Okaya EV ,Okaya Faast F2f Electric Scooter Launched, Okaya Faast F2F On Road Price, Okaya Ev Faast F2F Range, Okaya Ev Faast F2F , Okya Top Speed And Features
Cheapest Electric Scooter सेगमेंट में Okaya EV ने अपनी एक औऱ नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Fast F2F को लांच किया है .ओकाया ईवी कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरे देश भर में अपनी 550 डीलरशिप के माध्यम से बेचने वाले हैं. ओकाया फास्ट एफ2एफ ईवी स्कुटर में कंपनी ने ड्रम ब्रेक कॉम्बिनेशन को शामिल किया है.औऱ उसके साथ में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी लगाया है।
अगर आप भी अपने गर्ल या बॉय के लिए नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह ई-स्कुटर सारे स्टूडेंट्स के लिए एक परफेक्ट ईवी स्कुटर है. तो आइए जानते हैं हम ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कुटी Okaya Fast F2F Electric Scooty Price,Top Speed ,Range सहित सारे छोटी-बड़ी कंप्लीट डिटेल के बारे में।
Okaya Faast F2F Price
ओकाया फास्ट ईवी एफ2एफ को ओकया कंपनी ने कुल 83,999 एक्सशोरूम रुपये की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है।
Okaya Faast F2F Battery and Motor
ओकाया ईवी ने इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60V, 36 Ah क्षमता का एक 2.2 KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक को शामिल किया है. जिसके साथ आपको 800 W पावर वाली एक हब माउंटेड मोटर को भी जोड़ा गया है, जो कि बीएलडीस सिस्टम पर आधारित है,वहीं कंपनी ने इस स्कुटर के बैटरी पैक पर करीब 2 साल की वारंटी भी दे रही है।
इन्हें भी पढ़ें;-ओकया ईवी ने लॉन्च किया ट्विन बैटरी वाली Okaya Scooter, 130 km रेंज के साथ जाने
Okaya Faast F2F Range and Top Speed
ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर हम रेंज की बात करें तो, कंपनी का कहना है कि इस स्कुटर को एक बार फुल चार्ज कर देने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर तक रेंज देता है वहीं इस रेंज के साथ यह स्कुटर आपको 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।
Okaya Faast F2F Braking and Suspension
अगर हम इस स्कुटी की ब्रेकिंग सिस्टम की यदि बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटी के फ्रंट एवं रियर साइड के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है. जिसके साथ आपको कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया गया है, वही इस ईवी के सस्पेंशन सिस्टम के फ्रंट साइड में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन तथा इसके रियर साइड में स्प्रिंगस -लोडेड हाइड्रोलिक रियर शॉक एब्जॉर्बर को शामिल किया है।
इन्हें भी पढ़ें:- Top 2023 ev cars in India
Okaya Faast F2F Features & Specifications
ओकया फ़ास्ट के इस स्कुटर में फीचर्स की यदि हम बात करें तो कंपनी ने ओकाया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल बैटरी इंडिकेटर,एलईडी टेल लाइट एलईडी हेड लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप,फ्रंट साइड इफेक्टमें यूटिलिटी स्टोरेज औऱ पुश बटन स्टार्ट जैसे कई फीचर्स को शामिल किया है।
Faast F2F कलर वैरिएंट
Okaya Faast F2f Colurs की अगर बात करें तो कंपनी ने इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैटेलिक सियान, मैटेलिक ब्लैक, मैट ग्रीन, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक ग्रे वँ मैटेलिक व्हाइट रंग में लांच किया है।
Okaya Faast F2f Electric Scooter Booking
ओकया फास्ट एफ2एफ इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप यदि खरीदने चाहते हैं तो इसे आप 2500 रुपये की टोकन राशि को देकर बुक कर सकते हैं। Okaya EV का अधिकाररिक वेबसाइट-https://okayaev.com/faast/
औऱ भी पढ़ें:-