Tata Nexon EV Max: यह इलेक्ट्रिक कार ने बनाया रिकॉर्ड, दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड पर पहुंची-

Car News Desk ; टाटा मोटर्स की Tata Nexon EV Max ने अपने नाम बहुत बड़ी रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल टाटा नेक्सन ईवी मैक्स उमलिंग ला जो दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड तक पहुचने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बन गई हैं . जिस कारण Tata Nexon EV Max को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज किया है. Umling La  लद्दाख में समुद्र तल से करीब 19,024 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। 

Tata Nexon EV Max

 

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स ने यह काम अपने कुछ एक्सपर्ट ड्राइवरों की एक टीम ने लेह से शुरू किया, जिससे 18 सितंबर, 2022 को पूरा किया गया। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स का बाजार में कीमत 18.34 लाख रुपये से लेकर 20.04 लाख रुपये तक के बीच में है.जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था. EV Max का यह कार सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV Nexon EV में से एक हैं. जो लंबी दूरी के रेंज वाला गाड़ी है.

टाटा नेक्सन इवी मैक्स का फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-  Features and Specifications of Tata Nexon EV Max In Hindi

Nexon EV Max के दो वेरिएंट पहले से ही हैं जिसमें XZ+ और XZ+ Lux तथा हाल ही में इस कंपनी ने जेट एडिशन भी लॉन्च किया गया है. इनमें तीन ड्राइव मोड्स  City ,Sport औऱ ECO  के साथ आती है.इस मॉडल के नए गाड़ी में चयन योग्य रीजेनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है. जो कि टाटा मोटर्स की गाड़ी में एफिशिएंसी को बढ़ाता हैं. टाटा नेक्सन ईवी मैक्स में एक एक्टिव मोड डिस्प्ले के साथ -साथ एक नया ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है. 

तथा इसमें एडवांस्ड ZConnect 2.0 Conected Car Technology System भी मिलती है जो 48 Conected Car फीचर्स के साथ आती है. इन सब के अलावा टाटा मोटर्स के इस मॉडल में सेफ्टी फीचर्स- ऑटो व्हीकल होल्ड,ऑल न्यू मकराना बेज इंटीरियर, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लिटी कंट्रोल सिस्टम, स्मार्टफोन चार्जिंग,वेंटिलेटेड सीट क्रूज कंट्रोल, सामने वाले यात्रियों के लिए वेंटिलेशन के साथ लेदर सीट्स, एयर प्यूरिफायर, एक पार्क मोड, हाइड्रोलिक ब्रेक फेडिंग और ऑटो डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। 

मोटर और स्पीड- motor and speed

टाटा नेक्सन ईवी मैक्स जीरो से 100किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में केवल 9 सेकंड का ही समय लेता है. इस गाड़ी में लिथियम आयन से बनी बैटरी फ्रंट एक्सल पर लगे इलेक्ट्रिक मोटर को पावर सप्लाई करती हैं. जो गाड़ी के फ्लोरपैन के नीचे 40.5kWh का बैटरी पैक है यह इस समय के लेटेस्ट स्टैंडर्ड मॉडल से भी 33 फीसदी ज्यादा ऊंचा है. 

टाटा मोटर्स द्वारा इस गाड़ी में लगायी गई बैटरी और मोटर सिस्टम 143bhp और 250Nm के आउटपुट होने का दावा करता है. इस तरह से Nexon EV 5Nm अधिक टॉर्क पैदा करता है और साथ ही में यह स्टैंडर्ड रेंज मॉडल की गाड़ी की तुलना में 14bhp ज्यादा शक्तिशाली होती है ।

कितनी है ड्राइविंग रेंज- what is the driving range

आपको बता दें कि Tata Nexon EV Max को बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने यह दावा किया हैं कि EV एक बार सिंगल चार्ज कर देने के बाद यह 437 किमी की लंबी रेंज देती हैं. कंपनी ने यह भी बताया है कि यह EV मुंबई से पुणे, रांची से धनबाद, बेंगलुरु से मैसूर, गांधी नगर से वडोदरा, चेन्नई से पोंडिचेरी और दिल्ली से कुरुक्षेत्र की दूरी तय किया हैं.लेकिन वास्तविक रूप से देखा जाए तो यह कार 300 किमी/घण्टे की ड्राइविंग रेंज देगी। 

बैटरी चार्जिंग- battery charging

Tata Electric SUV के साथ साथ इसमें चार्जिंग के दो विकल्प दिए गए हैं पहला Standar 3.3kWh चार्जर  और दूसरा 7.2kWh AC जो फास्ट चार्जर देती हैं.7.2 kWh AC फास्ट चार्जर द्वारा आप Nexon EV Max को 5 से 6 घण्टे में फूल चार्ज कर सकते है औऱ वह भी अपने घर या दफ्तर में भी।तो वहीं Standar 3.3kWh चार्जर द्वारा इसे 15-16 घंटे लग सकते है फूल चार्ज करने में। साथ में कंपनी यह भी दावा करती हैं कि  50 kW DC फास्ट चार्जर से आप इसे सिर्फ 56 मिनट में ही Zero से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। 

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुई दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड पर पहुंचने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार-

Conclusion:- आज का हमने इस लेख में भारत के बेस्ट इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV Max के बारे में बताया है जिसे आप आंख बंद करके कोई खरीद सकते हैं, Tata के इस ईवी ने 19024 फीट ऊंचाई पर जाकर बनाया एक रिकॉर्ड बनाया है जिसका कीमत भी बहुत कम हैं, आप इस लेख में टाटा नेक्सन इवी मैक्स  फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस और बैटरी समेत सारी डिटेल्स को बताया है, अगर आपको किसी भी प्रकार के Two Wheelar Vehicle की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।

और भी पढ़ें-

Hero Splendor Electric Kit की मची है धूम जाने

एक लाख रुपये तक टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर,जाने रेंज और कीमत-

इलेक्ट्रिक वाहन के फायदे और नुकसान-

Leave a Comment