Volvo Motors; सुपर लक्ज़री कार निर्माता कंपनी Volvo ने अपनी एक और तीसरी ElectricSUV Volvo EX90 को लॉन्च कर दिया है. यह इस कंपनी की तीसरी Electric SUV है. जो सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 480 किमीस. से भी कहि ज्यादा.
बीते तीन वर्षों में पूरी दुनिया के मार्केट में अगर देखा जाए तो Electric Vehicles को लेकर एक क्रांति सी आ गयी हैं. वर्तमान समय में दुनिया का कोई भी ऐसा शहर अब नही रहा जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की लहर से अछूता रह गया हो। और यही कारण है कि विश्व की वे सभी छोटी-बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी जो अबतक ईंधन वाहन बना रही थीं वह कंपनी लोगो की ईवी गाड़ियों की डिमांड को देखते हुए, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट को बनाने पर फोकस कर रही हैं.
पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली फेमस ऑटो कंपनी Volvo Motors ने भी अब इलेक्ट्रिक वाहन की ओर प्रवेश कर चुकी है,और इसी कड़ी में कंपनी ने एक और शानदार वेहिकल्स को लॉन्च किया है।
Volvo Motors – वॉल्वो मोटर्स :-
वॉल्वो मोटर्स स्वीडेन देश की जानी मानी एक लक्ज़री कार बनाने वाली कंपनी है.जो अबतक अपने पेट्रोल / डीजल फोर व्हीलर गाड़ी बनाने को लेकर जानी जाती है, हालांकि कंपनी में हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपनी इंट्री दर्ज किया हैं. वॉल्वो मोटर्स की ईवी वाहन बढ़ती डिमांड को देखते हुए।
कंपनी की और से अपनी एक औरAll Electric SUV को लॉन्च किया है. जिसका नाम कंपनी ने Volvo EX90 रखा हैं. आपको यह बता दें कि कंपनी की यह तीसरी इलेक्ट्रिक कार है. वॉल्वो ने इससे पहले अपनी दो इलेक्ट्रिक कारों को पहले ही लॉन्च कर चुकी है,जिसका नाम – XC40 रिचार्ज और C40 रिचार्ज-
- इन्हें भी पढ़ें:- Avon E Plus प्राइस,फीचर्स ,रेंज, स्पेसिफिकेशन
- Cheapest Tesla Electric Car: टेस्ला की आ गय सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार,
Volvo EX90 Look , Design & सेफ्टी फीचर्स :-
Volvo EX90 Electric SUV की लुक की अगर बात करे तो इसमें रेजर शार्प किनारे की ओर देखने को मिलते है जिस वजह से यह गाड़ी स्लीक और मॉडर्न SUV के तरह दिखती है. ये मॉडर्न SUV कार अपने ही पहले की सभी कार के मुकाबले में सबसे सुरक्षित कार मानी जा रही है. इस कार को औऱ भी ज्यादा आकर्षक इलेक्ट्रिक SUV कार बनाने के लिए इसमें रडार, हाई-परफॉर्मेंस कोर कंप्यूटर से जुड़े कैमरे और लिडार जैसे सेंसर देखने को मिल जाते हैं. जो इस SUV कार को और भी ज्यादा अदृश्य सुरक्षा कवच की तरह काम करता है।
इन सभी के अलावा वॉल्वो मोटर्स के इस कार में सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसे कार को एनवीडिया ड्राइव वॉल्वो कार्स को इन-हाउस सॉफ्टवेयर चलाता है जो कि पिरी विश्व में रियल-टाइम 360-डिग्री व्यू पेश करने का दावा करता है। वॉल्वो EX90 पर 0.29Cd के Drag पर भी यह गुणांक का दावा करती है। कंपनी के अनुसार ये कार उनकी अब तक की सबसे सेफ और मजबूत कवच वाली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।
Volvo Motors – Volvo EX90
यह कार वॉल्वो मोटर्स की न्यू फ्लैगशिप मॉडल है,जो कि शानदार लुक और एडवांस फीचर्स के साथ आती है,इस इलेक्ट्रिक कार में आपको शानदार रेंज , बैटरी पैक और बेस्ट मोटर भी मिलती है वॉल्वो के इस ईवी सेंगमेंट में इस कार के इंटीरियर एरिया पर विशेष तरह काम किया गया है, वही अगर आप इसकी मजबूती के बात करें तो यह सेफ्टी के नजरिये से ये अब तक की सभी लक्ज़री कार में सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक SUV में से एक है. अगर आगे बात करते हैं तो इस इलेक्ट्रिक SUV के इंटीरियर भाग और इसके डिज़ाइन की –
Volvo EX90 के फीचर्स :-
वॉल्वो EX90 इलेक्ट्रिक SUV की एडवांस फीचर्स की सागर बात करें तो यह मॉडर्न फीचर्स से पूरी तरह लेस्स है।और इसके अलावा भी इसमें कुछ अन्य शानदार फीचर्स मौजूद हैं जो इस प्रकार है –
कार में एंट्री के लिए आप अपने चाबी के साथ अपने स्मार्टफोन यूज़ कर सकते हैं.
