Upcoming Electric Cars 2023 | अगले माह लॉन्च होंगी ये इलेक्ट्रिक कारें, जानें कीमत और रेंज

Upcoming Electric Cars: पिछले वर्ष 2022 में हुई शानदार ईवी वाहनों कई नई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतरने का फैसला किया। औऱ कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में पेश भी किया, जिसे देख लोगों ने भी खूब पसंद किया, औऱ अब अनुमान है कि इस साल भी लोग जमकर ईवी वाहनों की ख़रीदारी करेंगे। जिसे देखते हुय कई इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ने अपने 5 न्यू कार को जनवरी औऱ फरवरी 2023 में लांच करने का फैसला किया है.

Upcoming Electric Cars
Upcoming Electric Cars
Image Create by-Canva

अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक कारें खरीदने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो आज हम इस लेख में भारत में UPCOMING ELECTRIC CARS 5 New Electric cars के बारे में जानेंगे, जिन्हें इसी वर्ष फरवरी 2023 में लॉन्च होने होने वाली है.तो आइए जानते हैं उन तीन ईवी  कारों के बारे में, जो भारत में लॉन्च होने वाली है – 

1.Mahindra XUV 400

2.BYD Atto 3

3.MG Air Ev

1. Mahindra XUV 400 Upcoming Electric Cars

Mahindra Motors ने पिछले ही वर्ष 2022 में अपनी  पहली इलेक्ट्रिक SUV को लांच किया था। जिसे कंपनी ने XUV 400 नाम दिया था. Mahindra Motors ने अभी तक इस न्यू इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग को शुरू नहीं किया था. औऱ नहीं कंपनी ने अभी तक इस SUV की प्रोडक्शन भी शुरू नही किया था. हालांकि जनवरी 2023 से कंपनी इस इलेक्ट्रिकSUV कार की ऑनलाइन  बुकिंग वँ डिलीवरी का काम शुरू करेगी. कंपनी ने कहा है कि जनवरी 2023 से ही XUV 400 का प्रोडक्शन भी  शुरू कर दिया है। 

Mahindra XUV 400 डिज़ाइन:-

कंपनी ने इस न्यू इलेक्ट्रिक SUV में आगे की तरफ ब्लैक -आउट ग्रिल, 15-इंच के नई अलॉय व्हील्स औऱ स्मोक एलईडी टेल लैंप जैसे कई अलग-अलग तरह के डिजाइन दिय गए है। उसके साथ इस कार में कॉपर कलर इन्सर्ट्स के साथ-साथ न्यू डबल कलर भी शामिल है। 

Mahindra XUV 400 फीचर्स:-

टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कलर-एमआईडी

इलेक्ट्रिक सनरूफ 

लेदर से कवर स्टीयरिंग वील 

लेदरेट अपहोल्स्ट्री

आगे के लाइटिंग के लिए हेडलाइट

औऱ फ्रंट हेडलाइट्स तथा टेल लैम्प 

 

Mahindra XUV 400 स्पेसिफिकेशन:-

Battery Pack – 39.4 kWh

Motor Power & Torque – 150 bhp & 310 Nm

Charging – 0-80 % In Only 50 Minute — by 50 kW DC Fasts charger

Range – 456km

Mahindra XUV 400 Price:-

महिंद्रा कंपनी ने अब तक इस न्यू इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों पर से खुलासा नहीं किया है,हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक इस न्यू इलेक्ट्रिक SUV की प्राइस 17 लाख रूपए रह सकती है।

2. BYD Atto 3 Upcoming New Electric Cars 2023

BYD कार एक चाइनीज ऑटो मोबाईल कंपनी है. BYD ने पिछले साल अक्टूम्बर 2022 में ही इंडियन मार्केट में अपनी फर्स्ट इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 को पेश किया था. औऱ उसी समय कंपनी ने इस न्यू इलेक्ट्रिक कार की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दिया था. यहां आपको ये बता दें कि लॉन्चिंग के समय ही इस इलेक्ट्रिक कार की 1500 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी थी. औऱ अब कंपनी इस BYD Atto 3 की डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू करने जा रही है।

BYD Atto 3 फीचर्स:–

यह इलेक्ट्रिक SUV काफी शानदार वँ आधुनिक फीचर्स से लेस SUV है,तो आइए हम बात करते हैं इस नयी ईवी कार में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारे में – 

एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम -ADAS 

BYD डिपॉयलट 7 एयरबैग

पैनोरमिक सनरूफ

एक 12.8-इंच का एडेप्टिव रोटेटिंग सस्पेंशन

इलेक्ट्रॉनिक पैड

360° होलोग्राफिक ट्रांसपैरेंट इमेजिंग तकनीक

keyless entry

व्हीकल टू लोड (VTOL) 

मोबाइल पॉवर स्टेशन

वायरलैस फोन चार्जर

आठ-स्पीकर वँ साउंड सिस्टम,

सिक्स- वे पावर्ड ड्राइवर सीट

आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोलर

 

