ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की डिटेल | Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications

Two Wheelar Electric Vehicle Guide: ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर फीचर्स, ड्राइविंग रेंज,हाई स्पीड, कीमत,स्पेसिफिकेशन आदि। Okaya Freedum Electric Scooter Feature, Driving Range, High Speed ,X-ShowRoom & On Road Price In India and Specifications etc.

Low Budget Electric Scooter: आज हम कम कीमत में लंबी रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कुटर ओकया इलेक्ट्रिक स्कुटर के बारे में हर छोटी बड़ी डिटेल्स जानेंगे.
यह एक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कुटर हैं जिसे आप स्वदेशी इलेक्ट्रिक स्कुटर भी कह सकते हैं. ये स्कुटर कम कीमत में होने के बजाय भी कंपनी ने अच्छी फीचर्स और आकर्षक डिजाइन प्रदान किया है जिसके वजह Okaya Freedom शानदार रेंज ऑफर के साथ हाई स्पीड भी देता है।

ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की डिटेल | Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications


कंपनी ने Okaya Freedom इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया है जिसे CBS साथ  मे ही जोड़ा गया है. ये इलेक्ट्रिक स्कुटर दिखने में जितना ज्यादा आकर्षक है वजन में यह उतना ही हल्का हैं.अगर आप भी Cheapest Price Electric Scooter को ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिक्ल को पूरा जरूर पढिये. आइए जानते हैं की ओकया इलेक्ट्रिक स्कुटर के बारे में विस्तार में-

ओकाया फ्रीडम प्राइस- Okaya Freedum Electric Scooter Price –

भारत में ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती कीमत की अगर बात की जाए तो कंपनी ने इसकी प्राइस 74,900 रुपये के साथ बाजार में लॉन्च किया है लेकिन  ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 78,581 रुपये तक हो जाती है।

भारत में ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर प्राइस लिस्ट

भारत में ओकाया फ्रीडम इलेक्‍ट्रिक स्‍कूटर की प्राइस अलग अलग शहरों में अलग अलग कीमत हैं जो निचे दिए गए हैं- 

चेन्नई में –  Rs. 74,900
  अहमदाबाद – Rs. 74,900
दिल्ली में  – Rs. 74,900

  मुंबई में  –  Rs. 74,900

   पटना में – Rs   74,950
  पुणे में      – Rs. 74,900
  हैदराबाद में- Rs. 74,900
  बैंगलोर में –   Rs. 74,900

यह सारी क़ीमतें सिटी एक्स-शोरूम कीमत हैं।

ओकाया फ्रीडम की बैटरी और मोटर- Okaya Freedum Battry & Motor

ओकया ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.4 kWH क्षमता के लिथियम आयन बैटरी पैक को दिया है और दूसरी लेड एसिड बैटरी को शामिल किया गया है यह बैटरी 48V वँ  28 एंपियर क्षमता का हैं.कंपनी ने इसकी बैटरी को 250 W पावर के साथ आउटपुट वाली BLDC मोटर से जोड़ा रखा है. ओकाया फ्रीडम बैटरी को फुल चार्ज होने में तकबरीबन 5 से 6 घंटे का वक्त लग जाता है वही कंपनी ने इस स्कुटर की बैटरी पैक पर 3 साल की वारंटी भी दीया है।

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर कलर्स- Okaya Freedum Colors

कंपनी ने ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर को 12 रंगों में लॉन्च किया है. जिससे आपको वाइट, कला,रेड, ब्लू, ग्रीन, येलो, हल्का ब्राउन और ग्रे कलर्स शामिल हैं.

Okaya Freedum Electric Scooter Range & Speed

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर की ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का यह कहना है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एकबार फुल चार्ज हो जाने पर 70 से 75 किमी. की रेंज ऑफर्स करता है जो बहुत ही अच्छा है वहां ये स्कुटर इस लंबी माइलेज के साथ 25 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड  भी देती हैं।

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कुटर की ब्रेकिंग तथा सस्पेंशन सिस्टम

कम्पनी ने इस नयी ई-स्कूटर के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है इन दोनों ड्रम ब्रेक के साथ –  साथ (CBS ) यानी कि कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है वहीं इस स्कुटर में सस्पेंशन सिस्टम की अगर बात की जाये , तो वह इसके फ्रंट साइड में टेलिस्कोपिक  सस्पेंशन तथा रियर साइड में स्प्रिंग बेस्ट शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को शामिल किया गया है।

Okaya Freedum Electric Scooter Features

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कुटर की फीचर्स की अगर  बात की जाये तो कम्पनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइंट,DRLS डीआरएलएस, एक फास्ट चार्जिंग सिस्टम, एलईडी टेल लाइट वँ एलईडी हेड लाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, सेंट्रल लॉकिंग एंटी थेफ्ट अलार्म, मोटर लॉक, ड्राइव मोड, वॉक असिस्ट और एक एक एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे कई फीचर्स को शामिल किया है।

Okaya Freedum Electric के मुकाबले की बाइक्स

ओला एस1 हैं जिसकी कीमत Rs.79,999 से शुरू हैं।
बाउंस इनफिनिटी ई1 हैं जिसकी कीमतRs.79,999 से शुरू हैं।
हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा हैं जिसकी कीमत Rs.67,190 से शुरू हैं।
एम्पेयर मैग्नस एक्स हैं जिसकी कीमत Rs.77,249 से शुरू हैं।
Gravton Quanta हैं जिसकी कीमत Rs.99,000 से शुरू हैं।

ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर बुकिंग –Okaya Freedum Electric Booking

अगर आपको भी ओकया कंपनी की ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने हैं तो उसके लिए आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग करना होगा
जिसके लिए आपको 2500 रुपये की लागत आएगी।
ऑफिसियल वेबसाइट-  https://okayaev.com/freedum

ओकाया फ्रीडम को लेकर कंपनी ने कहा-

 ओकाया कम्पनी ने यह घोषणा किया है कि वह आने वाले समय में हाई-स्पीड मोटरसाइकिल वँ विशेष बी2बी वाहन समेत 14 अन्य नए वाहनों को लॉन्च करेगा।इस समय कंपनी के पास सिर्फ 140 डीलर ही हैं जिसे आने वाले समय में बढ़कर 800 करने की लक्ष्य है. भारत में ओकया अपनी स्कूटर का निर्माण हिमाचल प्रदेश के बद्दी संयंत्र से करेगा।

Conclusion:-

मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपको  हमारा यह लेख Okaya Freedum Electric Scooter Price, Features, Specifications Range, Booking 2023 |ओकाया फ्रीडम इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर की हिंदी में यह जानकारी पसंद आया होगा। यदि आपको ईवी से जुडी हुई कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर करें।
धन्यवाद।

और भी पढ़ें-
Simple One Electric Scooter: प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड,फीचर्स, बैटरी पावर, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन

Geely Panda Mini Electric Car: लॉन्च हो गई 150Km रेंज वाली मिनी इलेक्ट्रिक कार, कीमत 5 लाख रुपये

Ola Electric Scooter: प्राइस, रेंज, टॉप स्पीड, फीचर्स, बैटरी, चार्जिंग और स्पेसिफिकेशन

Leave a Comment