PMV EaS-E : ऑटो डेस्क मौजूद समय में देश का सबसे सस्ती और सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E Electric Car मुंबई में लॉन्च हो गया हैं,यह कार पूरी नैनो कार के सम्मान ही है,जिसे आप तस्वीरों के माध्यम से देख ही लिया होगा कि इसमें एकबार में कितने लोग बैठ …
Cheapest Electric Car in India: क्या आप को भी एक छोटी औऱ सस्ती इलेक्ट्रिक कार का इंतजार था। तो यह इंतजार अब खत्म हुआ।16 नवम्बर 2022 को मुंबई स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी PMV Electric ने भारत में अपनी पहली और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को EaS-E नाम से लॉन्च कर दिया है. यह ईएएस-ई कार साइज में नैनो के बराबर ही हैं पीएमवी इलेक्ट्रिक भारत में अबतक का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन है।
Image Credit & Design by:- Canva |
जिसे अब आमलोग भी बड़ी ही आसानी से बुकिंग कर खरीद सकते हैं पीएमवी इलेक्ट्रिक ने अपने EaS-E कार
की शुरुआती कीमत 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी का यह कहना है कि यह एक इंट्रोडक्ट्री कीमत हैं जिसे सिर्फ पहले 10,000 ग्राहकों के लिए ही लागू होगी, आगे चलकर इसकी प्राइस बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
सबसे छोटी ई-कार | सबसे सस्ती ई-कार smallest e-car | cheapest e car
PMV EaS-E micro Electric Car को पेश करने का कंपनी का सबसे बड़ा उदेश यह है कि इसे आमलोग खरीद कर अपने शौक तथा रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सके। यह देश मे बिकने वाली अबतके की सबसे छोटी वँ सस्ती ई-कार हैं. इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि एकबार में इसमें दो वयस्क आदमी के आलवा दो बच्चे आसानी से बैठ सकते है ,जिसे खासतौर पर छोटे शहरों के लिए ही डिजाइन किया गया है, PMV EaS-E कार की लंबाई चौड़ाई और ऊंचाई 2,915 : 1,157 : 1,600 मिमी है। जिसमें 2,087 मिमी का व्हीलबेस के अलावा 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस हैं. औऱ करीब 550 KG का EV का कर्ब वेट हैं।
पीएमवी इलेक्ट्रिक का ड्राइविंग रेंज- Driving Range of PMV Electric
कंपनी का कहना है कि PMV EaS-E को तीन वैरिएंट्स को अभी औऱ पेश किया जाएगा। जिसे एक बार फुल चार्ज कर देने पर इस कार की लोडिंग ड्राइविंग रेंज 120 किमी से लेकर 200 किमी तक के बीच होगी। औऱ यह ड्राइविंग रेंज बायर्स द्वारा चुने गए वैरिएंट के उपर निर्भर करेगी। वहीं इस पीएमवी ईवी व्हीकल की बैटरी की बात करें तो इसे सिर्फ 4 घंटे में ही फूल चार्ज किया जा सकता है, इसके लिए कंपनी अपने ग्राहको को कार के साथ एक 3 kW AC फ़ास्ट चार्जर भी दे रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- इलेक्ट्रिक वाहन क्या है Electric Vehicles का भारत में भविष्य | लाभ और नुकसान
- ये हैं भारत के टॉप-5 Luxury Electric Cars, सिंगल चार्ज में मिलती है जबर्दस्त रेंज-
फीचर्स- PMV EaS-E Features
पीएमवी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार की फीचर्स की अगर बात करें तो, कंपनी का यह दावा है कि EaS-E में एक डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, मोबाइल फोन चार्ज करने के लिये, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनिंग, रिमोट कीलेस एंट्री और रिमोट पार्क असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, सीट बेल्ट जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंजन पावर और स्पीड- engine power and speed
PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार का अधिकतम पावर 13 hp का हैं जो 50 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. EaS-E इलेक्ट्रिक कार ,की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है जो यह महज 5 सेकंड मे ही 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
PMV Electric Car interior
गाड़ी के लॉन्च के दौरान, PMV Electric के संस्थापक और सीईओ कल्पित पटेल ने कहा, ” अपने सभी टीम और उनके सहयोगियों को धन्यवाद कहते हुए खुद को भाग्यशाली कहा औऱ उन्होंने बोला कि उन्हें खुशी है कि वे भारतीयों के लिए इतने किफायती कीमत पर ईवी कार उपलब्ध करा रहे हैं। साथ ही उन्हें ने दुनिया की बड़ी ऑटो कंपनी SUV, सेडान और हैचबैक से तुलना करते हुए जल्द से जल्द प्रोडक्शन शुरू करने के लिए उत्सुक को जाहिर की हैं।”
पीएमवी ईवी का डिलीवरी– PMV Electric Car Delivery date
पीएमवी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार का डिलीवरी अपने समय पर यानी अगले साल के मध्य तक डिलीवरी शुरू करना और ग्राहकों के लिए टेस्ट ड्राइव करने को लेकर भी आयोजित करना है। जिसकी प्रॉडक्शन प्लांट मुंबई के समीप पुणे में स्थापित करने के लिए बातचीत कर रही है।
कलर ऑप्शन- color options
देश की सबसे किफायती ईवी कार PMV 550 kg का मिनी कार हैं, जिसके बारे में कंपनी का यह कहना है कि यह कार लाल, हरे, नीले, काले, सफेद, पीले सहित कुल 8 रंगों में पेश किया गया है.
मुकाबला- competition
पीएमवी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार जैसी सस्ती और छोटी EV सेगमेंट अभी तक भारतीय बाजार में कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है। हालांकि, एमजी मोटर कंपनी की की आनेवाली Air EV (एयर ईवी) से इसका मुकाबला सीधा होने की संभावना है, जो अगले साल 5 जनवरी को लॉन्च होगी।
पीएमवी इलेक्ट्रिक कार का बुकिंग डिटेल्स – PMV Electric Car Booking Details
पीएमवी की बुकिंग डिटेल्स की अगर बात करें तो यह कार अपने लॉन्च होने से पहले ही आधिकारिक लगभग 6,000 बुकिंग कर ली है। PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग करने के लिए आपको PMV की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मात्र 2,000 रुपये की राशि पर ही बुकिंग कर सकते हैं. आपको यह बात दे कि EaS-E पीएमवी इलेक्ट्रिक का पहला ईवी वाहन है।
Conclusion:- आज के इस आर्टिकल में हमने PMV Electric के PMV EaS-E Electric Car( पीएमवी ईएएस-ई इलेक्ट्रिक कार) के फीचर्स,स्पीड गति,रेंज और Milage तथा कीमत के बारे में जानकारी प्राप्त की हैं । आपको यह जानकारी कैसे लगा। आप कमेंट कर जरूर बताएं। इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार के Electric Vehicle से जुडी हुई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-