Waynad Tourist Place 2023 यदि आप इस समय में दक्षिण भारत के किसी राज्य में घूमना जाना चाहते हैं. या इसकी योजना बना रहे हैं, तो आपको दक्षिण भारत के राज्य केरल जाना चाहिए। केरल दक्षिण के राज्यों में बेस्ट टूरिस्ट प्लेस में से एक माना जाता है. वैसे तो केरल के कई सारे जिलों में घूमने के लिए बेहतर टूरिस्ट स्पॉट हैं लेकिन वायनाड उन सभी जिलों में सबसे ज्यादा बेहतर टूरिस्ट स्पॉट हैं. इसे केरल के ख़ूबसुन्दर पर्यटन स्थलों में एक माना जाता है. यहां पर सैलानी ऐतिहासिक मन्दिर, गुफाओं, ख़ूबसुन्दर झील झरना , औऱ जंगलों में घूम पर्यटक आनंद ले सकते हैं .
वायनाड कहा है Waynad Tourist Place information in hindi
Image Design by -Canva |
इसके अलावा वायनाड Wayanad में पर्यटक चाय कॉफी के बागान,खाद मसालों के बागान, वन्य जीव अभ्यारण में टूर कर सकते हैं. वायनाड में यात्रा करने के लिए कई औऱ टूरिस्ट प्लेस हैं जहां पर सैलानी अपने समय के अनुसार ट्रेकिंग का आनंद भी ले सकते है।औऱ साथ साथ प्राकृतिक का भरपूर आनंद ले सकते हैं .यहां घूमने के लिए सैलानियों के लिए तीन खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यान हैं जिसमें आप हाथी, तेंदुए और भालू आदि को देख सकते हैं।औऱ यही वजह है कि वायनाड लोगों को अपने ओर आकर्षित करती हैं. यदि आप वायनाड और इसके प्रमुख पर्यटन स्थलो के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अवश्य पढ़े –
केरल के वायनाड में टॉप 15 पर्यटन स्थल –Top 15 tourist places in Wayanad, Kerala –
बाणासुर पहाड़ी – Banasur Hil
banasura-sagar-dam-wayanad-kerala:वायनाड के सबसे ऊंचे पहाड़ो में से एक बाणासुर की पहाड़ी भी है.यह पहाड़ी भारत के पश्चिमी घाट का एक अहम हिस्सा माना जाता है. इस पहाड़ी परपहाड़ी पर कई प्रकार के वनस्पतियां तथा पहाड़ी जीवों को देखने का मौका मिलता है.बाणासुर पहाड़ी की ऊंचाई करीब 2100 मीटर हैं। वायनाड में ट्रेकिंग करने के लिए यह पहाड़ी सबसे बेहतरीन स्थान है।
बाणासुर बांध – Banasura Dam Waynad Tourist Place In Hindi
वायनाड के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक बाणासुर डैम को सबसे ज्यादा अधिक लोकप्रिय हैं।आपको इस बात की जानकारी प्राप्त होने चाहिए कि बाणासुर बांध भारत देश का सबसे बड़ा तथा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा डैम है। बाणासुर डैम में सैलानियों को स्पीड बोटिंग जैसी रोमांचक गतिविधियाँ करने का अवसर मिलता है । बाणासुर डैम कबिनी नदी की एक सहायक नदी करमनथोडु नदी ज्पर बना हुआ हैं।इसके अलावा यहां कई औऱ बड़ी बांध पूरे देश में लोकप्रिय हैं। जिनमें से सबसे प्रमुख वायनाड का कारापुझा बांध हैं।
वायनाड वन्यजीव अभयारण्य –Wayanad Wildlife Sanctuary –
यह वन्य जीव अभयारण्य केरल का दूसरा सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य है .जहां पर पर्यटकों हर वर्ष वर्षात के मौसम के आलवा अन्य सभी दिनों भी जाते है ।यह वन्यजीव अभ्यारण वन प्रिय लोगो के लिए खिसि हिल स्टेशन से कम नही है।इसकी स्थापना साल 1973 में हुआ था। जिसे नीलगिरी बायोस्फीयर रिजर्व के नाम से जाना जाता है।
