Storm R3 Electric Car: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग मात्र 10,000 में 200 किमी. की रेंज जानें प्राइस, फीचर

World Cheapest Electric Car in India: भारत के ऑटो मोबाइल मार्केट में मुंबई आधारित स्टार्ट-अप कंपनी Strom Motors ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Storm R3 Electric Car को लांच किया है.जिसे कंपनी ने बतौर कार एक्सपो 2023 में भी पेश किया था, जिसका अब प्री बुकिंग भी शुरू कर दिया है. स्ट्रोम आर 3 को आप 10,000 रुपये की टोकन राशि देकर प्री-बुक कर सकते हैं.

Storm R3 Electric Car: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग मात्र 10,000 में 200 किमी. की रेंज जानें प्राइस, फीचर

 

Strom Motors का यह Strom R3 ev car देश की सबसे सस्ती ईवी कार है. स्ट्रोम आर 3 तीन पहियों तथा दो ड्डर वाली एक इलेक्ट्रिक कार है. इस ईवी कार में आगे की ओर दो पहिए वँ पीछे की ओर एक पहिया है. इसमें आपको रिवर्स ट्राइक कॉन्फिगरेशन का यूज़ किया है इस कार की डिजाइन नुकीली है, जिसमें एलईडी लाइट्स वँ मस्कुलर फ्रंट बंपर, रियर स्पॉइलर, सनरूफ के साथ एक ड्यूल-टोन रंग भी मिलता है। 

Electric Car under 5 Lakh, Cheapest EV in India,Cheap and best electric car in India, Cheap and best ev cars in India, Storm r3 price, Storm r3 seat Capacity, Storm r3 mini ev, Storm r3 EV launch date,, Storm r3 Online booking

स्ट्रोम आर 3 ईवी कार बैटरी औऱ मोटर- Storm R3 Electric Car Battery & Motor

Storm R3 Electric car design:- Strom R3 इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने लिथियम आयन बैटरी औऱ मोटर को दिया है जो 20 bhp का पावर एवं 90Nm टार्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इस व्हीकल में रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम को भी दिया है वँ 3 ड्राइविंग मोडस – इको, नॉर्मल तथा स्पोर्ट्स मोड़ दिया है. इस ईवी का टॉप स्पीड 80 किमी. प्रति घंटा है.वही इस सस्ती ईवी कार की बैटरी को एकबार फुल चार्ज होने में करीब  3 घंटे का वक्त लगता है।

Storm R3 EV car Range & Speed

कंपनी के अनुसार यह का दावा है कि यह कार एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 200 किमी. तक रेंज देती है. वही दुनिया की इस सबसे सस्ती कार को एक किमी. चलाने में सिर्फ 40 पैसे ही खर्च होती हैं. जिसका कंपनी ने तीन वेरिएंट् को लांच किया है. वेरिएंट्स के आधार पर 120 किमी, 160 किमी तथा 200 किमी तक रेंज देती हैं. इस सस्ती ईवी को 4 कलर के साथ उतारा गया है जो  इलेक्ट्रिक ब्लू, रेड,नियॉन ब्लू तथा ब्लैक रंग शामिल हैं। 

Storm R3 Electric car features

इस न्यू मिनी कॉम्पैक्ट ईवी कार में 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट ,क्लाइमेट कंट्रोल ,4.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट कीलेस एंट्री जैसे कई फीचर्स शामिल है. इसके अलावा इसमें आपको IOT- इनेबल्ड कंटिन्यूअस मॉनिटरिंग सिस्टम, 5 जी कनेक्टिविटी, जेस्चर कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल, 20 जीबी ऑनबोर्ड म्यूजिक स्टोर,7 इंच की वर्टिकल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट औऱ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम को दिया है.

स्ट्रोम आर 3 इलेक्ट्रिक कार की साइज

Strom R3 इलेक्ट्रिक कार में दो लोग की बैठने के लिए सीट है. जिसे दो कैप्टन सीट्स या एक सिंगल बेंच सीट के साथ लांच किया गया. यह एक मिनी ईवी कार यानी कि, एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है जिसकी चौड़ाई 1,405 मिमी, लंबाई 2,907 मिमी तथा ऊंचाई 1,572 मिमी है. वही कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 185 मिमी का है इस मिनी इलेक्ट्रिक कार का कुल वजन 550 किग्रा. है जिसमें आपको 155/80 सेक्शन का टायर और उसके साथ में 13 इंच का स्टील व्हील्स हैं। 

स्ट्रोम आर 3 इलेक्ट्रिक कार वारंटी

स्ट्रोम मोटर्स ने इस मिनी इलेक्ट्रिक कार को 400-लीटर लगेज स्पेस दिया है,जिसमें रियर साइड में 300-लीटर तथा फ्रंट साइड में 100-लीटर वस्तुएं रखने की स्थान है.  इसके फ्रंट साइड में दो हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक एवं रियर साइड में ड्रम ब्रेक है. स्ट्रोम मोटर्स ने एंट्री-लेवल ईवी के साथ 3 साल यानी एक लाख किमी. की वारंटी दे रही है। 

स्ट्रोम आर 3 इलेक्ट्रिक कार बुकिंग-

स्ट्रोम आर 3 ईवी कार की बुकिंग करने के लिए आपको कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां पर आप सिर्फ 10,000 रूपये जमा कर Storm R3 Electric Car की बुकिंग आप –Storm r3 booking online भी कर सकते हैं ।

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की कीमत – Cheapest Electric Car in India Storm R3 Price In India

Storm R3 Electric Car Price का एक्सशोरूम कीमत सिर्फ 4.50 लाख रूपये ही है जिसमें आपको आरटीओ शुल्क औऱ इंश्योरेंस शुल्क भी शामिल है यहां हम बता दें कि ये कीमत देश के राज्य सरकार के नियमों के आधार पर कम या अधिक भी हो सकता है.इस कार की कंपनी  के अनुसार, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, गुरग्राम वँ नोएडा जैसे शहरों में ही की जा रही है

स्टोर्म आर 3 इलेक्ट्रिक कार स्पेशिफिकेशन- Storm R3 Electric Car Specifications

Price- 4.5 लाख रूपये (एक्स शोरूम)
motor- 13KW ,48 NM
Range- 200 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज
खर्चा- 40 पैसे प्रति किमी.
वजन- 550 किलोग्राम
पहिये- 3

दरवाजे- 2
सीटिंग कैपैसिटी- 2
टॉप स्पीड- 80 किलोमीटर प्रति घंटा
चार्जिंग टाइम- 3 घंटे
वारंटी- 3 साल (1लाख किलोमीटर)

देश की सबसे सस्ती ईवी कार डिलवीरी – Storm R3 Electric Car delivery Date

Storm R3 EV Car delivery इस साल के अंत तक होने की सम्भवना है. जिसका जानकारी आपको हमारे वेबसाइट पर मिलता रहेगा। India Cheapest Electric Car in World Storm r3 Ev  को बुक करने के लिये यहां पर विजिटकरें – Storm r3 booking onlinehttps://www.strommotors.com/

और भी पढ़ें:-

Leave a Comment