Small Business Idea: क्या आप भी बेरोजगार है, कम की तलाश में है और पैसे कमाने के लिये कुछ काम मिल नहीं रहा तों आज हम आपको ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने जा रहें है जिसे आप सिर्फ 700 रूपये से भी स्टार्ट कर सकते हो और महीने का 30,000 से 40,000 कमा सकते हो लेकिन इसके लिये आपके पास पैसा कम होगा तों चलेगा लेकिन हिम्मत भरपूर मात्रा में होनी चाहिये, क्यूंकि इस तरह के बिज़नेस को लोग कम अंकते है। लेकिन एक बार शुरू हो जाये फिर पैसे आने लगे तब यहीं लोग आपके पास आएंगे आपसे बिज़नेस आईडिया के लिये। ये बात ज़रूर याद रखे की कोई कम छोटा यां बड़ा नहीं होता लेकिन उस कम को अगर आप बिज़नेस बना दोगे तों वो आपको एक सफल इंसान बना देगा।
आज हम आपको ऐसे ही बिज़नेस के बारे में बताने वाले है जिसमे कम खर्चे में ज़्यादा मुनाफा होगा। अपने MBA Chai wala नाम तों सुना ही होगा अरे नहीं… नहीं.. हम आपको चाय बेचने का नहीं बोल रहें है, हमतो आपको चट पटी पानी पूरी का बिज़नेस का बोल रहें है। आप चाहो तों चाय का बिज़नेस भी खोल सकते है लेकिन आज हम आपके लिये pani puri business idea लेकर आए है तों बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते है।
Read Also: BGMI से पैसा कैसे कमाए [5 आसान तरीके]
इस चटपटे स्नैक्स का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है। पानीपुरी का व्यापार कम पैसे के साथ शुरू किया जा सकता है, और कम समय में अच्छा खासा पैसा भी कमाया जा सकता है। यदि आप एक स्टाल नहीं लगाना चाहते हैं और केवल एक थोक विक्रेता के रूप में कार्य करना चाहते हैं, तो आप इस व्यवसाय के रूप में इसे आसानी से व्यापार कर सकते हैं। यदि आप पानीपुरी बेचना चाहते हैं, तो आप इसके लिए जा सकते हैं क्योंकि पानीपुरी का कोई ब्रांड नहीं है। यदि आप अपने तरीके से गुणवत्ता बनाए रखते हैं, तो यह बहुत तेजी से बिकेगा और आपको बहुत पैसा देगा।
पानीपुरी बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल
पानीपुरी बनाने के लिए आपको मैदा और इसके अलावा आपको पानी की जरूरत पड़ेगी। आप इन कच्चे माल को अपने स्थानीय बाजार में जाकर आसानी से खरीद सकते हैं। यदि आप थोक में खरीदना चाहते हैं, तो आप किसी निर्माता या थोक विक्रेता से संपर्क कर सकते हैं – इसका मतलब यह होगा कि आपको कम कीमत पर सभी उद्देश्य वाला आटा या रिफाइंड आटा मिलेगा। इस समय बाजार में आटे की कीमत करीब 20 से 30 रुपये प्रति किलो है और मैदा 60 से 70 रुपये प्रति किलो के आसपास उपलब्ध है। लेकिन हर जगह का मूल्य अलग अलग हो सकता है।
Read Also: Dream11 में करोड़पति बनने के 10 मूल मंत्र जान लो आज ही
इस बिजनेस को शुरू करके आप रोज़ाना 1000 रुपए से अधिक पैसे कमा सकते हैं। इस तरह आप महीने का 30,000 बड़े आराम से कमा लेंगे। यह लाभ संख्या केवल एक अनुमानित मूल्य है क्योंकि हर शहर, हर गांव में उत्पादन की लागत अलग-अलग हो सकती है, और लाभ मार्जिन कम या ज्यादा हो सकता है। इसके अलावा, आप पानीपुरी के उत्पादन में कितना कच्चा माल लगाते हैं और आपने कच्चा माल खरीदने के लिए कितना खर्च किया है, इसपे भी डिपेंड करता है। अगर आप मेहनत करते हैं तो आप इस बिजनेस से और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
पानीपूरियां कहां बेचें?
इस बिजनेस को करने के लिए आप खुद से एक स्टॉल लगा सकते हैं। भीड़भाड़ वाले इलाके में इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिज़नेस को लम्बे समय तक चलाने के लिए और व्यवसाय से अच्छा मुनाफा कमाने के लिए आपको उन जगहों का चुनाव करना होगा जहाँ आपको अधिक भीड़ मिल सके।
Read Also: क्यूरेका ऐप से सवालों के जवाब देकर 1000 रूपये रोज कैसे कमाए?
उदाहरण के लिए, आप अपना स्टाल बस स्टैंड के पास, रेलवे स्टेशनों के बाहर, स्कूलों या कॉलेजों के बाहर, मूवी थिएटर, मंदिरों आदि में स्थापित कर सकते हैं और खास कर जहां महिलाओं का आना जाना अधिक रहता हो जैसे कपडे की शॉप यां मोल, क्यूंकि पानी पूरी महिलाओं की पहली पसंद है।
इन जगहों पर पानीपूरियों के बिकने की संभावना अधिक होती है। इसके अलावा आप इसे शादियों या किसी समारोह में भी बुक कर सकते हैं, जिससे आपको अधिक लाभ प्राप्त करने का मौका मिलता है।
ध्यान दें कि आपको स्थानीय अनुसार स्वाद और मांग में अंतर कर सकता है, इसलिए आपको अपने उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार अपने व्यापार को अनुकूलित करना चाहिए। धीरे-धीरे, जब आपका व्यापार बढ़ता है, आप ठेले को दुकान का स्वरुप दे सकते हो , अधिक कर्मचारियों को रख सकते हैं और अपने व्यापार की विस्तार कर सकते हैं। इस तरह एक छोटा पानीपुरी वाला बड़ा बिज़नेस मन बन सकता है।