New Electric Scooter 2023: आज के युग मे एक बाइक अथवा स्कूटर का होना किसी स्टेटस नहीं बल्की जरूरत की बात है.हमें किसी भी काम को जल्द खत्म करने के हमारे पास एक बाइक अथवा स्कूटर का होना अनिवार्य है. ऐसे में यदि आप कम कीमत में अच्छी रेंज वाली एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने चाहते हैं तो यह स्कूटर आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन सकते है।
आज हम इस लेख में आपको Thunderbolt Electra Electric Scooter के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो परफॉर्मेंस के मामले में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से अधिक वँ अच्छी तथा किफायती कीमत वाली स्कुटी है इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर के सामने आपको Ola, TVS, Bajaj तथा Ather की ईवी स्कुटर भी कमजोर साबित हो रहा है. ऐसे में यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी ईवी कंपनी के होश उड़ाने वाले है.फिलहाल आप इसे महज ₹17000 में ही खरीद सकते हैं।
Thunderbolt Electra के स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत है इसकी रेंज। यह स्कुटी सिंगल चार्ज Thunderbolt Electra Electric Scooty Range ही 120 किमी. का रेंज देती है. वहीँ इसे फुल चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है.जो एक डिसेंट टाइम है. इस ई-स्कूटी के फ्रंट साइड और रियर साइड दोनों में व्हील में डिस्क ब्रेक को दिया हैं जिसके साथ मिलने वाले चार्जर प्लग आउटपुट 60 वोल्ट का है इस ई- स्कूटर का वजन 150 किग्रा. है.वहीँ Thunderbolt Electra Electric Scooty Speed स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे है। कंपनी ने इस स्कूटी में 2.4 KV का बैटरी पैक दिया है।
- इन्हें भी पढ़ें;-Offers: सिर्फ ₹3,008 के EMI पर घर लाएं, 170km रेंज वाला ये Odysse Hawk Electric Scooter!
Thunderbolt Electra की कीमत और फाइनेंस प्लान- Thunderbolt Electra Electric Scooty Finance & Loan
Thunderbolt Electra Electric Scooter Price की कीमत की अगर बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत ₹80000 ही मात्र है, जो कि ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत ₹ 83763 रुपए तक हो जाती है. इस स्कुटर पर आपको ₹3764 का इंश्योरेंस वँ रोड टैक्स दोनो शामिल है. अगर आप किसी कारण से इस कीमत पर इस स्कूटर को नहीं खरीदना चाहते है, तो आपके लिए फाइनेंस बैंक का भी ऑप्शन दिया गया है।
यदि आप बैंक द्वारा दिए गए ईवी लोन पर स्कूटर खरीदते चाहते हैं तो आपको केवल ₹17,019 रुपए डाउन पेमेंट Thunderbolt Electra Electric Scooter Loan पर ही यह मिल जाएगा. जिसके बाद आप हर 3 साल तक प्रत्येक महीने ₹2305 का ईएमआई EMI भर कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद भी सकते हैं. यह आपको हम बता दें कि दिए गए इस स्कुटर लोन पर बैंक के द्वारा 10% का Intrest Rate भी लिया जाएगा। वही तब यह स्कूटर आपको ₹99,963 में मिलेगी।
और भी पढ़ें:-