Hybrid Electric Vehicle : आज भारत में इलेक्ट्रिक कार का बाजार काफी तेजी से फैल रहा हैं। हर ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को बाजार में उतार रही है। सबसे बड़ी मुसीबत जो इन Electric Vehicle के लॉन्च में कंपनी को दिखाई देती है वो है चार्जिंग स्टेशन की कमी। भारत में इस समय चार्जिंग स्टेशन का कोई भी सिस्टम मौजूद नही है। इसी कमी को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनी ने Hybrid Electric Vehicle को इस समय लॉन्च करना शुरू कर दिया है।
आज भारत में काफी सारी ऑटोमोबाइल कम्पनी है जो Hybrid Electric Vehicle को बनाती है या उनको सेल करती है। अगर आप भी आज Hybrid Electric Vehicle को लेने का सोच रहे है तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Top 5 Hybrid Electric Cars in India के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
Hybrid Electric Vehicle कौन से होते है? – Types of Hybrid Electric Vehicles
इन Hybrid Electric Vehicle के अंदर आपको एक ही कार के अंदर पेट्रोल, डीजल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर की भी सुविधा प्रदान की जाती है। इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के अंदर आपको पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोटर पर ही निर्भर नहीं होता है। इन Hybrid Electric Vehicle के अंदर आप बैटरी के बिना भी फ्यूल का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह से आप Hybrid Electric Vehicle को आज के भारत में आसानी से चला सकते है।
Read Also: Tata Tiago Ev और Citroen eC3 में कौन सी Vehicle है बेहतर?
Types of Hybrid Electric Vehicles
आज भारत में तीन तरह के Electric Vehicle देखे जा रहे है, जैसे,
- Full Hybrid Electric Vehicle
- Mild Hybrid Electric Vehicle
- Plug in Hybrid Electric Vehicle
Full Hybrid Electric Vehicle
इन Full Hybrid Electric Vehicle में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक इंजन दोनो का ही इस्तेमाल किया जाता है। आपको इन Electric Vehicle को चार्ज करने की कोई जरूरत ही नही होती है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में यह सुविधा प्रदान की जाती है कि जिससे आप अगर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल में ब्रेक लगाते है तो उसे एनर्जी उत्पन की जाती है। जिससे आपकी गाड़ी में मौजूद बैटरी खुद चार्ज हो जाती है।
आप Full Hybrid Electric Vehicle को आसानी से आज भारत के रोड में आसानी से बिना किसी असुविधा के चला सकते है। आपकी जानकारी के बता दे कि यह Full Hybrid Electric Vehicle दो तरह के सिस्टम में मौजूद है, जिसे Series Hybrid Electric Vehicle और Parallel Hybrid Electric Vehicle के नाम से जाना जाता है।
- Series Hybrid
इस तरह में Series Full Hybrid Electric Vehicle में एक ही इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है। यही एक इलेक्ट्रिक मोटर है जो आपके वाहन को चलाता है। आपके गाड़ी के बैटरी पैक से आपको इलैक्ट्रिक मोटर में एनर्जी प्राप्त होती है। इन गाड़ी में पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल केवल गाड़ी में मौजूद बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए ही किया जाता है।
अगर आप save energy के कांसेप्ट पर काम करना चाहते है तो यह Series Hybrid Electric Vehicle आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होता है। यह Series Hybrid vehicle दोनो ही इंजन से ऑपरेट करता है चाहे फिर वो पेट्रोल इंजन हो या इलेक्ट्रिक इंजन।
- Parallel Hybrid
यह Parallel Hybrid Electric Vehicle में भी एक पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन मौजूद होता है। इन इलेक्ट्रिक व्हीकल के इलेक्ट्रिक इंजन को भी चार्ज करने की कोई जरूरत नही होती है। इस तरह के Hybrid Electric Vehicle में जब गाड़ी तेज गति से चलती है तो आपकी गाड़ी पेट्रोल इंजन से चलता है।
