Pure EV Etryst 350 सिंगल चार्ज पर देती हैं 140 Km की धांसू रेंज! कीमत आपको चौका देगी..

EV NEWS:- वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहन सभी के लोगों के जुबान पर छाया हुआ है अब सब कोई चाहे वह कोई भी हो, इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर आकर्षित हो रहे हैं. जहा देखोगे आप वहां हर कोइ इलेक्ट्रिक वाहन की  चर्चा आपस मे कर रहे हैं। ऐसे में यह बात तो साफ तौर पर जाहिर होती है की देश में लोगो के बीच कितनी तेजी से इलेक्ट्रिक व्हिकल की लोकप्रियता बढ़ रही है. वही भारतीय ऑटो बाजार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन वँ  दमदार इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आपको मिल जाएंगे।

Pure EV Etryst 350 सिंगल चार्ज पर देती हैं 140 Km की धांसू रेंज! कीमत आपको चौका देगी..


खासकर टू व्हीलर ईवी वाहन ,जो लुक के साथ साथ रेंज स्पीड औऱ पावर में भी शानदार है। अगर आपको भी एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने है तो यह लेख उसी के बारे में है।

Pure EV Etryst 350 Electric Bike Range, & बैटरी और मोटर

आज हम जिस इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल के बारे में जानने वाले हैं उस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Pure EV Etryst 350 Electric Bike है। यह इलेक्ट्रिक बाइक  आपको सिंगल चार्ज में लग्भग 140km से ज्यादा रेंज देती है। वही अगर हम इसके बैटरी पैक की आगे बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.5 kwh की लीथियम- आयन बैटरी पैक को शामिल किया गया है। जिसके साथ साथ आपको एक बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पर आधारित एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी कनेक्ट किया गया है।

Pure EV Etryst 350 Electric Motorcycle. की टॉप स्पीड, चार्जर टाइप तथा स्पीड मोडस

अब हम बात करते है इस Pure EV Etryst 350 Electric Bike speed की टॉप स्पीड के बारे में , तो कंपनी का कहना है कि यह मोटरसायकिल आपको 80km/hr की टॉप स्पीड देने में सक्षम है कंपनी की तरफ से आपको इसमें दो 4kW तथा 3kW नॉमिनल पीक आउटपुट वँ इनपुट वाली चार्जर भी मिलने वाली है। जो इस ई-बाइक को लग्भग 4 घंटे में ही फूल चार्ज कर देती है।

इस बाइक में आपको स्पीड मोड का भी विकल्प मिलता है। जिसके माध्यम से आप अपनी इलेक्ट्रिक बाइक की स्पीड में आसानी से बदलाव भी कर सकते है। इस ईवी बाइक में आपको 3 स्पीड मोडस भी मिलते है।

Pure EV Etryst 350 Electric Bike on road price की कीमत और लोडिंग कैपेसिटी

अब हम आगे बात करते है इस इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल  की सबसे खास चीज के बारे में, वह है इसकी कीमत जो 1 लाख से ज्यादा है, इस इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल को खरीदने के लिए आपको लगभग 1.54 लाख रुपए को ख़र्चग करने पड़ेंगे, जो कि एक्सशोरूम है.  इस बाइक पर यदि आप कुछ वजन लोड करके एक स्थान से कही औऱ ले जाना चाहते है तो इसमें कंपनी ने 50kg की ही लोडिंग कैपेसिटी को दी है।

औऱ भी पढ़ें:-

Leave a Comment