Ola Electric भारत में लॉन्च करने वाली हैं 6 नयी इलेक्ट्रिक वाहन, बाइकस वँ कार हैं शामिल,जानें प्लान

Ola Electric Plan of Future Vehicles: ओला इलेक्ट्रिक अब स्कुटर के अलावा बाजार में लाएगा अपना मोटरसाइकिल, कार,ई-बाइक के अलावा अन्य भी तीन और वाहन |Ola Launched Four Wheelar Electric Vehicles,Car, Motorcycles,E-Bikes,Ola S1 & Ola S1 Pro Electric Scooter in Hindi

Ola Electric – 6 New Vehicles Launched : आजकल जिस रफ्तार से लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं इसे देख हर कोई यही अनुमान लगा हैं कि आने वाला साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों का हैं खासकर टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन,जिसे सब कोई पसंद कर रहा है. और यहीं कारण हैं कि भारत के साथ साथ दुनिया के अन्य देशों के सरकार तथा वाहन निर्माता कंपनिया इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट के दिशा में ही प्रयासत हैं।

Ola Electric
Image Credit by-Add Text

हमारे देश भारत में भी कई ऐसी छोटी बड़ी स्टार्टअप कंपनिया हैं। जो पिछले दो तीन वर्षों में ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिक मार्केट में बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी ले रहे हैं औऱ आगे बढ़ने की कोशिश भी तेज कर दिए हैं.ऐसे में Ola Electric इनमें पीछे कैसे रह सकता है।

Ola Electric Plans 6 New Vehicles : जैसा कि हम सब अच्छी तरह से जानतें हैं कि ओला इलेक्ट्रिक ने बीते कुछ वर्षों में ईवी मार्केट में अपनी एक बेहतरीन छवि बनाया है. इतना ही नहीं बीते दो साल में ओला ने देश भर में सबसे ज्यादा ई-स्कुटर का बिक्री किया हैं.और अब कंपनी इसी चीज को देखते Ola Electric भविष्य में अपनी वाहन लाने को लेकर योजनाओं का खुलासा किया है तो आइये जानते हैं Electric Vehicles को लेकर ओला कंपनी का क्या योजना है।

ओला के सीईओ भाविश ने क्या कहा

दरअसल ओला कम्पनी के सीईओ भाविश अग्रवाल का यह कहना है कि Ola Electric आने वाले समय में एक या दो नहीं बल्कि 6 वाहनों को मार्केट में लेकर आएगी।

इनमें सभी इलेक्ट्रिक वाहनों पर कंपनी काम भी कर रहे हैं इस प्रीमियम में आपको दोपहिया वाहन के साथ साथ चारपहिया वाहन सेगमेंट देखने को मिलेंगे। आगे भाविश अग्रवाल ने बताया कि इन सभी ई-वाहन को वर्ष 2023 से 2026 के बीच में लॉन्च किया जाएगा।

जिसके साथ ओला इलेक्ट्रिक भी ईवी वाहन सेगमेंट में ग्लोबल मार्केट के ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अपना एक स्थान बना लेगा।

MoveOS 3 इलेक्ट्रिक स्कुटर का रोलआउट हुआ शुरू

ओला इलेक्ट्रिक ने MoveOS 3 (मूवओएस 3) का एक अपडेट वर्जन अपने S1 Electric Scooter को ग्राहको को देना भी शुरू कर दिया है। MoveOS 3 इलेक्ट्रिक स्कुटर अपडेट वर्जन में कंपनी ने कॉल ,मैसेज, अलर्ट वँ एडवांस रिजनरेशन मोड, पार्टी मोड,मूड, प्रोफाइल और हाइपर चार्जिंग जैसी कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. इसके अलावा भी कंपनी ने इसमें विजेट, हिल होल्ड असिस्ट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, वेकेशन मोडस, हैजर्ड लाइट तथा राइड रिपोर्ट जैसे कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

नए अपडेट MoveOS 3 ई- स्कूटर में निकलने वाली  आवाज के ऊपर भी इस बार ध्यान दिया है अब ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर चलते समय उसमें ऐड मोड के अनुसार ही अलग-अलग तरह की अलग अलग साउंड निकालेगी कंपनी का यह भी कहना है, कि इस नए अपडेट स्कुटर में स्पोर्ट्स मोड तथा हाइपर मोडस में एक्सेलरेशन को पहले से ज्यादा बढ़ाया भी गया है Ola MoveOS 3 3 को OTA अपडेट के द्वारा डाउनलोड भी किया जा सकता है। 

और आखिर में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने यह  कहना है कि ओला स्कूटर्स के 90% से अधिक स्कूटर्स इस समय तक अपडेट हो चुके हैं

ओला कंपनी प्रीमियम के साथ-साथ बजट टू-व्हीलर

ओला कंपनी जनवरी 2023 के आसपास Ola S1 Air EV एस1 एयर की डिलीवरी को शुरू करने वाली है,यह स्कुटर ओला कंपनी की सबसे किफायती और सबसे नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है. वहीं दो पहिया ईवी सेगमेंट में ओला साल 2024 में योजना बजट तथा प्रीमियम ईवी सेगमेंट में दो अलग अलग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है. यह बाइक क्रूजर, स्पोर्ट्स अथवा कम्यूटर में से किसी भी तरह की हो सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक का प्रीमियम तथा बजट कार का भी है योजना –

स्कूटर और मोटरसाइकिल के अलावा ओला कंपनी की टारगेट योजना प्रीमियम तथा बजट कारों को लॉन्च करने की भी है हालांकि कंपनी ने अपने नए प्रीमियम कारों को लेकर कोई भी समय सीमा का घोषणा नहीं किया है वैसे  कंपनी के अनुसार वर्ष 2025 तक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार तथा प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की उम्मीद है. वहीं ओला कंपनी 2026 में बजट रेंज की मास मार्केट कार लेकर आने वाली हैं.

 

2022 में Ola Electric की 1.5 लाख स्कुटर बिके 

एक प्राइवेट कंपनी के सर्वे औऱ आँकड़ो के मुताबिक Ola Electric ने साल सिर्फ 2022 में ही करीब 1.5 लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ऑफलाइन वँ ऑनलाइन बिक्री की है, वहीं इस सर्वे का मानना है कि आने साल 2023 के अंत यह आँकड़ा और भी ज्यादा होने की उम्मीद है. 

Conclusion:- 

हमें यह पूर्ण विश्वास है कि आपको हमारा यह आर्टिकल लेख Ola Electric की आने वाली Electric Scooter Electric Motorcycle , इलेक्ट्रॉनिक कार की हिंदी में यह जानकारी पसंद आया होगा। यदि आपको ईवी से जुडी हुई कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर करें।

धन्यवाद।

और भी पढ़ें-

Leave a Comment