ओला इलेक्ट्रिक ने लांच किया भारत का सबसे किफायती Ola S1 Air Electric Scooter,जानें डिटेल्स

Ola S1 Air Electric Scooter India 2023: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर देश के सबसे लोकप्रिय दो पहिया वाहन में से एक है, जिसका एक मुख्य कारण है कंपनी द्वारा लेटेस्ट अपडेट के साथ गाड़ियों को लाना है. कंपनी OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के जरिये देश के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में अपना कदम रखा था,जो आज देश के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी बन चुकी है,ओला  ने हाल ही में एक न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया है. ये एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है.

ओला इलेक्ट्रिक ने लांच किया भारत का सबसे किफायती Ola S1 Air Electric Scooter,जानें डिटेल्स
Image Create by:-Canva


जो कई मामलों मे पहले के मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपेक्षा बेहतर है. इस ईवी स्कुटर के 5 खासियत आपको इसे खरीदने का विचार बना सकती हैं तो आइए जानते हैं, नई ओला एस1 एयर इलेक्ट्रिक स्कुटी के बारे में-

New Ola S1 Air Electric Scooter Launching, Price, Booking & Delivery Date

OLA S1 तथा OLA S1 Pro के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला कंपनी का तीसरा इलेक्ट्रिक स्कुटी है जिसे पिछले साल दिवाली के अवसर पर पेश किया गया था. कंपनी ने S1 Air स्कुटी में पहले के इलेक्ट्रिक स्कूटर से लोगों द्वारा मिले फीडबैक के आधार पर इस ईवी स्कूटर में कई सुधार किये है वँ इसे सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर यानी Best ev scooter under 1 lakh से कम कीमत में लांच किया है। जहां इस कीमत पर मार्केट में अभी तक Hero Electric वँ Okinawa टॉप पर है।

Ola S1 Air Specifications – 

E-scooter under 1 lakh Battery: कंपनी ने Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.9kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक को शामिल किया है.जिसे फुल चार्ज करने में 4 घंटा 30 मिनट का टोटल समय लगता है साथ में यह स्कुटर फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। 

Motor:  S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5kW पावर का MID Drive IPM मोटर का उपयोग किया गया है। जहां ये स्कूटर 0 से 40 KM/h महज 4.3 सेकण्ड् में ही और 0 से 60 KM/H सिर्फ 9.8 सेकण्ड् में ही चल जाता है। 

Top Speed:  Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में टॉप स्पीड थोड़ा सा कम देखने को मिलती है ये न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90किमी. प्रति घंटा है जहां आपको इस कीमत पर अन्य कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी टॉप स्पीड के साथ नहीं मिलता है आपको बता दें कि ऐसी ही प्राइस सेगमेंट पर ज्यादातर कम स्पीड या तो मिड स्पीड के इलेक्ट्रिक स्कूटर ही होते है। 

Range: – S1 Air ईवी स्कुटर 2.9kWh क्षमता वाली बैटरी पैक के साथ देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर की ARAI रेंज 101 किमी. एवं ट्रू रेंज 76 किमी. की है। साथ ही आपको अलग-अलग मोडस में अलग -अलग रेंज भी मिलती है.

New Ola S1 Air Electric Scooter Battery Pack

न्यू ओला S1 एयर में तीन वैरिएंट हैं औऱ तीनों में ही आपको अलग-अलग बैटरी है जो कि अलग-अलग रेंज भी देती है. 2kWh, 3kWh तथा 4kWh बैटरी के साथ तीन वैरिएंट उपलब्ध है।

New Ola S1 Air Range

वैसे तो न्यू ओला S1 एयर स्कुटर का टॉप मॉडल 4kWh बैटरी के साथ है जो 165KM का रेंज देता है। हालांकि इसके अन्य वेरियंट जैसे-
2kWh – 85kmph
3kWh – 125km की IDC रेंज ऑफर करती है।

New Ola S1 Air Electric Scooter Features – 

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर है  जिसमें कंपनी ने आपको प्रीमियम सेगमेंट वाली फीचर्स की दिए है. Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 7 इंच का टच डिस्प्ले दिया है एवं Move OS 3 सॉफ्टवेयर का नही उपयोग किया है. Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन अलग-अलग राइडिंग मोडस दिए गए हैं जो Eco Normal औऱ Sports मोड़ है हालांकि इसमें आपको हाइपर मोड को नहीं दिया है. इसमें भी Ola S1Pro के फीचर्स जैसे एडवांस फीचर्स को दिए गए है – 

की-लेस्स-एंट्री

ब्लूटूथ, 

Wifi 

नेविगेशन 

एंटी थेप्ट अलार्म 

औऱ म्यूजिक सिस्टम और क्लॉक

इन दोनों के अलावा S1 Air स्कुटी में 34 लीटर का बूट् स्टोरेज भी मिलता है,वहीँ अगर हम दूसरे अन्य फीचर्स की भी बात करें तो कंपनी ने इसमें ड्यूल सस्पेंशन , 99 किलो कर्ब वेट, बैक लाइट-टर्न इंडिकेटर,LED हेडलाइट, लौ बैटरी इंडिकेटर,रिवर्स असिस्ट, IP67 से वाटर प्रूफ रेटिंग, ट्यूबलेस्स टायर , एल्युमीनियम एलाय व्हील्स एवं फ्रंट तथा रियर में ड्रम ब्रेक भी मिलते है। 

