Volvo XC 40 Recharge Electric Car : Volvo कंपनी ने मार्च 2023 से ही अपने ग्राहकों को अपनी न्यू शानदार इलेक्ट्रिक कार को अब डिलीवर भी करना शुरु कर दिया है. कंपनी ने इसे इसी वर्ष अपनी न्यू इलेक्ट्रिक कार को लांच किया था.कंपनी अब जिसका देश में इस ईवी कार को डिलीवरी करना भी शुरु कर दिया है औऱ ऐसे भी भारत में इलेक्ट्रिक कार का मार्केट धीरे – धीरे रफ्तार से बढ़ता ही जा रहा है।
हम आपको यह बता दें की Volvo XC 40 Recharge Electric Car एक luxury Electric SUV है आपको यह भी बता दें कि ये कार भारत में बनने वाली First Electric SUV है,जिसे भारत से बाहर कोइ कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को बनाती थीं. लेकिन इस इलेक्ट्रिक कार को भारत के बेंगलुरु प्लांट में निर्मित किया गया है।
Volvo XC 40 Recharge EV Car एक स्वीडिश इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी का है जो अब अपने भारतीय बायर्स को कार डिलीवर भी कर रहा है.रिपोर्ट्स के मुताबिक वोलवो अबतक अपनी 50 से ज्यादा इस इलेक्ट्रिक कार को डिलीवर भी कर चुका है।
Volvo XC 40 Recharge Electric Car Specifications
Engine Type- Electric
Battery Type- Lithium Ion Battery
Battery Capacity- 78 kwh
Torque- (Nm @rpm) 600 Nm
Power- 408 bhp
Range- 418 Km
Fast Charge- 28 Min
Seating Capacity- 5
Boot Space- 414 Liter
Wheels – Diamond Cut Alloy Wheels
Volvo XC 40 Recharge Electric Car Features
Google Assistant
Google Play
Smart Car Drive
Best in Class Navigation
360* Parking View
Stay in LaneAvoid Collision
Harman Cardon Sound
Passenger Airbag
Power Windows
पावर और स्पीड
Volvo XC 40 Recharge EV Car अपने सेगमेंट में आने वाली ईवी कारों में से सबसे ज्यादा पावरफुल ईवी कारों में से एक है. इस न्यू इलेक्ट्रिक कार अक्सेलरेशन काफी शानदार माना जा रहा है, ताकि लोगों को ई- कार चलाते वक्त काफी पसंद आए. यह इलेक्ट्रिक कार सिर्फ 4.9 सेकंड में ही 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है. Volvo XC 40 Electric Car आल व्हील ड्राइव वाली है,इस कार में 408 bhp की कंबाइंड पावर शामिल है जो 660 Nm टॉर्क जेनेरेट करती है।
बैटरी परफॉरमेंस और वारंटी
Volvo XC 40 Electric Car Battery में 78 kwh की बैटरी पैक है जिस पर कंपनी आपको 8 साल की वारंटी भी दे रही है. यह बैटरी एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद करीब 400 किलोमीटर की रेंज देती हैं. हालाँकि यह रेंज कंपनी से क्लेम भी करती है वहीँ रियल वर्ल्ड में यह ईवी कार आपको 350 तक रेंज देती है.
- इन्हें भी पढ़ें:-आ गई Maruti की नई EV Maruti eVX Car, सिंगल चार्ज पर कर सकेंगे दिल्ली से मनाली तक का सफर, जानें कीमत
वॉल्वो इलेक्ट्रिक प्राइस
Volvo XC 40 Electric Car Price की अगर हम बात करें, तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार का कीमत 55.90 लाख रखा है.
वॉल्वो इलेक्ट्रिक कार लांच डेट
वॉल्वो इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने साल 2022 के माह दिसम्बर में लांच किया था.जिसका अब कंपनी डिलीवरी भी शुरु कर दिया हैं कंपनी के मुताबिक अब तक अपने 50 इलेक्ट्रिक कार को बायर्स को डिलीवर भी कर चुकी है।
अगर आप भी इस शानदार इलेक्ट्रिक कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको पहले कंपनी की वेबसाइट https://www.volvocars.com/in/cars/xc40-electric/ पर जा कर ऑनलाइन इस इलेक्ट्रिक कार को बुक करना होगा. अथवा ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो आप अपने किसी नज़दीकी वॉल्वो इलेक्ट्रिक कार के शोरूम पर जाकर इस ई-कार को खरीद सकते हैं।
अन्य भी पढ़ें:-