Electric Two Wheeler : नमस्कार दोस्तो, क्या आप भी ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल का इंतजार कर रहे हैं तो आज आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि Ola Electric Scooter के अपार सफलता के बाद अब ओला कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल सेगमेंट लांच करने की तैयारी कर रहा है. ओला देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कुटर बन गया है। आपको यह बता दें, कि इसी वर्ष 2023 जनवरी माह में ही अकेले ओला ने लगभग 18,270 यूनिट से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है।
Image Credit & Design by- Canva |
और पिछले साल 2022 दिसंबर में कंपनी ने करीब 25 हजार इलेक्ट्रिक स्कुटी की बिक्री की थी। औऱ इस प्रकार से ओला इलेक्ट्रिक कंपनी लगातार तीसरे माह भी अपना स्थान शीर्ष पर बनाये रहा है.तो आइए जानते हैं विस्तार से ओला इलेक्ट्रिक के Upcoming Electric Bikes के बारे में–
ओला लॉन्च करेगी नई इलेक्ट्रिक बाइक- Ola Electric will launch new electric bike 2023 in hindi
टू व्हीलर इलेक्ट्रिक गाड़ियों निर्माण करने कंपनी ओला अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपार सफलता के बाद नए सेगमेंट इलेक्ट्रिक बाइक्स में कदम रखने को तैयारी कर रही है.जिसे कंपनी के जरिये फरवरी माह 2023 में ही एक इवेंट के दौरान शोकेस कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कम्पनी इसके तीन वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। यह ईवी बाइक लेटेस्ट फीचर्स से पूरी तरह लैस होगी। वँ इसमें आपको पावरफुल बैटरी को भी शामिल किया जा सकता है जो सिंगल चार्ज में करीब 174 किलोमीटर तक की दूरी को तय करने में सक्षम होगी। ADAS तकनीक से लैस होगी ओला मोटरसायकिल –
Ola motorcycle will be equipped with ADAS technology
HT टेक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्ट्रिक बाइक ADAS यानी कि एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस तकनीक से लैस होगी। साथ ही आपको यह ADAS तकनीक वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल भी बन जाएगी। इसके आलवा आपको इस मोटरसायकिल में कई अलग तरह के राइडिंग मोड्स भी दिए जायेंगे। ये फास्ट चार्जिंग इलेक्ट्रिक बाइक होगी,जो एकबार फुल चार्ज में 174 किलोमीटर रेंज देगी। ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स की टॉप स्पीड 110 किमी. प्रति घंटे तक होगी। जिसे आप अपने घर पर साधारण चार्जर की सहयोग से चार्ज कर सकते है।
- इन्हें भी पढ़ें:- 300cc सेगमेंट में Lambretta Scooter की हुई एंट्री, परफॉर्मेंस है बेहद ही दमदार–
- Fisker Pear:सिंगल चार्ज पर चलती है यह 700 किमी,कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश,
कब लॉन्च होगी यह ओला इलेक्ट्रिक बाइक? When will this Ola electric bike be launched?
Ola electric bike launched Date: आपको हम बता दें कि फिलहाल समय में कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की प्लान तैयार कर रही है कंपनी साल 2026 तक 6 नयी इलेक्ट्रिक वाहन देश में लॉन्च कर सकती है. जनवरी 2023 में ओला के CEO भावेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी थी।एक रिपोर्ट्स की मुताबिक, तो कंपनी इस वर्ष एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, वँ 2024 में एक इलेक्ट्रिक बाइक औऱ साल 2025 में इलेक्ट्रिक SUV तथा साल 2025 में एक नई इलेक्ट्रिक कार को भी लांच कर सकती है।
देश में एक लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर बेच चुकी है ओला-Ola has sold one lakh electric scooters in the country
जैसा कि हमने आपको वर्ष जनवरी 2023 में बिक्री हुई ओला स्कुटर के बारे में बताया, वहीं बीते वर्ष 2022 में ओला इलेक्ट्रिक के S1 वँ S1 Pro Electric Scooter ने पूरे देश में धमाल मचा कर रख दिया है. बीते हफ्तों में कंपनी ने अपना अब तक की Cheapeast Electric Scooter, Ola S1 Air को भारत में पेश किया है. इस सस्ती इलेक्ट्रिक स्कुटी की price 85,000 से 1.40 लाख रुपये के बीच में है. ओला देश में अब तक करीब एक लाख से अधिक यूनिट् की बिक्री कर चुकी है कंपनी एक नयी इलेक्ट्रिक साइकिल पर भी काम कर रही है।
- इन्हें भी पढ़ें:- Avon E Plus प्राइस,फीचर्स ,रेंज, स्पेसिफिकेशन
क्या होगी ओला इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत? What will be the price of Ola electric bike in india ?
भारतीय बाजार में Ola Upcoming Electric Bikes की कीमत तथा फीचर्स वँ स्पेसिफिकेशन की जानकारी इसके लॉन्चिंग के समय ही मीडिया के माध्यम से दिया जाएगा। हालांकि, कि रिपोर्ट के अनुसार, New Upcoming Ola Electric Bikes Price करीब 1.5 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.
नया रिसर्च सेंटर बना रही ओला- Ola is building a new research center
ओला इलेक्ट्रिक बेंगलुरु में ‘बैटरी इनोवेशन सेंटर’ (BIC) नाम से एक अत्याधुनिक रिसर्च केंद्र को स्थापना करने के लिए करीब 3,995 करोड़ रुपये का निवेश करने वाला है वहीं कंपनी का कहना है कि यह EV बैटरी रिसर्च सेंटर पूरे विश्व में सबसे बड़े तथा सबसे उन्नत बैटरी सेल रिसर्च में से एक पूरी सुविधाओं में से लैस होने वाली हैं. इसमें कंपनी बैटरी सेल से संबंधित रिसर्च एवं विकास के सभी आवश्यक चीजो पर प्रयोग करने के लिए करीब 165 से अधिक नई अत्याधुनिक उपकरण शामिल होंगे।
Conclusion:-
Ola इलेक्ट्रिक अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की अपार सफलता वँ लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक बाइक्स को उतरने वाले हैं जिसके के बारे में हमने पूरी जानकारी प्राप्त किया है यह देश में सबसे ज्यादा बिकने इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।
आज हम इस आर्टिक्ल के जरिये से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी हुई जानकारियां साझा करते हैं। अगर आपको इस Ai Fasts वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमें google news पर सब्सक्राइब करें और इस लेख को लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में सभी लोगों की जागरूकता बढ़े।
अगर आप को इस वेबसाइट के बारे में आप कोई अन्य विचार या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके आवश्य बताएं तथा अगला आर्टिकल आप किस विषय के बारे में चाहते हैं यह भी आवश्य ही बताएं।
और भी पढ़ें:-