Auto News : नमस्कार दोस्तो ,आज हम बात करने वाले हैं, Royal Enfield Electric Bike सेगमेंट की। जी हाँ बाइक प्रेमियों खासकर टू व्हीलर लग्जरी क्रूजर बाइकों में ऐड और पूरी दुनिया फेमस रॉयल एनफील्ड बुलेट निर्माता कंपनी ने यह पुष्टि की है कि वह अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए मार्केट में पेश करने वाली है. जिसके ऊपर कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप के लिए टेस्टिंग शुरू कर दी है. तो आइये जानते हैं बुलेट रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक वर्ज़न के बारे में-
Image Create & Design by-Canva |
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच दुनियाभर के सभी ऑटो कंपनियां Electric Vehicle को लॉन्च करने की होड़ में लगी हुई हैं. जैसे कि आप सभी जानते हैं कि पेट्रोल इंजन के मुकाबले में इलेक्ट्रिक बाइक को चलाने में काफी कम खर्चा आता है. ऐसे में भारत में बहुत पॉपुलर ब्रांड Royal Enfield भी अब इस क्षेत्र में कदम रखने वाली है. बुलेट कंपनी की इस इलेक्ट्रिक बाइक आने के बाद यह Ola Electric , Suv Electric, Honda Electric और Hero Motocorp जैसे ब्रांड्स के लिए चुनौती पेश करने वाली हैं।
.
Royal Enfield Electric Bike Latest Updates | Models | Price
ऑटो डेस्क ! Royal Enfield की बाइक् भारत के बाजार में काफी लोकप्रिय ब्रांड हैं, पिछले कुछ सालों में इसकी डिमांड भी जबरदस्त क्रेज पकड़ी है. जिसे देखते हुए कंपनी ने आने वाले समय में इसके Electric Bikes को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.और कंपनी ने भारत समेत दुनिया के कई अलग-अलग हिस्सों में EV प्रोटोटाइप की टेस्टिंग भी चालू कर दी है. हालांकि कंपनी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है. जिस में आपको 250 से 300cc पावर के मॉडल वाली बाइक को लाया जा सकता है।
वैसे रॉयल एनफील्ड अपने प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में कई अलग अलग इलेक्ट्रिक बाइक्स को भी जोड़ने वाली है. ICE इंजन वाले मॉडल्स के बाद कंपनी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर कदम रखने की तैयारी में है। फेमस रॉयल एनफील्ड कंपनी अपनी Upcoming Electric Bike के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है।जिसे दुनिया के कई हिस्से में शोध कर रही हैं जिसे इसके अलग-अलग परीस्थितियों में इसकी परफ़ॉर्मेंस का पता चल सके।
हालांकि रॉयल एनफील्ड ने अभी तक अपने EV इंवेस्टमेंट प्रोग्राम को फाइनलाइज नहीं किया है लेकिन इस बारे में कंपनी पूरी जोर से रिसर्च कर रही है. लग्जरी क्रूजर बाइकों के लिस्ट में शामिल Royal Enfiled Electric Bike के लॉन्च होने के बारे में अगर बात करें तो इसे साल 2025 तक लॉन्च होने की उम्मीद है,ऐसा कहा जा रहा है कि इसके मोटरसाइकिल को लाने में इतना समय लगने का मुख्य कारण है पूरी तैयारी के साथ बाजार में आना चाहती है।
बेस्ट प्लेटफॉर्म पर बनेगी अपकमिंग ई-बाइक
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक,Royal Enfield इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बाकी सभी से अलग बनाने के लिए इसमें बहुत निवेश किया है,इसके अलावा कंपनी ने इसके लिए एक समर्पित बुनियादी ढांचा भी तैयार कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को 250 से 300cc पावर के साथ लाया जाएगा।
इन सभी बातों को कंपनी के CEO बी गोविंदराजन ने भी कहा है कि, रॉयल एनफील्ड सिर्फ प्रोडक्ट ही नहीं बल्कि मोटरसाइकिलिंग एक्सपीरियंस के लिए जाना जाता है.
2,000 करोड़ रुपये का निवेश
Royal Enfield ने अपने Electric Bike के प्रीमियम मोटरसाइकल सेगमेंट में कई अलग अलग इलेक्ट्रिक बाइक्स को जोड़ेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने EV इंवेस्टमेंट प्रोग्राम को पूरी तरह से फाइनलाइज नहीं किया है, बुलेट इसके ब्रांड और Orignal Company आयशर मोटर्स ने चैंपियन OEM कटेगरी के तहत सेंट्रे की Production Linked Insetaive (PLI) स्कीम के लिए अप्लाई किया है जिसमें कंपनी अगले 5 सालों में 2,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश इस क्षेत्र में करेगी.
भारत में जल्द आने वाली है एक नई बाइक
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दु कि रॉयल एनफील्ड इस समय रॉयल बुलेट 650cc मोटरसाइकिल पर भी काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली है. इसके इंजन पावर की बात करे आपको इसमें 650 मोटरसाइकिल में 648cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है, जिसे रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में भी देखा गया है।
Conclusion:- आज के इस लेख में हमने भारतीय बाजारों में पेश होने वाली बुलेट मोटरसाइकिल Royal Enfield Electric Bike Specifications के बारे में तथा इस bikes के सभी फीचर, मॉडल, कीमत वँ रंग तथा रेंज को बताया है, आपको यह जानकारी कैसे लगा। आप अपनी बात जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार के Two Wheelar Vehicle की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-
- भारत में सर्वश्रेष्ठ 10 best electric scooters
- Haryana EV Policy 2022-23; सरकार ने की लागू, जाने रोजगार के साथ ग्राहको को क्या होंगे फायदे-
- Delhi Electric Vehicle Policy 2023: ऑनलाइन आवेदन, सब्सिडी,डीलर लिस्ट,चार्जिंग के बारे में जानें
- New Electric Car नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान ? इन 4 तरीकों से चुनें अपना बेस्ट ऑप्शन