Upcoming Electric Cars: भारत में आनेवाली टॉप 3 इलेक्ट्रिक कारें, कीमत होगी करीब 10 लाख रुपये-

Upcoming Electric Cars: भारत में पिछले 1सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों का डिमांड तेजी से बढ़ा है.  खासकर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड सबसे ज्यादा है. हालांकि इलेक्ट्रिक कारें का भी क्रेज लोगो के बीच में है यह थोड़ा महंगा पड़ रह हैं जिस कारण से मध्यम वर्गीय परिवार के लोग अभी इलेक्ट्रिक कारें खरीदने में अपना हाथ खींच रहे हैं क्योंकि मार्केट में अधिकांश कार की कीमत 15 लाख रुपए से अधिक हैं.

Upcoming Electric Cars
Upcoming Electric Cars
Image create by-Canva

लेकिन अब जल्द ही भारतीय बाजारों में 10 लाख रुपये से कम दाम की किफायती सेगमेंट में कई Upcoming Electric Cars लॉन्च होने जा रही हैं. यदि आप भी 2023 तक किफायती इलेक्ट्रिक कार को खरीदने की प्लान बना रहे हैं, तो आज हम यहां आपको भारत में लॉन्च होने वाली टॉप 3 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानेंगे. जिसकी बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये के आसपास रहने वाली हैं. इनमें Tata Tiago EV, MG की नई इलेक्ट्रिक कार वँ Citroen C3 का इलेक्ट्रिफाइड वर्जन भी शामिल है। 

भारत में आने वाली इलेक्ट्रिक कारें जिनकी कीमत है लगभग 10 लाख रुपये: Upcoming Electric Cars in India that cost around Rs 10 Lakh:

1. एमजी न्यू इलेक्ट्रिक कार- MG New Electric Car in India

 

Low Budget Electric Cars ;  MG Motor India ने यह आधिकारिक  रूप से पुष्टि किया हैं कि वह साल 2023 के पहली छमाही में सबसे सस्ते दामों पर एक किफायती इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी भारत में एमजी मोटर इंडिया का काफी पहले से ही MG ZDS EV इलेक्ट्रिक एसयूवी मौजूद है. जिसके बाद इस कंपनी ने सस्ती इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का प्लान बनाया। 

हालांकि MG Motor ने आने वाली इलेक्ट्रिक कार के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है. परन्तु एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को बाजार में कीमत 10 लाख से 12 लाख रुपये के बीच में हो सकती हैं. और यह एस कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी. जिसको एक बार फुल चार्ज कर देने के बाद यह कार 250 से 300 किमी की रेंज दे सकती हैं।

2. सिट्रोएन इंडिया- Citroen C3 EV

 

Citroen India साल 2023 की पहली तिमाही में ही C3 Sub-Comphaict SUV का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने वाली हैं. इससे पहले इसका डीजल और पेट्रोल इंजन में गाड़ियां आती थी. सिट्रोएन इंडिया द्वारा बनायी इलेक्ट्रिक हैचबैक की बाजारों में एक्स-शोरूम में कीमत करीब 10 लाख से लेकर 12 लाख रुपये के बीच रहने वाली हैं. 

Citroen C3 EV को इस साल के दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है. सिट्रोएन इंडिया कंपनी की Citroen C3 EV को ग्लोबल-स्पेक Peugeot e-208 की तरह 50 kWh का बैटरी पैक भी दिया जा सकता है. इस नयी इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्जिंग कर देने के बाद यह  300 से 350 किमी की रेंज देगी। 

3. टाटा टियागो ईवी – Tata Tiago EV Specifications

Tata Motors ने इसी साल सितंबर 2022 को भारत में अपने सबसे सस्ती और किफायती दामों में Tata Tiago EV लॉन्च किया है. इस इलेक्ट्रिक कार में एडवांस ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी लगा हुआ हैं. जो कि इस कार के मोटर में पावरट्रेन 74 बीएचपी और 170 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता हैं. 

इसके अलावा इस कार में मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग के साथ साथ ड्राइविंग के दौरान बैटरी को रिचार्ज करने का भी सिस्टम उपलब्ध हैं।

Tata Motors ने यह भी पुष्टि की है कि यह 5.7 सेकंड में ही जीरो से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार देने में सक्षम हैं. तो वहीं इसका फीचर्स देखें तो Tata Tiago EV में Apple Car Play, Android Auto के साथ IRA  कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के और 7.0 -इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट का सिस्टम लगा हुआ है. 

Conclusion:- आज का यह लेख हमने भारत में पेश होने वाली Top 3 upcoming electric cars के बारे में बताया है,इन सभी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 10 लाख या उससे कम ही रहेगा। लॉन्च होने उन सभी कार Tiago EV, MG और Citroen C3 EV की तस्वीरों में आप देख सकते हैं,साथ ही हमने इन तीनो कार की सारी डिटेल,रेंज, आकर्षक डिजाइन और हाइटेक फीचर्स बताया है। किसी भी प्रकार के Two Wheelar Vehicle  की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।

और भी पढ़ें-

Leave a Comment