मात्र 69,813 मे 75 Km वाली रेंज वाली धासु Trinity Motors Rafiki Electric Scooter अब होगी आपकी

Trinity Motors Rafiki Electric Scooter : भारतीय बाजार में आज कई सारी इलेक्ट्रिक स्कूटर चलन में चल रही है। रोज कोई न कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रही है। हर इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल रहा हैं। अगर आप भी कम दाम में एक अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने का सोच रहे है तो आप Trinity Motors की Rafiki Electric Scooter को लेने के बारे में सोच सकते है।

सिंगल चार्ज में मिलेगा 75 km तक का रेंज

Trinity Motors Rafiki Electric Scooter

इस Trinity Motors Rafiki Electric Scooter को कंपनी इस महीने के अंत में लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतरीन रेंज देखने को मिलती है। एक बार चार्ज करने पर आपको 75 km का रेंज प्राप्त होता है।

Read Also: Bumpar Offer : केवल 3310 रुपए में Ather 450X धासु इलेक्ट्रिक स्कूटर आपने घर लाए

वही Trinity Motors Rafiki Electric Scooter के बैटरी पैक की बात करे तो यह 48V और 30 एम्पीयर की लिथियम आयरन के बैटरी पैक के साफ मौजूद है। Trinity Motors Rafiki Electric Scooter बीएलडीसी तकनीक पर काम करती है।

3 घंटे लगते है फुल चार्ज करने में

ऐसा माना जा रहा है कि इस Trinity Motors के Rafiki Electric Scooter को एक बार पूरी तरह से चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है।

मात्र 69,813 में खरीदे Trinity Motors Rafiki Electric Scooterp

आप Trinity Motors Rafiki Electric Scooter को मात्र 69,813 रुपए में प्राप्त कर सकते है। आप केवल इतने ही दाम में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बना सकते है।

Read Also:

BHR E-Race Electric Dirt Bike एक बार चार्ज करने से 100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है

मात्र ₹25 हज़ार में लॉन्च हुई Dilang Electric Scooter

Ola की मुश्किलें बढ़ाने आया नया धांसू komaki LY Pro Electric Scooter, जबरदस्त रेंज वँ फीचर्स कमाल, कीमत बस इतनी

Leave a Comment