Ola तथा Ather की होगी छुट्टी ! मात्र 1600 ₹ में खरीद सकेंगे ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में वर्तमान समय में आपको बहुत सारी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिल ही जायेंगे। उसमें भी ज्यादातर लोग ओला तथा एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.फिर भी हम आपको बता दे कि बाजार में और भी बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है जो कि इन दोनो कंपनी से कही बेहतर रेंज, स्पीड,फीचर्स वँ कीमत के साथ मौजूद है,हालांकि हम उन सब चीजों पर ध्यान नही देते है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहतर इलेक्ट्रिक स्कुटी के बारे में जानकारी देने वाले है।

Ola तथा Ather की होगी छुट्टी ! मात्र 1600 ₹ में खरीद सकेंगे ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर


आज हम आपको ऐसी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में  जानकारी देने वाले है जिसकाका नाम कंपनी ने ZELIO EEVA ELECTRIC SCOOTER रखा है,ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एकबार फूल चार्ज होने पे 120km की रेंज देने में सक्षम है, कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 28Ah ,60V की लिथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया है.औऱ उसके साथ आपको बीएलडीसी तकनीक पर आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है।

ZELIO EEVA ELECTRIC SCOOTER की चार्जिंग सिस्टम, ब्रेक तथा फीचर्स

ZELIO EEVA ELECTRIC SCOOTER की बैटरी को फूल चार्ज करने में आपको लगभग 5 घंटे का समय लग जाता है.वहीँ अगर इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की हम बात करें तो इसमें आपको आगे की ओर ब्रेक में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है तथा पीछे की ओर ब्रेक में  ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है

इस इलेक्ट्रिक स्कुटर में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है. जिसमे आपको डिजिटल ट्रिप मीटर रिवर्स पार्किंग मोड, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, फ्रंट सोटोरेज, पुश बटन स्टार्ट के साथ एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट औऱ एलईडी डीआरए के साथ और भी अन्य तरह के फीचर्स उपलब्ध है।

ZELIO EEVA ELECTRIC SCOOTER की कीमत

ZELIO EEVA ELECTRIC SCOOTER Price की कीमत की अगर हम बात करें तो इस स्कुटी की कीमत आपको लगभग 54,856 रुपए एक्सशोरूम दिल्ली की कीमत चुकानी पड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कुटर की बुकिंग आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते है। जिसके लिए अलग से आपको एक टोकन भी दी जाती है जिसकी प्राइस लगभग 1600 रुपए है।ZELIO EEVA ELECTRIC SCOOTER booking website:- https://zelioebikes.com/

औऱ भी पढ़े;- 

Leave a Comment