Tork Kratos Electric Bike: 120 किमी की रेंज देती हैं यह स्वदेशी इलेक्ट्रिक बाइक,तीन राइडिंग मोड़ के साथ…

ork Kratos Electric Bike: क्या आप भी हाईटेक फीचर्स के साथ साथ तेज रफ्तार वाली इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश कर रहे हैं तो भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है. Tork Kratos Ebike इलेक्ट्रिक बाइक जो हाइटेक फीचर्स के साथ Long Range का दावा करती हैं.

अगर आप भी Long Range Electric Bikes तलाश कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए है। यहां हम सिर्फ 2 मिनट में जानेंगे लंबी रेंज के साथ हाइटेक फीचर्स वाली टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक की पूरी डिटेल्स-

Two Wheelar Electric Vehicle Guide
Two Wheelar Electric Vehicle Guide
Image Credit & Design by:- Canva
 

Electric Bikes Guide न्यूज में आज हम बात करने वाले हैं उस दो पहिया इलेक्ट्रिक व्हिलक्स के बारे में, जो लंबी दूरी के यात्रा के लिए एक बेस्ट विकल्प बन सके। ये एक इलेक्ट्रिक बाइक्स हैं जिसे Tork Motors कंपनी ने एक आकर्षक लुक औऱ शानदार डिजाइन के साथ-साथ हाइटेक वँ एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया  है.टॉर्क क्राटोस कंपनी इस मोटरसाइकिल को लेकर लंबी रेंज का भी दावा करती है.कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक् के दोंनो व्हील में डिस्क ब्रेक को शामिल किया है।

तो आइए जानते हैं विस्तार से Tork Kratos Electric Bike के एक्सशोरूम कीमत,ऑन रोड कीमत,Bike की राइडिंग रेंज, टॉप स्पीड, स्पेसिफिकेशन, ब्रेकिंग सिस्टम और फीचर्स और अन्य सभी डिटेल्स को-

Tork Kr4atos Electric Bike Battery and Motor

टॉर्क मोटर्स के इलेक्ट्रिक बाइक की अगर बात करें तो कंपनी ने इस ई-बाइक में 4kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया है. कंपनी ने इसके बैटरी में 9000 w का पावर वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ रखा है यह बैटरी और मोटर PMAC तकनीक पर आधारित काम करते है।

इसकी चार्जिंग को लेकर कंपनी का यह khn है कि इस बैटरी पैक को नॉर्मल चार्जर से फूल चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे का समय लगता है जो कि बेहद ही अच्छा माना जायेगा। यदि आप जल्द चार्ज करना चाहते हैं तो कंपनी इसके लिए फास्ट चार्जर का विकल्प दिया है जो आपको इसके माध्यम से महज 1 घंटे में ही 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक Range or Top Speed

टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज की अगर बात करें तो इसे लेकर कंपनी का यह कहना है कि यह इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज हो जाने के बाद करीब 180 किमी. की रेंज ऑफर करती है और इस शानदार रेंज के साथ- साथ यह इलेक्ट्रिक बाइक 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने का दावा करती है।

इन्हें भी पढ़ें:- 

Tork Kratos कलर्स –

टॉर्क क्राटोस इलेक्ट्रिक बाइक की अगर कलर्स की बात की जाए तो कंपनी ने कुल चार अलग अलग रंगों में इसे लॉन्च किया है वे रेंग हैं, सफ़ेद, नीला, लाल और काला।
वही इसका बेस मॉडल सिर्फ सफेद रंग में ही उपलब्ध है।

Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक ब्रेकिंग सिस्टम

Tork Motors ने अपने इस नयी इलेक्ट्रिक बाइक के
ब्रेकिंग सिस्टम को लेकर यह बताया है कि बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक को लगाया है. और उसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम वँ ईएबीएस को जोड़ा गया है।

Tork Kratos वारण्टी और गरंटी-

टॉर्क क्राटोस मोटरसाइकिल की निर्माता कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक पर कोई वारण्टी या गरंटी तो नहीं दिया है लेकिन इसके बैटरी पर औऱ मोटर पर वारंटी दिया है।

बैटरी पर वारंटी – पहले 40000 किमी या 3 साल

मोटर पर वारंटी – पहले 40000 किमी या 3 साल

Tork Kratos Electric Bike Feauture

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारी एडवांस वँ बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है. जिसमें आपको चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग,डीआरएलएस, वाईफाई कनेक्टिविटी, तीन- तीनराइडिंग मोड (ECO, Normal, Sport), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, फ्यूल गॉज,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ओटीएस जैसे अनेकों फीचर्स को दिए गए हैं।

Kratos bike की खास विशेषता, एक नजर में-

Tork Kratos उन नवीनतम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में से एक है जिसे आप इंडिया में कहि भी आसानी से खरीद सकते हैं. यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल काफी हद तक अगर देखा जाए तो ईंधन से चलने वाली बाइक की तरह ही है. जिसमें शानदार स्पीड हैं और अन्य बाइक के मुकाबले सस्ती भी हैं. यह मोटरसाइकिल करीब 150kg  वहन क्षमता करने की कैपेसिटी रखती हैं.

Tork Kratos Ebike 2 वेरिएंट में मिलने वाली एक इलेक्ट्रिक स्ट्रीट मोटरसाइकिल है.जिसमें आपको पहला वेरियंट हैं New Tork Kratos और दूसरी वेरियंट हैं Standard इस इलेक्ट्रिक बाइकस का सीधा मुकाबला Revolt RV400  Electric Bike से है. इसका स्टाइल एक नग्न रोडस्टर है.जिसमें त्रिकोणीय आकार की एक हेडलाइट हैं।

Tork Kratos Electric Bike Price

Tork Motors: टॉर्क क्राटोस की कीमत की अगर बात करें तो टॉर्क मोटर्स कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरूआती कीमत 1.22 लाख रुपये के साथ बाजार में पेश किया है लेकिन इस बाइक की कीमत टॉप मॉडल में जाने पर करीब 1.37 लाख रुपये हो जाती है वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत 1,42,187 रुपए हैं जिसमें आपको आरटीओ और बीमा शुल्क भी शामिल हैं।

और भी पढ़ें-

Leave a Comment