Top 10 Electric Scooter in India 2023 in hindi: दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि पेट्रोल औऱ डीजल की बढ़ती हुई कीमतें आम लोगों की कमर तोड़ कर रख दिया है और यही कारण है कि बीते कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहन के प्रति लोगों का डिमांड तेजी से बढ़ा है खासकर इलेक्ट्रिक स्कुटी की तरफ।बीते वर्ष 2022 में ही ईवी गाड़ियों की बिक्री रिकॉर्ड स्तर पर हुए है, ऐसे में अगर आप भी अपने लिये कम खर्च में लंबी रेंज वाली बैटरी स्कूटर्स Best 10 electric scooters को ढूंढ रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है-
Image credit & Design by- Canva |
आज हम आपको इस लेख में भारत में मौजूद Latest electric scooters In India 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी है,यहां आप स्कूटर की प्राइस के साथ रेंज ,स्पीड औऱ स्पेसिफिकेशन के बार में जान पाएंगे।
List of Top 10 Electric Scooter in India 2023
Ather Energy 450x Gen 3
Hero Electric Optima CX (Dual-battery)
Bajaj Chetak
Ola Electric S1 Pro
Hero Vida V1
TVS iQube ST
Bounce Infinity E1
Okinawa Okhi 90
Ampere Magnus EX
Kinetic Green Zing HSS
1. Ather Energy 450x Gen 3electricscooter
Top 10 Electric Scooter: एथर इलेक्ट्रिक स्कुटर का एक्सशोरूम कीमत1,37,612 रुपए हैं जो आपको देश के अलग-अलग राज्यों में प्राइस थोड़ा बहुत महंगा पड़ सकता है. एथर एनर्जी के थर्ड जनरेशन इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Energy 450x Gen 3 electrics cooter हैं, इसमें आपको 8.7 बीएचपी के बराबर ही विधुत और ARAI-प्रमाणित राइडिंग रेंज देती है। इस स्कुटी को एकबार फूल चार्ज करने पर 146 किमी. तक रेंज ऑफर करता है.
आपको न्यू इलेक्ट्रिक स्कुटर में ऑल-एल्युमिनियम का फ्रेम मिलता है और वहीं टायरों के लिए एक इसमें ट्रेडस प्रोफाइल औऱ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम एक्सेसरी भी शामिल है, इसके आलवा इसमें आपको एकडिजिटल डैशबोर्ड को अत्यधिक रैम के साथ अपग्रेड किया गया है यह एक भारतीय बाजारों में पर उपलब्ध सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है।
- अन्य भी पढ़ें:-Electric Vehicle loans कैसे ले 2023 में
- Offers: सिर्फ ₹3,008 के EMI पर घर लाएं, 170km रेंज वाला ये Odysse Hawk Electric Scooter!
2. Hero Electric Optima CX (dual-battery)
हीरो इलेक्ट्रिक भारत के उन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्हिकल कंपनियों में से एक है जिसकी बिक्री वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा हुई हैं यह एक लोकप्रिय वँ विश्वसनीय ब्रांड हैं जो जिसकी सबसे पॉपुलर बैटरी वाली स्कूटी में से एक हीरो Hero Electric Optima CX है, इस स्कुटी की सबसे बड़ी बात यह है कि यह दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है,यह सिंगल चार्ज में 140 किमी तक रेंज देती है। इसके अलावा यह स्कूटर आपको 45 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देती है।