वही जब आपकी गाड़ी धीमी गति से चलती है तो यह गाड़ी इलेक्ट्रिक इंजन से चलती है। यह Parallel Hybrid Electric Vehicle आपके लिए एक काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह आपके गाड़ी के एफिशिएंसी को भी काफी हद तक बढ़ा देती है।
Mild Hybrid Electric Vehicle
यह Mild Hybrid Electric Vehicle में केवल एक कम कैपेसिटी वाला बैटरी मौजूद होता है। इन Electric Vehicle में मौजूद बैटरी Full Hybrid Electric Vehicle की बैटरी से कम होता है। इन इलैक्ट्रिक व्हीकल में गाड़ी का मोटर सीधे ही इंजन के साथ अटैच होता है। इस तरह से गाड़ी में मौजूद इंजन को काफी सहायता प्राप्त होती है।
इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में मौजूद बैटरी केवल ब्रेकिंग सिस्टम के कारण ही चार्ज हो पता है। यह ब्रेकिंग सिस्टम से उत्पन एनर्जी इलेक्ट्रिक पार्ट को पावर प्रदान करती है। अगर ब्रेकिंग सिस्टम से इलेक्ट्रिक बैटरी चार्ज हो सकता है तो यह वो भी करने में सक्षम होता है।
Read Also: 2023 की भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली मुख्य 15 कंपनियां
Plug in Hybrid Electric Vehicle
इन तरह के इलेक्ट्रिक व्हीकल में आप अपनी गाड़ी को एक्सटर्नल सोर्स में भी plug in करके चार्ज कर सकते है। इन Plug-in Hybrid Electric Vehicle को आप पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक इंजन दोनो से ही ऑपरेट कर सकते है।
इन गाड़ी में इलेक्ट्रिक इंजन के साथ इलेक्ट्रिक बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे बैटरी की रेंज भी काफी हद तक बढ़ जाती है। इन plug in Hybrid Electric Vehicle को आप एक्सटर्नल सोर्स के साथ साथ इंटरनल ब्रेकिंग सिस्टम के द्वारा भी चार्ज कर सकते है।
Hybrid Electric Vehicle के फायदे क्या है? – Hybrid Electric Vehicle Advantages
इन Hybrid Electric Vehicle के कई फायदे है, जिसमे से कुछ नीचे लिखे हुए है,
- यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल आपके नेचर के लिए काफी अनुकूल होते है। यह आपके नेचर के लिए काफ़ी लाभकारी साबित होते है।
- इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल बिजली और इंजन दोनो से ही चलाया जाता है।
- जब आप इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल को इलेक्ट्रिक इंजन में चलाते है तो आप मुफ्त में इलेक्ट्रिक व्हीकल चला सकते है। आपको गाड़ी चलाने के लिए किसी भी तरह का कोई खर्च करने की जरूरत नही है।
- यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल कम साउंड पॉल्यूशन करता है। यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी कम साउंड में गाड़ी को चलाता है।
Hybrid Electric Vehicle के नुकसान क्या है?
- यह Hybrid Electric Vehicle केवल फ्यूल वाले इंजन के गाड़ी से काफी महंगे होते है।
- यह Hybrid Electric Vehicle आपके एनवायरनमेंट के लिए पूरी तरह से फ्रेंडली नही होते है।
- इन Electric Vehicle के मेंटेनेंस के लिए आपको काफी खर्च करना होता है।
- Hybrid Electric Vehicle में भी Full और Mild Hybrid Electric Vehicle को आप एक्सटर्नल सोर्स से चार्ज नहीं कर सकते है। आप केवल Plug-in Hybrid Electric Vehicle को ही एक्सटर्नल सोर्स के साथ चार्ज कर सकते है।
hybrid electric vehicle in india
- Toyota Urban Cruiser Hyryder
यह Toyota Urban Cruiser Hyryder एक कॉम्पैक्ट SUV का ही प्रकार है। यह व्हीकल दो हाइब्रिड मॉडल में मौजूद है एक माइल्ड हाइब्रिड और एक होता है स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड। इस कार की कीमत की बात करे तो यह 10 लाख से शुरू होकर 19 लाख रुपए तक जाती है। इस कार की seating capacity की बात करे तो यह 4+1 है। अगर आप एक अच्छा और छोटा Hybrid Electric Vehicle लेना चाहते है तो यह आपकी पहली पसंद बन सकती है।
यह Toyota Urban Cruiser Hyryder 4 वेरिएंट में प्राप्त होता है जैसे ई, एस, जी और वी है। यह Toyota Urban Cruiser Hyryder सात मोनोटोन और चार ड्यूल-टोन कलर ऑप्शंस में भी अपने नजदीकी Toyota showroom में मौजूद है।
