भारत में लॉन्च हुई Pravaig Defy SUV इलेक्ट्रिक कार,जो सिंगल चार्ज पर देती हैं 500 किमी से अधिक रे

Pravaig Defy SUV E-Car;-अगर आपको ज्यादा रेंज वाली की इलेक्ट्रिक वाहन की इंतजार है तो इंतजार अब खत्म हो गया। क्योंकि भारत के मार्केट में और इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हुई हैं, जो कि सिंगल चार्ज पर 500 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम है. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक वाहन महज 4.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी तक की स्पीड पकड़ने में सक्षम है और ईवी में ये रफ्तार देश के फिलहाल कुछ ही ई-वाहनों में देखने को मिलती हैं।

भारत में लॉन्च हुई Pravaig Defy SUV इलेक्ट्रिक कार,जो सिंगल चार्ज पर देती हैं 500 किमी से अधिक रेंज


ऑटो डेस्क। तेलंगाना की शहर बेंगलुरू स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकलस निर्माता कंपनी Pravaig ने 26 नवम्बर2022 को भारतीय बाजार में में अपने पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को पेश कर दिया है, जिसकी शुरूआती कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत 39 लाख 50 हजार रु एक्स-शोरूम दिल्ली है. हालांकि यह कीमत ऑन रोड होने पर 45 लाख रुपए तक जा सकती हैं.

वैसे इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार का प्रोडक्शन अगले वर्ष यानी साल 2023 के जून-जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है. कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी ईवी में कई धांसू एडवांस फीचर्स के साथ साथ शानदार लुक से लैस हैं ये गाड़ी,जो बायर्स को खूब पसंद आने वाली हैं. तो आइये जानते हैं भारत में बनी मेड इन इंडिया एसयूवी के रेंज स्पीड और अन्य सारी खासियतों के बारे में।

Pravaig Defy SUV फीचर्स

New Car Launches; Pravaig की Defy एसयूवी इलेक्ट्रिक कार की अगर फिर्चस की बात करें तो इसमें बैकसाइड में एक केबिन हैं जिसमे कई सारी एडवांस सुवाधाएं देखने को आपको मिल जाएंगी. इसमें एक बड़ा सा- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डेविएलेट ऑडियो सिस्टम, एक एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग, USB चार्जिंग पोर्ट, जैसी फिर्चस उपलब्ध हैं.वही इस ईवी में पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए कंपनी ने अलग से एक टचस्क्रीन दिया है।

Pravaig ने इसके मानक के रूप में एक 5-सीट एसयूवी है, हालांकि यह एक विशेष सीट 4-सीट वाली इंटीरियर भी प्रदान करता है जोकी दो अलग-अलग रियर कप्तान की सीटों से लैस हैं, इसके अलावाएक 240V आउटलेट, और एक वायरलेस चार्जर के साथ साथ दो अलग-अलग 15.6-इंच स्क्रीन के साथ विकल्प दिया जा सकता है। Duniya ke sabse speed car

इस एसयूवी जलवायु नियंत्रण भी शामिल हैं. जिन्हें कार app के जरिये कनेक्टेड किया गया है.जिससे आप इसे अपने अनुसार पूर्व-वातानुकूलित कर सकते हैं. डेफी ईवी एसयूवी में एक मूड लाइटिंग मानक भी हैं,  जिसेमे कई वायरलेस चार्जर और दो हाई-पावर यूएसबी-सी पोर्ट भी हैं. जिससे लैपटॉप चार्ज किया जा सकता है. इसे आप अपने मोबाइल फोन के जरिये भी लॉक अनलॉक कर सकते हैं.

Pravaig Defy EV SUV: बाहरी डिज़ाइन

Pravaig Defy SUV को कोणीय स्टाइल में डिजाइन किया गया हैं. जिससे क्रॉसओवर की संकेतों वाली लुक देती हैं. जो थोड़ा चौड़ी दिखती हैं.वही अगर हम इसकी प्रोफाइल की बात करें तो इलेक्ट्रिक एसयूवी के टॉप हाफ में ब्लैक पेंट है,इसकी एंगुलर विंडो और स्लोपिंग रूफ इस गाड़ी को स्पोर्टी लुक प्रदान करती हैं. तथा पीछे की ओर, एक कैरेक्टर लाइन रियर फेंडर से पूरी चौड़ाई में चलती है,

रेंज और टॉप स्पीड

Parvaig कंपनी का यह दावा किया है उसकी एसयूवी इलेक्ट्रिक कार एकबार फूल चार्ज होने पर 500 किमी से अधिक की रेंज देने में पूरी तरह से सक्षम है, वही यह एसयूवी इलेक्ट्रिक सिर्फ 4.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की हाई स्पीड पकड़ने में सक्षम है, और ईवी में ये रफ्तार देश के फिलहाल कुछ ही ई-वाहनों में देखने को मिलती हैं।

Pravaig Defy Electric SUV Car में शार्प LED हेडलैम्प्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग और स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स आदि दिए गए हैं. वहीं Pravaig कंपनी ने यह बताया है, कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 1,215 एमएम का एक लेगरूम और एक 1,050 एमएम का हेडरूम भी मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी दावा किया है कि Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV में 234mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी दिया गया है।

Pravaig Defy EV SUV: प्लेटफॉर्म, AWD पावरट्रेन

Pravaig Defy SUV में डबल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. जो 407hp और 620Nm पॉवर जनरेट करता है और इसी आउटपुट पावर के जरिये Defy को जगुआर iPace, Audi e-tron और Mercedes-Benz EQC जैसी SUVs के बराबर रखने में मदद करता है.

Pravaig Defy EV SUV: बैटरी और रेंज

Pravaig कंपनी के अनुसार Defy SUV को अपने घर पर फास्ट चार्जर के जरिए चार्ज किया जा सकता है यह।SUV 7.2kW के एक होम चार्जर के साथ आपको दिया जाएगा। Defy SUV 5 मॉड्यूल Li-ion बैटरी के साथ 5,000 हार्डकेस शेल के साथ आती है। जिसकी बैटरी की क्षमता 90.9kWh है।

और भी पढ़ें-

Leave a Comment