बाइक न्यूज : Royal Enfield की न्यु बाइक गर्दा उड़ाने को हैं तैयार ,नई बाइक, शानदार लुक और धांसू फीचर्स के साथ…
Royal Enfield New Model 2022 ; रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में बहुत जल्द ही एक शानदार लुक के साथ बाइक को लॉन्च करने वाली हैं, साथ ही यह कंपनी ने न्यू रॉयल एनफील्ड के बेहद ही एडवांस और धांसू फीचर्स के साथ जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराने वाली है. जी हां दोस्तो वँ सारे बाइकर्स आपको यह बताते चले कि बुलेट रॉयल एनफील्ड जल्दी ही अपनी एक नई bike Super Meteor 650 को भारत के बाजारों में गर्दा उड़ाने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं जिसे जल्द ही पेश करेगी।
Image Create & Design by:-Canva |
सूत्रों का माने तो यह कंपनी अपने बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मेटर 650 के लॉन्चिंग के साथ ही इस बाइक में आपको जबरदस्त स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार कलर और आपको सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि बुलेट रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अभी तक अपनी इस नयी बाइक कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
बेहद स्टाइलिश होगी नई Royal Enfield की बाइक
दोस्तो आपको यह जान लेना चाहिए कि इस कंपनी की नई RE Super Meteor 650 में एक सिंगल ऑफ-सेट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लेफ्ट साइड की ओर बाइक की हैंडलबार के आगे दिया गया है, जिसमें आपको दाईं ओर ट्रिपर पॉड हैंडलबार के आगे ही लगा होता है. इसके अलावा राउंड रियर लाइट तथा रियरव्यू मिरर एक डिज़ाइन है, जिसे कि आपको अन्य किसी भी रॉयल एनफील्ड मॉडल के साथ साझा नही किया गया है, जिसमें टेल-लैंप को एक लाइट गाइड सराउंड मिलता है. ट्वीन एग्जॉस्ट भी स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं.
- इन्हें भी पढ़ें;- स्मार्टफोन के बाद अब Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक कार को लांच करने की तैयारी
- धांसू है ये ई-स्कूटर, सिंगल चार्ज में देती है 160 Km की रेंज, केवल ₹5577 में खरीदने का मौका
फीचर्स और लुक
अब आपको रॉयल एनफील्ड इन इंडिया के नए बाइक Super Meteor 650 में फीचर्स के बारे में बताएं तो बुलेट कंपनी ने इसमें बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. हालांकि कंपनी कौन-कौन सी फीचर्स को ऐड करेगी, यह आपको डिटेल्स में लांच के समय ही पता चलेगी। वैसे रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कंपनी टॉप मॉडल ट्रिपर नेविगेशन,ड्यूल टोन पेंट,शेड्स और एलईडी लाइट्स जैसे कई बिट्स के साथ बंडल में आ सकता है और निचले वेरिएंट के साथ कुछ तकनीक या क्रोम ट्रिमिंग की कमी होने की भी पूरी संभावना है.
इन सभी के आलवा इसमें एडीएएस और ऑटोमैटिक कंसोल जैसे बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसीलिए दोस्तो अगर आप भी Royal Enfield Model का कोई बेहतरीन और नए बाइक को लेने कि सोच रहे हैं तो आपको आने वाले न्यू रॉयल एनफील्ड की बाइक के इन धाकड़ बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.
Conclusion:- आज के इस लेख में हमने भारतीय बाजारों में पेश होने वाली बुलेट मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड के बाइक के बारे में तथा इस bikes के सभी फीचर, मॉडल, कीमत वँ रंग तथा रेंज को बताया है, आपको यह जानकारी कैसे लगा। आप अपनी बात जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार के Two Wheelar Vehicle की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-