komaki LY Pro Electric Scooter: इंडियन ऑटो मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर अभो मौजूद हैं और जिसमें से एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो अपनी जबरदस्त रेंज,धांसू स्पीड फीचर्स तथा किफायती कीमत के लिये लोकप्रिय है.इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर को देश के लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटी को कंपनी ने komaki LY Pro नाम रखा है।
जिसमें आपको ड्यूल बैटरी का भी ऑप्शन दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधे तौर पर Ola Electric को टक्कर दे सकता है।
komaki LY Pro Electric Scooter Features
इस ई-स्कुटर की फीचर्स की अगर हम बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कुटी में कंपनी ने टीएफटी डिस्प्ले दिया है।वँ उसके साथ साथ बेहतरिन सेफ्टी के लिए 12 इंच कका ट्यूबलेस टायर को भी दिया गया है.इस स्कुटर में आपको तीन मोड़स मिलेंगे, जिसमें आपको ईको मोड, स्पोर्ट्स मोड तथा टर्बो मोडस शामिल हैं.इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात यह है कि आप इसे पहाड़ी क्षेत्रों में भी आसानी से चला सकते हैं तथा बैलेंस बिगड़ने पर बायर्स फिसले नहीं उसके लिए एडवांस एंटी-स्किड सिस्टम को दी गई है।
इस ई- स्कूटर में आपको शानदार आधुनिक नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. साथ ही आपको इस scooter में तीन गियर मोड् भी मिल जाएगा। komaki LY Pro Electric Scooty Top Speed 58 से 62 किमी. के बीच तक है. और इस स्पीड के साथ आप इस scooter को पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से ले जा सकते है.
और उन पहाड़ी इलाकों में आप फिसले नही उसके लिए इस scooter में कंपनी ने एडवांस एंटी-स्किड सिस्टम से लैस कर दिया है. इस स्कूटर्स में आपको एक टीएफटी डिस्प्ले को भी दिया जाएगा। औऱ वहां आपकी बेहतरिन सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें आपको एक 12 इंच का ट्यूबलेस टायर को भी दिया है. इन सभी के आलवा इस Cheap Electric Scooter में ईको मोड, स्पोर्ट्स मोड तथा टर्बो मोड का विककल्प को दिया गया है।
komaki LY Pro Electric Scooter Battery& Power
पावर की अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें दो लिथियम आयन बैटरी पैक 62V, 32AH को दिया है. वहीं इस ई-स्कूटर की दोनों बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटो का समय लगता है,इसके अलावा यदि आप ज्यादा तेज से चार्ज करना चाहते हैं, तो आप ड्यूल चार्जर के सहयोग से जल्दी चार्ज कर सकते हैं.
komaki LY Pro Electric Scooter Price
इस इलेक्ट्रिक स्कुटर की कीमत की अगर बात करें तो कंपनी ने इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के अपेक्षा काफी कम ही रखी है। देखा जाए तो इस komaki LY Pro Electric Scooter Price 1.37 लाख रुपये है जो शुरूआती एक्स शोरूम कीमत है।
अन्य भी पढ़ें:-
- Maruti Baleno Delta लेना है ? तो यहां जानें इस मारुति बलेनो डेल्टा की कंप्लीट डिटेल वँ फाइनेंस प्लान
- Tata Nano अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, सिंगल चार्ज में चलेगी 300 किलोमीटर
- महज ₹1 प्रति किलोमीटर के खर्च में चलाएं! सिर्फ 2490 रुपए में लाएं घर
- सिंगल चार्ज में 450KM रेंज की Volkswagen की सबसे सस्ती कार ID. 2all पेश, जानें क्या है खास