और उसकी सेटिंग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर ले।

◆आप अपने जरूरत के हिसाब से साइकिल में लाइटशॉक ऐब्सॉर्बर /सस्पेन्शन सिस्टम लगवा ले जिससे रात में भी चला सकते हैं।

◆जिस कंपनी से इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदे उसकी एक्स्ट्रा पार्टस और साइकिल रिपेयरिंग की जानकारी प्राप्त कर ले।

◆साइकिल में कौन सी मोटर लगी हैं हब मोटर है या मिड ड्राइव मोटर है ? 

◆साइकिल कितने वाट की है ? हाई वाट या लो वात की।क्योंकि हाई वाट हाई स्पीड देगी पर बैटरी जल्दी खत्म करती है। 

Electric Cycle की गारंटी और वारंटी के पूरी डिटेल चेक कर ले।

◆इलेक्ट्रिक साइकिल की चेक कर ले कौन सी बैटरी लगी है ? SLA या Li-Ion ? 

◆साइकिल में कौन सी सेंसर्स लगी हुई हैं ? Cadence या Torque या दोनों ही ?

◆इलेक्ट्रिक साइकिल में स्पीड मोड कितने हैं  और हर मोड में कितनी स्पीड मिलती है ?

◆इलेक्ट्रिक साइकिल की मॉडल के बारे में पता करें जैसे-   Safety feature, Waterproof Rating, Locking system है। 

◆साइकिल की सीट की ऊंचाई लम्बाई चौड़ाई ,पोजिशन आदि मालूम कर ले।

◆इलेक्ट्रिक साइकिल की चार्जिंग पॉइंट पोजीशन सुनिश्चित कर लें। 

 

इलेक्ट्रिक साइकिल कहा से खरीदे।

इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के लिए सबसे पहले आप अपने शहर में स्थित Electric Cycle का शोरूम के बारे में पता करें और वहां से अपने मनपसंद इलेक्ट्रिक साइकिल खरीद सकते हैं इसके अलावा आप साइकिल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. या फिर अन्य ई-मार्केटिंग वेबसाइट जैसे – अमेज़ॉन, फिल्पकार्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं। 

Conclusion: आज हमने इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है इलेक्ट्रिक साइकिल कैसे काम करती हैं, इलेक्ट्रिक साइकिल का फायदे और नुकसान, इलेक्ट्रिक साइकिल का बैटरी, फिर्चस, कीमत, मोटर, गियर्स,मॉडल,,प्रकार वँ डिजाइन आदि के बारे जाना है इसके अलावा Electric cycle कैसे बनाये हिंदी में। और एक सामान्य बाइक को इलेक्ट्रिक साइकिल कैसे बनाएं के बारे में जाना।

और भी पढ़ें-

 

1 thought on “What Is Electric Cycle In Hindi | इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है? कैसे काम करती हैं, जाने मोटर, फिर्चस, गियर्स और प्रकार –”

Leave a Comment