BYD Atto 3 स्पेसिफिकेशन:-

Battery Pack – 60.48kWh

Motor Power & Torque-   204 PS & 310Nm

Charging times- 0- 80 % in Only 50 Minute, by 80 kW DC Fast charger

Range – 521 Km/charge

BYD Atto 3 Price:-

कंपनी ने इस suv की लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमतों से खुलासा तो नहीं किया था परंतु अब कंपनी ने ये घोषणा किया है कि इस BYD Atto 3 Price 34 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखा है. और भी पढ़ें:- BYD Atto 3: नई इलेक्ट्रिक एसयूवी देश में लॉन्च हुई , 521Km की रेंज और 50 मिनट में होगी फूल चार्ज

3. MG Air EV Upcoming Electric Cars 2023

MG मोटर की यह सस्ती इलेक्ट्रिक कार पिछले 4 माह से यह अटकलें लगी हुई हैं कि ये इंडिया में पेश होगी। जो अब जाकर यह स्पष्ट हुआ है कि MG motor की इस MG Air EV को जनवरी 2023 में होने वाली ऑटो एक्सपो 2023 में ग्रेटर नोयडा में कंपनी द्वारा अपनी सबसे छोटी वँ सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक हेचबैक को लॉन्च करेगी. यह इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV व्हिकल पर आधारित इलेक्ट्रिक कार है जो कि इंडोनेशिया से आने वाली है.  

MG Air EV डिज़ाइन:-

यह इलेक्ट्रिक कार नैनो के जैसा छोटी साइज में आती है जिसकी लंबाई 2.9 मीटर तथा व्हीलबेस 2.01 मीटर का है वही ये इलेक्ट्रिक SUV का इंटरनेशनल मॉडल बॉक्सी डिजाइन का है,जहां पर दो दरवाजे लगाए गए है। जिसमें कि केबिन स्पेस के आलवा लेग स्पेस भी काफी ज्यादा है.रिपोर्टर के अनुसार, कंपनी भारत में इस कार डिज़ाइन में हल्का चेंजिंग के साथ लॉन्च कर सकती है। 

MG Air EV फीचर्स:-

7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

फ़ोन चार्जिंग के लिए यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट

सीट बेल्ट रिमाइंडर, एसी

ई-एबीएस

पार्किंग सेंसर 

इंटरनेट कनेक्टिविट

 MG Air EV स्पेसिफिकेशन:-

Battery Pack- 26.7kWh 

Motor Power – 40 Bhp

Charging time-  Full charge in 5 hrs , by 6.6 kW AC charger

Range – 300 Km/charge

MG Air EV Price:-

आप लोगों की जानकारी के लिए हम बता दे कि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-  

इस इलेक्ट्रिक कार की दो वैरिएंट्स आने की उम्मीद है। जिसमे आपको स्टैण्डर्ड वैरिएंट की कीमत करीब 10 लाख रुपए तथा हाई वैरिएंट्स की कीमत 15 लाख रूपए रहने की उम्मीद है.

4. BMW I7 India Electric Cars

लोकप्रिय कंपनी BMW भी अपनी 1st ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान i7 को साल 2023 के जनवरी माह में लांच करेगा जिसमें 101.7 kWh का लिथियम आयन बैटरी पैक है। जिसे एक बार फूल चार्ज कर देने पर 624 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

इसके अलावा,यह भी उम्मीद है कि BMW इंडिया में ऑल-न्यू BMW i7 को एक हाईएस्ट-स्पेक xDrive 60 वैरिएंट में भी पेश कर सकता है.ये एक कंपनी की काफी किफायती SUV होगी। BMW i7 की बेस प्राइस भारत में 1.80 करोड़ रुपए है।

5. Hyundai Ioniq 5 Upcoming Electric Cars

इसके अलावा, इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट में हुंडई द्वारा भी इलेक्ट्रिक वाहन लांच किया जा सकता है। कीमत की ऑफिसियल घोषणा ऑटो एक्सपो 2023 किया गया थ, 

इसमें आपको 72.8 kWh का लिथियम-आयन बैटरी है, जो कि एक बार फूल चार्ज कर देने पर 631 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। एक रिपोर्ट्स के अनुसार- इस न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी की एक्स-शोरूम प्राइस 50 लाख रुपये के आसपास रहने वाली है. 

Conclusion:- 

आज इस लेख में हमने देश का टॉप 5 Upcoming Electric Cars 2023 के बारे में जाना है जिसे जनवरी और फरवरी माह में लांच के साथ डिलवीरी भी कंपनी करने वाले हैं. इसमें आपको Hyundai Ioniq 5 Car BMW I7 India,MG Air EV Car,BYD Atto 3 car और Mahindra XUV 400 Electric Car शामिल हैं

आज हम इस आर्टिक्ल के जरिये से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी हुई जानकारियां साझा करते हैं। अगर आपको इस Ai Fasts वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमें google news पर सब्सक्राइब करें और इस लेख को लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में सभी लोगों की जागरूकता बढ़े।

अगर आप को इस वेबसाइट के बारे में आप कोई अन्य विचार या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके आवश्य बताएं तथा अगला आर्टिकल आप किस विषय के बारे में चाहते हैं यह भी आवश्य ही बताएं।

और भी पढ़ें:-

 

Leave a Comment