एडक्कल गुफाएं – Edakkal Caves Wayanad
एडक्कल गुफाएं वायनाड के ऐतिहासिक स्थलों में शामिल बहुत ही प्राचीन गुफायें हैं जो घूमने के लिए बहुत ही सुंदर स्थान है, यहां चारो तरफ हरियाली जल झील बीच मे यह गुफा है। ये गुफाएं पत्थरों पर उत्कृष्ट नक्काशी के लिए जानी जाती हैं। यह गुफा ऐतिहासिक वँ पुरातात्विक नव पाषाण युग, स्वर्गीय पाषाण युग से संबधित है।
चेम्बरा पीक– Chembra Peak Wayanad
वायनाड में देखने लायक खुब सुंदर जगह में शामिल चेम्बरा पीक भी है, यह स्थान बम्बलिंग शहर के निकट और कलपेट्टा से करीब 8 km दूर पर स्थित वायनाड की पहाड़ी की सबसे ऊंची चोटी पर है। यहां पर सैलानियों के देखने के लिए हरी भरी पहाड़ी इलाका है और उसमें से गिरती हुई पहाड़ो से ख़ूबसुन्दर झील है।यह पहाड़ी समुंदर तल से करीब 2100 मीटर ऊंचाई पर स्थित हैं।
ट्री हाउस –tree house Waynad Tourist Place
ट्री हाउस एक ख़ूबसुन्दर पेड़ो पर बनी लकड़ी का घर होता है, जो बहुत ही अत्यंत सुंदर दिखता है. जजिसपर सैलानी अपनी कुछ समय व्यतीत करते हुए प्रकृति के बीच रहने का आनंद लेता है। इसके अलावा आप यहाँ पर क्लाइम्बिंग, रैपलिंग औऱ नेचर वॉक जैसी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते है औऱ अपने यात्रा को रोमांचित बना सकते है।
सूचिपारा फॉल्स –Suchipara Falls –
सूचिपारा फॉल्स केरल के वायनाड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है. यह एक प्राकृतिक झरना हैं. इसे प्रहरी रॉक झरने के नाम से भी जाना जाता हैं. सूचिपारा फॉल्स वायनाड में स्थित एक तीन-स्तरीय जलप्रपात हैं .सूचिपारा जलप्रपात के आसपास आपको सदाबहार, मोंटाने औऱ पर्णपाती के घने जंगल देखने को मिलेंगे। सूचिपारा जलप्रपात 200 मीटर ऊँची पहाड़ो से गिरता ही है यहां पर पर्यटकों को स्नान करने का सुविधा भी उपलब्ध हैं औऱ लोग इस झरने में स्नान करते है।
सुल्थान बाथैरी वायनाड-Sultan Bathery Wayanad
सुल्थान बाथैरी वायनाड का बेहतरीन आकर्षण स्थान है.जो समुंदर तल से करीब 1100 मित्र की ऊंचाई पर स्थित हैं. यह स्थान बहुत ही शांत है. जहा पर ख़ूबसुन्दर घाटी ,झरना, मन्दिर, वन , यऐतिहासिक गुफायें, छोटी छोटी नदियां ,हरियाली , मुथुंगा वन्यजीव अभयारण्य आदि यहां पर्यटकों के देखने के लिए मौजूद हैं।
पूकोट झील –Pookot Lake –
पूकोट झील वायनाड के ख़ूबसुन्दर हरि भरी सदाबहार जंगलों तथा पहाड़ी ढलानों से घिरी हुई मीठे पानी एक प्राकृतिक झील है।पूकोट झील को केरल समेत पूरे भारत के खूबसूरत झीलों में से एक मना जाता हैं। यहां पर सैलानी मीठे पानी के मछलीघर तथा इसमें नौका विहार भी कर सकते है।
वीथिरी –vethiri
केरल के वायानाड जिले का वीथिरी एक बेहद खूबसूरत रिसोर्ट शहर हैं.यह स्थान लॉग हट्स तथा ट्री हाउस के लिए प्रसिद्ध हैं . इसके अलावा यहां पर प्रमुख आकर्षण केंद्र भी है जिनमें चेम्बारा पीक, सोजिपारा तथा मीनमुट्टी फॉल्स मौजद हैं।
कंथानपारा झरना –Kanthanpara Waterfall
कंथानपारा एक प्राकृतिक झरना हैं यह स्थान वायनाड में ही हैं .जिसके आसपास हरे-भरे चाय के बागान हैं .यह स्थान पिकनिक स्पॉट के लिये जाना जाता है .