Ola S1 Air Design – 

डिज़ाइन औऱ लुक के मामले में तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर OLA S1 Pro के जैसा ही है। Ola S1 Air Electric Scooter को S1 Pro के प्लेटफॉर्म पर थोड़ा बदलाव के साथ बनाया गया है कंपनी ने इस स्कुटी में ड्यूल टोन डिज़ाइन को दिया है. इस स्कूटी में भी ज्यादा फाइबर पैनल का इस्तेमाल किया  है वही इस बार कंपनी ने इसके बूट स्पेस से हंप को भी हटा दिया है।

जिससे कि हेमलेट के साथ सामान रखने में भी आसानी होगी.औऱ इसके सस्पेंशन पर काम किया है. जिसमें की  ओला कंपनी ने फ्रंट तथा रियर साइड दोनों में ही ड्यूल सस्पेंशन को दिए है जो इसेके बेहतरीन लुक वँ डिजाइन के साथ-साथ औऱ ज्यादा सेफ्टी भी प्रदान करने का काम करेगी।और साथ ही कंपनी ने ग्रैब हैंडल को सिंगल पार्ट में ही लगाया है जिससे कि यह ज्यादा मजबूत बन जाता है। 

ola s1 air on Colurs : 

Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर में ग्यारह अलग अलग कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जो नीचे दिए गए हैं-

Porcelain White

 Neo Mint

Coral Glam

 Jet Black

 Liquid Silver

ola s1 air electric scooter booking

गेरुआ,मिलेनियल पिंक, मैट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, कोरल ग्लैम,मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो,लिक्विड सिल्वर, एन्थ्रेसाइट ग्रे और नियो मिंट कलर में है।

Ola S1 Air Price in India – 

ola s1 air on road price के लॉन्चिंग के के समय ओला कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआत कीमत 79,999 रुपये ही रखी थी जो की सिर्फ दिवाली फेस्टिवल तक ही मान्य थी हालांकि बाद में इस ईवी स्कुटी की कीमत बढ़ कर कुल 84,999 रुपए हो गई है। 

New Ola S1 Air e-scooter वेरियंट की कीमत भी आपको अलग -अलग है।

इसके 2kWh वेरियंट की कीमत 84,999 रुपये है। जबकि, 3kWh वेरियंट की कीमत 99,999 रुपये है। और  4kWh टॉप वैरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपये है।

Ola S1 Air Booking And Delivery – 

अगर आप Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने चाहते हैं तो आप ओला कंपनी कीआधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महज 999 रुपये में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है Ola S1 Air की परचेस विंडो फ़रवरी 2023 में ही ओपन हुए हैं और अप्रैल 2023 से इस स्कूटर की डिलीवरी भी स्टार्ट हो जाएगी। 

Ola S1 vs OLA S1 Pro vs OLA S1 Air में कौन बेहतर इलेक्ट्रिक स्कुटर है?

ola s1 air vs s1 pro: ओला की यह तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो कि अलग अलग प्राइस सेगमेंट को अलग अलग टारगेट भी करते है, वहीं डिज़ाइन के मामले में भी तीनो स्कूटर लगभग समान ही है केवल S1 Air में थोड़ा सा बदलाव किया है जिसके कारण से स्कूटर की रेंज और टॉप स्पीड तथा दूसरे अन्य फीचर्स में अंतर आ ही जाता है 

Specification 

Ola S1 Air –         Ola S1 –            Ola S1 Pro

Price₹ 84,999      ₹ 99,999₹          1,29,999

Range 101/76km 141/128 km 181/170 km

Top Speed 85 km/ph 95 km/ph 116 km/ph

Conclusion:-

Ola electric अब न्यू ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है जिसका नाम Ola S1 Air Electric Scooter रखा है यह देश का cheap Electric Scooter है जो काफी कम कीमत में है जिसका डिलवीरी मार्च महीने से होगा। इसपे आपको E-scooter insurance भी मिलेगा। आपको यह जानकारी कैसा लगा।

आज हम इस आर्टिक्ल के जरिये से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी हुई जानकारियां साझा करते हैं। अगर आपको इस Ai Fasts वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमें google news पर सब्सक्राइब करें और इस लेख को लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में सभी लोगों की जागरूकता बढ़े।

अगर आप को इस वेबसाइट के बारे में आप कोई अन्य विचार या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके आवश्य बताएं तथा अगला आर्टिकल आप किस विषय के बारे में चाहते हैं यह भी आवश्य ही बताएं।

और भी पढ़ें:-

Leave a Comment