Tata Tiago EV Review: देश की सबसे दिग्गज ईवी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती औऱ किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा टियागो ईवी की डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी इसके पहले बैच में इस एसयूवी की करीब 2,000 यूनिट्स की डिलीवरी करेगी। आपको बता दें कि पिछले ही वर्ष कंपनी ने इस कार को भारतीय मार्केट में पेश किया था. जिसके बाद लोगों ने इस इलेक्ट्रिक कार को काफी पसंद किया था औऱ करीब 20,000 से भी ज्यादा यूनिट्स की इस गाड़ी का बुकिंग हो चुकी है।
Image Create & Design by- Canva |
Cheapest Electric Car 2023:- देश में उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी टाटा फिलहाल 133 शहरों में डिलीवरी शुरू कर दी है. टाटा का कहना है कि उनके पास इस गाड़ी का 20,000 बुकिंग है। यह वही टिएगो ईवी (Tiago EV) हैं जिसकी एक दिन में ही कुल 10,000 बुकिंग हुई थीं।
कैसा है टाटा टियागो EV का डिजाइन?
टाटा टियागो EV की अगर हम लुक की बात करें तो टाटा कंपनी ने इसमें एक न्यू डिजाइन को दिया है, जो काफी टाटा टिगोर तथा अल्ट्रोज कार की जैसा ही कुछ दिखता है.फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED डे-टाइम, बंपर तक इंटीग्रेटेड, रनिंग लाइट्स (DRL वँ ग्रिल तथा बूट लिड पर EV बैज को भी शामिल किया है वहीं इसके फ्रंट ग्रिल में ट्राई-ऐरो पैटर्न भी है, जो कि किनारों पर चमकीली काले कलर्स में समाप्त हो जाती हैं हालांकि,इस ई-कार के सिल्हूट को अन्य मॉडल के जैसा ही रखा है।
Tata Tiago EV Range & Speed – दो बैटरी पैक के विकल्प में आती है कार
टाटा टियागो ईवी इलेक्ट्रिक कार को कंपनी दो बैटरी पैक के साथ उतारा है जिसमें पहला 19.2kWH और दूसरी 24kWH का है इन बैटरी की मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऐड किया गया है. जो कि 73.75hp की पावर एवं 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है,कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया है. जिससे इस कार को केवल एक घंटे में ही 80 फिसड्डी तक चार्ज किया जा सकता है वहीं यह एक बार फुल चार्ज हो जाने पर यह कार 315 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है।
इन फीचर्स से लैस है टाटा टियागो EV
Tata Tiago EV Electric Car Features के तौर पर कंपनी ने इसमें हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस रिमोट एंट्री वँ माउंटेड कंट्रोल के साथ इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील औऱ 5-सीटों वाला केबिन को दिया गया है. इसके अलावा इसमें ऐपल कार-प्ले वँ एंड्रॉयड ऑटो जैसी कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस आदि को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को दिया है. हालांकि, इस ई-कार की डैशबोर्ड के डिजाइन को ICE मॉडल के तौर पर ही रखा गया है वहीं इसके सीटों पर नीले कलर्स के एक्सेंट को दिए हैं।
वहीं इस ईकार में एडवांस फीचर्स के तौर पर कंपनी एक
मल्टी-ड्राइव मोड्स, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 45 ZConect स्मार्ट वॉच कम्पैटिबिलिटी, चार स्पीकर, चार ट्वीटर्स वँ लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री तथा री-जेन मोड्स- 0, 1, 2, 3) TPMS एवं ऑटो हेडलैंप भी मिलतें है. इनसभी के साथ इसमें पार्किंग सेंसर, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, एक रियर व्यू कैमरा, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रिक ऑटो फोल्ड ORVMs, पावर्ड बूट ओपनिंग और डुअल फ्रंट एयरबैग हैं.
Tata Tiago EV Price in India in hindi- क्या है इस गाड़ी की कीमत?