- इन्हें भी पढ़ें:-इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तरप्रदेश की जानकारी:
कुरुव द्वीप —Kuruv Island Waynad Tourist Place
वायनाड में सैलानी के घूमने वाली प्रमुख स्थानों में से कुरुव द्वीप भी बेहतरीन पर्यटन स्थल है. यह द्वीप काबिनी नदी पर स्थित हैं . कुरुव द्वीप करीब 1000 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है . कुरुव द्वीप की प्राकृतिक सुन्दरता, पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता हैं।इस कुरुव द्वीप तक जाने के लिए सैलानियों को नौकाओं या राफ्ट का उपयोग करना पड़ता है।
पक्षीपथलम पक्षी अभयारण्य –Pakshipathalam Bird Sanctuary
पक्षीपथलम पक्षी अभयारण्य वायनाड का एक बेहद ही ख़ूबसुन्दर अभ्यारण्य हैं .यह स्थान पक्षी प्रेमियों के ख़ूबसुन्दर स्थान है . पक्षीपथलम पक्षी अभयारण्य में आप कई सारी दुर्लभ प्रजाति के चिड़ियों को देख सकते हैं .इसके अलावा आप यहां पर प्राचीन गुफाओं में घूम सकते है और अपने इस यात्रा को प्राकृतिक मय बना सकते है।
वायनाड का प्रसिद्ध मंदिर थिरुनेली मंदिर –Famous Temple of Wayanad Thirunelli Temple
वायनाड जहां प्राकृतिक रूप से सम्प्पन तथा बेस्ट पर्यटन स्थल है तो वहीं धार्मिक रूप से भी यह प्रशिद्ध हैं. जहां पर आपको कई ऐतिहासिक मन्दिर भी मौजूद हैं.इनमें सबसे पहले थिरुनेली मंदिर का नाम आता है यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित हैं.यह काफी प्राचीन मंदिर माना जाता है.जो दक्षिण भारत के लोगों के लिए एक तीर्थ स्थल के जाना जाता है . इस मंदिर का नामकरण आंवला के पेड़ से सम्बंधित हैं।
लककिडी व्यूप्वाइंट – Lakkidi View Point Wayanad
वायनाड Wayanad जिले की ख़ूबसुन्दर आकर्षित स्थानों में से एक लककिडी व्यूप्वाइंट भी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षक करती हैं . यहाँ के सुंदर लुभावने दृश्यों तथा पहाड़ो के शिखर पर धुंध लककिडी व्यूप्वाइंट को औऱ ही सुंदर बनाता है जो देखने लायक होता हैं। यहां पर सैलानी हेयरपिन (मोड़) का आकर्षित दृश्य के साथ साथ ड्राइविंग के साथ एन्जॉय भी कर सकते हैं।इसके अलावा यहां एक और ख़ूबसुन्दर एक और व्यूपोइंट नीलीमाला व्यूपॉइंट हैं।
इन सब के अलावा भी वायनाड जिले में बहुत कुछ देखने को मिलता है, यह केरल के सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस में से एक है. यह स्थान प्राक्रतिक रूप से परिपूर्ण है, जहां पर आपको टूरिस्ट प्लेस चेन ट्री वायनाड, प्राकृतिक झरना चेथलायम जलप्रपात,पाल्चूराम झरना ,पूपोली फ्लावर शो ,मीनमुट्टी फॉल्स कालपेट्टा ,मुथांगा वन्यजीव अभयारण्य आदि मौजूद हैं।
औऱ यह स्थान धार्मिक महत्व भी रखता है,जहां कई सारे ऐतिहासिक मन्दिर हैं.इनमें से कुछ ऐसे मन्दिर हैं जिनका नाम कुछ इस प्रकार है– पुलियारमाला जैन मंदिर ,सीता देवी मंदिर , वल्लियोरकोवु भगवती मंदिर तथा कुट्टमुंडु गिलास टेम्पल आदि मौजूद हैं।
Conclusion:-
आज आपको हमने अपने Ai Fasts ब्लॉग के माध्यम से केरल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल वायनाड के टॉप 15 पर्यटन के बारे में जानकारी प्राप्त किया है, Waynad Tourist Place Kerla in top15 tourism place in hindi के बारे में यह जानकारी कैसा है। आपको हमारी यह आर्टिकल कैसा लगा, आप अपने विचार रखे, औऱ अपने मित्रों से शेयर करें।
और भी पढ़ें:-