इसके केबिन में 14.5 इंच का एक वर्टिकल ओरिएंटेड टचस्क्रीन को दिया गया है जो गूगल पर आधारित एक इंफोटेनमेंट है.
- इन्हें भी पढ़ें;-हौंडा ने लॉन्च किया अपना न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर : Honda EM1 e
- Offer! केवल ₹3,413 की आसान किस्त में मिल रहा 300km रेंज वाली Simple One Electric Scooter
इसे ओवर-द-एयर अपडेट हासिल करने के लिए 5G कनेक्शन से कनेक्ट किया गया है.
25-स्पीकर बोवर्स
पैनोरमिक सनरूफ
विल्किंस ऑडियो सिस्टम
Volvo EX90 स्पेसिफिकेशन्स :-
इस इलेक्ट्रिक SUV कार की स्पेसिफिकेशन्स बात करें तो- इसमें 111 kWh का बैटरी पैक देखने को मिलता है.तो वही इस SUV में मोटर पावर 408 bhp का दिया गया हैं जो 770 Nm का टार्क जेनरेट करता है. जबकि इसकी परफॉर्मेंस मॉडल में 517 bhp का मोटर पावर हैं जो 910 Nm टार्क जेनरेट करता है.
टॉप स्पीड – Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार को लेकर कंपनी का यह दावा है कि यह 180 km/ph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
चार्जिंग – इस इलेक्ट्रिक SUV में चार्जिंग सिस्टम की बात करें तो यह“प्लग एंड चार्ज” मेकेनिजम को आसानी से सपोर्ट करेगा. जिससे यह फायद होगा कि यह किसी भी चार्जर में प्लग-इन कर देने पर ऑटोमैटिक तरीके से चार्ज होने लगेगा। इसके अलावा इसमें एक बाय- डायरेक्शनल चार्जिंग भी मिलेगी, जिससे आपको यह फायदा होगा ।
कि आप इसके बैटरी से आप अपने घर के लिए भी एक तार पलॉग लगाकर अपने घर या अन्य उपकरणों को भी बिजली सप्लाई कर सकते हैं. जिसका सीधा सा मतलब यह हुआ कि यह इमरजेंसी इंवर्टर का भी काम कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक SUV कार फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है जो कि 30 मिनट से भी कम समय में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है.
ड्राइविंग रेंज – Volvo EX90 की ड्राइविंग रेंज बात करें तो यह गाड़ी 111kWh की बैटरी से लैस है जो एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह 600KM दौड़ सकती हैं हालांकि यह कंपनी का दावा है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी रियल ड्राइविंग रेंज 480 km हैं।
Volvo EX90 Price in India
Volvo EX90 Electric Price इस इलेक्ट्रिक कार को स्वीडेन की राजधानी स्वीडेन में लॉन्च किया गया था जहा इस SUV की price $80,000 है जिसे भारतीय रुपये में कन्वर्ट करने पर 65.34 लाख रुपये के आसपास होती हैं.
Conclusion:- आज के इस लेख में हमने Volvo Motors के Electric SUV Car Volvo EX90 2024 इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिसे स्वीडन में पेश किया गया है और वर्तमान समय में यह भारतीय बायर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी ने अभी से इसकी ऑनलाइन प्री-बुकिंग चालू कर दी है जिसे 2024 में डिलीवर की जाएगी। किसी भी प्रकार के Electric Vehicle से जुडी हुई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-