Tata Nano बनी Solar Car, इतने सस्ते में चलती है 100 Km, जानें पूरी डिटेल्स

Tata Nano upadate: हमारे देश में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड युवा देखने को मिलते हैं.आजकल हम जब भी सोशल मीडिया पलटफॉर्म पर जाते हैं तो हमे ऐसे ऐसे इंवेंशंस देखने को मिल जाते हैं जो चकित कर देते हैं. आज एक ऐसा इन्वेंशन पश्चिम बंगाल की सड़कों पर नजर आया है. बंगाल का ही रहने वाला एक युवा जिसके पास पहले से टाटा नैनो कार है,

Tata Nano बनी Solar Car, इतने सस्ते में चलती है 100 Km, जानें पूरी डिटेल्स
Image Created by:-Canva


उसने अपने टाटा नैनो को Tata Nano solar car में ही बदल दिया है. आज उसका यह टैलेंट देश भर के सोशल मीडिया पर वायरल है. आज हम यही बताएंगे कि आखिर उस व्यक्ति ने कैसे अपने पेट्रोल से चलने वाली टाटा नैनो कार को सोलर लाइट पर चलने वाली एक टाटा नैनो कार बना दिया है ।

पश्चिम बंगाल राज्य के बांकुड़ा गांव का एक व्यापारी है, जिसका नाम मनोज जीत मंडल है उसने बढ़ती पेट्रोल कीमतों से तंग होकर अपनी नैनो कार को मॉडिफाई कर सोलर कार में बदल दिया है.उसने यह मॉडिफिकेशन में छत को हटाकर वहां पर सोलर पैनल को लगा दिया है। अब यह सोलर पैनल से चार्ज हो जाने के बाद यह सोलर कार मात्र ₹30 में ही 100 किमी. का रेंज देती है।

वर्तमान समय में जब कई वाहन बनाने वाली कंपनियां सोलर कार को लांच करने की बात ही कह रही हैं तो वहां टाटा नैनो कार को सोलर कार में बदलना बडे बडे लोगों को हैरान कर रहा है.यहां बता दें कि वर्तमान में यूके एवं यूएस मार्केट में सोलर कारें लॉन्च हो चुकी हैं.वहीं भारत में भी सोलर कार लाने पर विचार कर रहा है. इससे पहले  भी कई कंपनियां भारत में सोलर कार को लांच कर दी है मनोज ने अपनी बुद्धि से टाटा नैनो को सॉलिड कार बना दिया है।

मनोज जीत मंडल से मीडिया ने जब इस सोलर कार के परफॉर्मेंस के बारे में पूछा, तो उन्होंने यह बताया कि इस सोलर कार की टॉप स्पीड में कोई कमी नहीं आई है.वहीं अब इसे टेस्ट भी किया जा रहा है तथा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यह पता लगा रहे हैं कि इस कार को फूल चार्ज करने में कितना समय लगता है.

इन सभी के आलवा भी इस Tata Nano solar car में भविष्य में किस प्रकार की समस्या आ सकती हैं और क्या नहीं इन्हें ही अब टेस्ट किया जा रहा है.वर्तमान में इस तरह के इन्वेंशन को हर कोई तारीफ कर रहे है तथा भारत देश को मनोज जीत मंडल जैसे लोगों की ही जरूरत है।

औऱ भी पढ़ें:-

Leave a Comment