फीचर्स के तौर पर आपको इस ईस्कूटर में फोन डिवाइस को चार्ज करने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर वँ एक यूएसबी पोर्ट शामिल किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम प्राइस 77,490 रुपये है।
3. Baja Chetak Electric Scooter
Bajaj Chetak देश में मौजूद उन पॉपुलर स्कूटर्स में से एक है जो कीमत पर ज्यादा रन औऱ स्पीड देती हैं, रेट्रो लुक वँ नए फीचर्स के साथ लांच हुई यह इलेक्ट्रिक स्कुटी सिंगल चार्ज करने पर 90 किमी. की रेंज देता है। वहीं, इसमें आपको क्विक चार्जिंग सिस्टम है, जिससे एक घंटे में ही आप ई स्कूटर को 25 फीसदी तक चार्ज कर सकते है हालांकि सिंपल चारजरिंग से चार्ज करने पर यह कुल 5 घंटे का समय लगता है।
IP67 से मान्यता प्राप्त यानी कि water and dust- resistant वाली इस बैटरी ई-स्कूटर की कीमत दिल्ली एक्सशोरूम 1,41,400 रुपए है।
4. Ola S1 और S1 Pro
Long Range Top 10 Electric Scooter: कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने वाली वँ बिक्री वाला ओला कंपनी ने Ola Electric Scooter के दो अलग अलग वेरियंट ओला एस1 और ओला एस1 प्रो मार्केट में उपलब्ध हैं जो काफी किफायती है। Ola S1 Scooter एआरएआई-सर्टिफाइड द्वारा इसकीरेंज 121 किमी. है.वही Ola S1 Pro सिंगल चार्ज पर 181किमी की रेंज देती है। हालांकि, आप इसे जब चलाएंगे तो रेंज इसकी कम मिलने की संभावना होती है।
वहीं, दूसरी तरफ Ola S1 Pro की टॉप स्पीड कुल115 किमी प्रति घंटा है,जो कि 0 से 40 किलोमीटर की रफ्तार केवल 3 सेकंड में ही पकड़ लेती है, जबकि Ola S1 90 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती हैं यह आपको 0 से 40 किमी तक की रफ्तार केवल 3.6 सेकंड में पकड़ने में सक्षम हैं. वही ओला ने इन दोनों मॉडल कई आकर्षक फीचर्स को शामिल किया हैं। वही अगर बात करें कीमत की तो Ola S1 की एक्सशोरूम कीमत 99,999 रुपए है और S1 Pro की एक्सशोरूम कीमत Rs 1,29,999 है।
5. Hero Vida V1
Here Motocorp’s कंपनी ने सब-ब्रांड Hero Vida V1 नाम से अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को दिसम्बर 2022 में लांच करने हैं, कंपनी ने Vida V1 स्कुटी के दो अलग अलग वेरिएंट Vida V1 Plus वँ Vida V1 Pro को बाजार में पेश किया है.कंपनी के अनुसार इन दोनों वेरिएंट की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घन्टा हैं वहीं आपको V1 Pro केवल 3.2 सेकेंड में ही 0 से 40 किमी प्रति घँटा की रफ्तार पकड़ लेता है। जबकि, V1 Plus को 3.4 सेकेंड का समय लग जाता है।
वहीं रेंज की अगर बात करें तो Vida V1 Pro में 163 किमी और V1 Plus में 143 किमी की रेंज देती सकती हैं इसके अलावा ये दोनों electric scooters पोर्टेबल बैटरी पैक के साथ आती हैं.जिसे 65 मिनट में 0 से 80 फिसड्डी तक चार्ज किया जा सकता है। कीमत की अगर बात करें तो Vida V1 Plus ex-showroom कीमत 1,28,000 रुपये हैं और V1 Pro की ex-showroom कीमत 1,39,000 रुपए है.
