Auto News| Electric Scooter News : भारतीय ऑटो मार्केट में आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड काफी तेजी से ही बढ़ता जा रहा है.औऱ यही सब कारण है कि यहां हर दिन नयी नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होती ही रहती है। परंतु इन सभी के बावजूद ओला इलेक्ट्रिक का मार्केट अभी में सबसे बड़ा है। जो अपने शानदार लुक तथा फीचर्स के वजह से यह ग्राहकों के दिलों पर अभी भी राज कर रही है।
हालांकि अब ऑटो वमार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss C12i Max पेश हुई है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वजह से चर्चे में हैं क्योंकि इस ई-स्कूटी में रेंज काफी जबरदस्त है। आज हम आपको इस लेख में इस बढ़िया रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स एवं फाइनेंस प्लान के बारे में जानेंगे।
BGauss C12i Max के फीचर्स तथा डिटेल्स
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2500 W का एक मोटर को दिया गया है वहीँ इस स्कुटर के दोनों ही व्हील्स में ड्रम ब्रेक्स का इस्तेमाल किया गया हैं और यह सिर्फ 4 घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है हम आपको यह बता दें कि इस स्कुटर के बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 6 से 7 घंटे का वक्त लगता है और उसके बाद यह न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर 143 किलोमीटर का शानदार रेंज भी देती है।
BGauss C12i स्कुटर मात्र 8 सेकंड में ही 0 से 40 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं इसकी टॉप स्पीड भी 50 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कुल वजन महज 107 किलोग्राम का ही है. तथा इसकी लोड कैपेसिटी आपको 150 किलोग्राम की है।
- इन्हें भी पढ़ें:-Tata Nano अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, सिंगल चार्ज में चलेगी 300 किलोमीटर
- महज ₹1 प्रति किलोमीटर के खर्च में चलाएं! सिर्फ 2490 रुपए में लाएं घर
- सिंगल चार्ज में 450KM रेंज की Volkswagen की सबसे सस्ती कार ID. 2all पेश, जानें क्या है खास
BGauss C12i Electric Scooter Price or Scooty Finance
BGauss C12i इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत आपको ₹97,999 रुपए है। वहीं दिल्ली शहर में टैक्स मिला देने पर ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपको ऑन रोड कीमत ₹1,02,214 रुपए हो जाती हैं. अगर आप भी दिल्ली शहर के अलावा देश के किसी अन्य शहर में रहते हैं तो यह कीमत थोड़ा बहुत बदल भी सकती है। हालांकि आप यदि चाहे तो पूरी कीमत न देकर केवल 10,000 रुपए की Low down payment देकर भी आप उसे खरीद सकते हैं।
इस Low down payment के बाद शेष रुपए को आपको हर महीने लगभग ₹2963 रुपए चुकाना होगा। यह EMI आपको 36 महीने तक रहने होने वाला है यानी 3 साल के बाद आपका इसपे पूर्ण रूप से अधिकार हो जाएगा। वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको काफी अच्छा विकल्प बनती ही जा रही है। इस कम कीमत पर भी काफी अच्छा रेंज दे देती है।
और भी पढ़ें:-