TVS Creon EV: महज 2 घंटे के चार्ज पर चलती है पूरे 100km, जानें कीमत

EV News:- भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में आपको अभी के समय में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स के साथ बहुत सी इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं. लेकिन सही जानकारी नही होने के वजह से हम सही वाहन का चयन नहीं कर पाते और नही उसे खरीद पाते है. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी बढ़िया स्कुटी है।

TVS Creon EV: महज 2 घंटे के चार्ज पर चलती है पूरे 100km, जानें कीमत
Image Created by-Canva

जिसे पढ़ने के बाद आप अच्छे से निर्णय कर पाएंगे की इस ईवी स्कुटी को लेने चाहिए या नही। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसकी सबसे खास बात यह होने वाली है कि चार्जिंग की स्पीड।

TVS Creon Electric Scooter की milage, बैटरी और मोटर

आज हम जिस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं उसका नाम TVS Creon Electric Scooter है यह एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप सिंगल चार्ज पर ही लगभग 100km तक की रेंज में आप आसानी ड्राइव कर सकते है कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कुटर में आपको 40Ah की एक ताकतवर लीथियम-आयन बैटरी पैक को शामिल किया है. जिसमे कंपनी ने आपको एक 1200w की इलेक्ट्रिक मोटर को भी कनेक्ट किया है।

TVS Creon Electric Scooter की टॉप स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम तथा फीचर्स

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको शानदार टॉप स्पीड भी देती हैं जो की 90 किलोमीटर प्रति घन्टा की है अधिकांशतः इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको इतनी ज्यादा स्पीड बहुत ही कम देखने को मिलटी है। वही अगर हम इसकी ब्रेक की बात करें तो इसके आगे की ओर और पीछे की तरफ दोनों ही व्हील्स में आपको डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। 

कंपनी ने इस स्कुटर में आपको कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जिसमे आपको डिजिटल ओडोमीटर, ट्रिपमीटर,स्पीडोमीटर, एंटीथैप्ट, टैकोमीटर ,एंटीथैप्ट एवं अलार्म, स्टोरेज फैसिलिटी, एलईडी लैंप, मोबाइल कनेक्टिविटी औऱ पुश बटन जैसी कई फीचर्स को शामिल किया गया है।

TVS Creon Electric Scooter की चार्जिंग टाइम तथा कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे खास बात यह है कि इस स्कुटी में मिलने वाली चार्जिंग टाइम है यह बहुत ही फ़ास्ट है जिसमे आपको इस ई-स्कुटी की बैटरी पैक को कंप्लीट चार्ज करने में केवल 2 ही घंटे का समय लगता है। वही अगर हम बात करें, इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत का, तो इस Electric Scooter को खरीदने के लिए आपको लगभग ₹1.20 लाख रुपए एक्सशोरूम तक की कीमत को देनी होगी।

इन्हें भी पढ़ें;-

  1. Komaki XGT KM Electric Scooter: सिर्फ 42 हजार में मिल रहा है ये स्कूटर देता है 85 km की रेंज, पढ़ें डिटेल

अगर आप एक इलेक्ट्रिक व्हिकल निर्माता कंपनी हैं या फिर आप इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं वँ हमसे आप अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं, तो आप हमसे यहां पर आवश्य संपर्क करें – asbelectric173@gmail.com

Leave a Comment