- इन्हें भी पढ़ें:-Delhi Electric Vehicle Policy 2023: ऑनलाइन आवेदन, सब्सिडी,डीलर लिस्ट,चार्जिंग के बारे में जानें
6. TVS iQube ST electric scooter
TVS iQube ST देश में मौजूद एक ऐसी ई-स्कूटर्स हैं। जो सबसे ज्यादा बूट स्पेस प्रदान देता है, जिसमें आपको बड़े साइज के दौ helmets आसानी से समा सकते हैं। TVS iQube ST सिंगल चार्ज पर 145 km की रेंज दे सकती हैं वहीं इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 82 kmph, है यह एक बेस्ट-पर्फोमेंस वाला electric scooters है। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें 7-inch का एक touchscreen देता है,जिसमें कि आपको Amazon Alexa voice assistant integration शामिल दिया है। TVS iQube ST की एक्सशोरूम कीमत 1,09,256 रुपये हैं।
7. Bounce Infinity E1
Top 10 Electric Scooter: Bounce Infinity E1 भारत में मौजूद एक ऐसी स्कुटर हैं जिसको आप बिना बैटरी के ही आप खरीद सकते हैं. Bounce Infinity E1 एक किफायती स्कुटी हैं जिसकी भारत में बैटरी के साथ एक्सशोरूम कीमत- 68,999 हैं और बगैर बैटरी के इसकी एक्सशोरूम कीमत- 36,099 रुपए हैं. वही इस स्कुटर की फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्कूटर को एकबार फूल चार्ज में 85 किमी की रेंज देने में सक्षम हैं।
Bounce Infinity E1 स्कुटी की टॉप स्पीड 65 किमी. प्रति घंटा है. इसके अलावा आपको इसमें तीन मोड दिये गए हैं पहला ड्रैग,दूसरा इको वँ तीसरा पावर के रूप में मिलते हैं. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2kWhr 48 V की बैटरी पैक को भी दिया है जो IP 67 रेटेड है इस सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 12 इंच की ट्यूबलेस टायर भी मिलेंगे।
8. Okinawa Okhi 90
latest electric scooter in India 2023: Okinawa’s कंपनी के Okinawa Okhi 90 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्कुटी है जिसको आप महज एक घंटे के अंदर में ही 80 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं. वहीं,अगर हम रेंज की बात करें तो यह एकबार फूल चार्ज करने पर 90 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से यह 140 किमी तक की लम्बी राइडिंग रेंज देती है।Okhi 90 स्कूटर में 16-इंच के टायर के साथ इसमें 40-लीटर की एक बूट स्पेस भी है Okhinawa Okhi 90 की एक्सशोरूम कीमत भारत में 1,21,866 रुपए है।
9. Ampere Magnus EX
एम्पीयर देश में उपलब्ध एक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ब्रांड है जिसका मुखतयः स्वामित्व वँ- प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग फर्म, ग्रीव्स कॉटन के ही पास है. Ampere Magnus EX महज 10 सेकंड के अंदर ही 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है इसके इसमें 121 किमी की ARAI-रेटेड राइडिंग रेंज भी मिलती है।
10. Kinetic Green Zing HSS
काइनेटिक ब्रांड भारत समेत पूरी दुनिया में थ्री-व्हीलर स्पेस व्हिलक्स में एक जाना-पहचाना नाम है हालांकि अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी बना रही है। अगर Kinetic Green Zing HSS स्कूटरर की बात करें तो यह सिंगल चार्ज करने पर 120 किमी तक की रेंज देती है,इस ई-स्कुटर की सबसे अच्छी बात यह है कि ये भारत में मौजूद सबसे फस्ट्स चार्ज होने वाले स्कूटरों में से एक है।
Kinetic Green Zing HSS स्कूटी की बैटरी को तीन घंटे के भीतर ही चार्ज किया जा सकता है, औऱ यहाँ सब कारण है कि यह एक शहर से दूसरे शहर में आने-जाने के लिए एक बेहतरीन स्कूटर है। Kinetic Green Zing SS का एक्सशोरूम प्राइस ; -76,277 रुपए है।
Conclusion:-
आज आपको हमने अपने Ai Fasts ब्लॉग के माध्यम से देश में मौजूद टॉप 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी आपसे साझा किया है, Top 10 Electric Scooter in India, New Best electric scooters in India के बारे में यह जानकारी कैसा है। आपको हमारी यह आर्टिकल कैसा लगा, आप अपने विचार रखे, औऱ अपने मित्रों से शेयर करें।
और भी पढ़ें:-
- इलेक्ट्रिक कार कंपनी की डीलरशिप कैसे ले 2023 में? | Electric Car Dealership Business Plan in Hindi
- Electric Cycle:इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है,इसके फायदे और नुकसान | कैसे काम करती हैं | जाने मोटर, फिर्चस,गियर्स और प्रकार –
- Simple One Electric Scooter: प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड,फीचर्स, बैटरी पावर, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन
- इस्कॉन मंदिर वृंदावन उत्तरप्रदेश की जानकारी: