टीवीएस (TVS) ने पैसा वसूल के साथ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया, देखिये पहला लुक…

Auto news:-टीवीएस कंपनी ने शानदार फीचर के साथ- साथ अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया है- TVS ने अपनी एक खास तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया है.जिसमें आपको कुछ खास तरह के फीचर्स देखने को मिल सकते हैं,वही TVS I QUBE Electric Scooty अभी बहुत तेजी से मार्केट में लोकप्रिय भी हो रहा है।

टीवीएस (TVS) ने पैसा वसूल के साथ अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया, देखिये पहला लुक… 

TVS I QUBE Electric Scooty Battrey & Range

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कुछ ऐसे बेहतरीन  के फीचर दे रखा है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक पैसा  वसूल ईवी स्कूटर बनाती है. TVS I QUBE Electric Scooty battery price में 3.04 kWh तथा 4.56 kWh का दो अलग अलग लिथियम आयरन बैटरी पैक को दिया है।

यह TVS I QUBE इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज होने के बाद यह 145 किलोमीटर तक रेंज दे सकता है. TVS i QUBE स्कूटी के स्टैंडर्ड वेरियंट में आप 5.0 इंच का एक कलर TFT डिस्प्ले भी देख सकते हैं।

कमाल के फीचर्स है इस टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर में

वहीं अगर हम इसकी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एलेक्सा वॉयस असिस्टेंस तथा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे कुछ अडवांस फीचर्स देखने को मिल जाता हैं। इस ई-स्कूटर में आपको 32 लीटर का बूट्स अंडर सीट स्टोरे कंपार्टमेंट तथा यूएसबी चार्जिंग सिस्टम देख भी सकते हैं।

TVS I QUBE Electric Scooter price की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपये कंपनी ने रखा है। अगर हम डिजाइन की इसकी बात करें तो TVS i QUBE ईवी स्कूटर का डिजाइन वँ लुक काफी ही अच्छा है।

TVS I QUBE Electric Scooter  booking website- https://www.tvsmotor.com/iqube

अगर आप एक स्टूडेंट या फिर पुरूष हैं और आप माचो लुकिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो TVS i QUBE Electric Scooter आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। अगर आज आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो, तो आप शेयर तथा कमेंट जरूर करें।

इन्हें भी पढ़ें;-

Leave a Comment