Tata Tiago On Road Price in India: इंडियन मार्केट में Tata Tiago EV के कुल सात वेरिएंट को उतारा गया है.जिसके बेस XE- वेरिएंट का कीमत ₹ 8.49 लाख रुपये, XT -वेरिएंट का कीमत ₹ 9.09 लाख रुपये वँ टॉप XZ -प्लस टेक वेरिएंट का कीमत ₹ 11.79 लाख रुपये (जो कि एक्स-शोरूम कीमत हैं) में ही लॉन्च किया गया है।
Tata Tiago EV Price List in India
Tata Tiago Battry Price गाड़ी के बेस पर आधारित हैं निचे:-
City On-Road Prices
Mumbai ₹ 8.97 Lakh
Bangalore ₹ 8.98 Lakh
Delhi ₹ 9.05 Lakh
Pune ₹ 8.97 Lakh
Hyderabad ₹ 9.31 Lakh
Ahmedabad ₹ 8.97 Lakh
Chennai ₹ 8.98 Lakh
Kolkata ₹ 8.98 lakh
Patna। ₹ 8.98 lakh
Chandigarh. ₹ 8.96 lakh
क्यों खास है टाटा टियागो EV?
टाटा टियागो ईवी ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,इसमें ड्यूल एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल डिसेंट कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल , कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोलर तथा रियर पार्किंग सेंसर जैसी कई सेफ्टी फीचर्स को दिया है. चूंकि यह एक बेहद ही किफायती इलेक्ट्रिक कार है. तथा यही कारण है कि यह आमलोगों के बजट में भी फिट बैठती है औऱ खास बात यह है कि इस कीमत पर भारतीय मार्केट में वर्तमान समय में ऐसी मॉडल का कोई प्रतिद्वंदी मौजूद नहीं है।
Tata Tiago EV specifications
●टाटा टियागो ईवी ज़िपट्रॉन तकनीक से लैस है।
●यह दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आता हैं। छोटा बैटरी 19.4kWh का है जबकि बड़ी बैटरी 24kWh का है।
●19.4kWh बैटरी पैक के टाटा टियागो ईवी 250km की रेंज देती है।जबकि, बड़ी बैटरी से 315km की रेंज देती हैं.
● Tiago EV की पॉवरट्रेन (बैटरी और मोटर) IP67 से सर्टिफाइड है।
● टाटा मोटर्स के मुताबिक यह महज 5.7 सेकंड में ही 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।
● Tiago EV में कंपनी ने चार चार्जिंग ऑप्शन को दिया हैं.
15A घरेलू सॉकेट
3.3kW AC होम चार्जर
7.2kWh एसी होम चार्जर
DC फास्ट चार्जर
● 7.2kW का फास्ट चार्जर से Tiago EV को महज 3 घंटे 36 मिनट में ही फूल चार्ज किया जा सकता है।
● वहीं DC चार्जर से इसे महज 57 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Conclusion:-
आज हमने देश का सस्ती इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी के बारे में जानकारी प्राप्त किया है कंपनी ने Tata Tiago EV को पिछले ही साल लांच किया था जिसका डिलवरी अब चालू कर दिया है, अगर भी आपको टाटा टियागो ईवी कार खरीदने हैं तो कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
Tata Tiago EV Online Booking Website-
https://tiagoev.tatamotors.com/
आज हम इस आर्टिक्ल के जरिये से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी हुई जानकारियां साझा करते हैं। अगर आपको इस Ai Fasts वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमें google news पर सब्सक्राइब करें और इस लेख को लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में सभी लोगों की जागरूकता बढ़े।
अगर आप को इस वेबसाइट के बारे में आप कोई अन्य विचार या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके आवश्य बताएं तथा अगला आर्टिकल आप किस विषय के बारे में चाहते हैं यह भी आवश्य ही बताएं।
और भी पढ़ें:-