- Volvo XC90 Hybrid
यह Volvo XC90 Hybrid एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का उदहारण है। इस व्हीकल की बात करे तो यह गैस-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम पर चलता है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में भी दो भाग होते है एक होता है इंटर्नल कंबस्टिन इंजन और दूसरा होता है इलेक्ट्रिक मोटर।
इस Volvo XC90 Hybrid के मोड़ की बात करे तो यह तीन तरह के मोड में उपलब्ध है जैसे हाइब्रिड, प्यूर इलेक्ट्रिक और इंजन मोड। इस तरह से आप इस Volvo XC90 Hybrid को इलैक्ट्रिक व्हीकल के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप चाहे तो आप इसे इंजन मोड में भी ले सकते है।
- Toyota Vellfire
Toyota की एक मॉडल Toyota Vellfire premium Hybrid Electric Vehicle का एग्जांपल माना जाता है। इस कार की कीमत की बात करे तो यह 95 लाख रुपए तय की गई है। यह गाड़ी आपको 16.3 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है। इस गाड़ी की बात करे तो यह 3 रंग में मौजूद है, जैसे बर्निंग ब्लैक, ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर।
यह Toyota Vellfire एक 6+1 सीटर व्हीकल है। यह एक बड़ी व्हीकल होने के बावजूद एक प्रीमियम लग्जरी प्रदान करता है। यह Toyota Vellfire आपको कंफर्ट और अच्छी कंफर्टेबिलिटी प्रदान करता है।
- Toyota Camry
अगर आप एक अच्छे और सस्ते विकल्प को Hybrid Electric Vehicle के लिए ढूंढ रहे है तो आपके लिए Toyota Camry सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यह Toyota Camry 2.5 लीटर के पेट्रोल कैपेसिटी के साथ आता है। इस गाड़ी के इंजन को 245 वोल्ट के निकेल मेटल हाइड्राइड बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है।
यह Toyota Camry भारतीय बाजार में काफी लंबे समय से एक अच्छे हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल का उदहारण बनी हुई है। इस Toyota Camry के कीमत की बात करे तो आपको यह गाड़ी 46 लाख रुपए की कीमत पर आसानी से प्राप्त हो सकता है। बात रही माइलेज की तो यह आपको 9.58 किलोमीटर की रेंज देती है।
Read Also: New Electric Car खरीदने का है प्लान ? इन 4 तरीकों से चुनें अपना बेस्ट ऑप्शन-
- Honda City e:HEV
भारत के बाजार में Honda City के लवर आज भी मौजूद है। आज भी भारत में Honda City लवर मौजूद है। इसी चीज को देखते हुए Honda City ने अपना Electric Hybrid Vehicle को लॉन्च किया है। भारत में इस Honda City e:HEV की कीमत 20.39 रुपए तय की गई है। यह Honda City का इलेक्ट्रिक वर्जन साइकिल पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है।
यह Honda City सीवीटी गियरबॉक्स के साथ 124 bhp की पॉवर जेनरेट करता है वही 253 Nm का टॉर्क भी जेनरेट करता है। यह Honda City 172.8 वोल्ट के लिथियम आयन बैटरी के साथ पैक होता है। यह Honda City e:HEV बिना कोई मैनुअल सिस्टम के Hybrid वर्जन में बदल जाती है। इस Honda City e:HEV के रेंज की बात करे तो यह करीब 27 km है।
निस्कर्ष
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपकोHybrid Electric Vehicle क्या होते हैं? हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रकार, उनका मोड और भारत में मौजूद Top 5 Hybrid Electric Cars के बारे में बताने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपके मन मे इस विषय से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है। वही अगर आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो, सहपाठी या परिवार में किसी के साथ शेयर करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है।
Read Also:
ये हैं भारत के टॉप-5 Luxury Electric Cars, सिंगल चार्ज में मिलती है जबर्दस्त रेंज-
Simple One Electric Scooter: प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड,फीचर्स, बैटरी पावर, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन