ओकया ईवी ने लॉन्च किया ट्विन बैटरी वाली Okaya Faast F3 Electric Scooter, 130 km रेंज के साथ जाने फीचर्स, कीमत

Best Long Range Electric Scooter 2023 : Okaya ev कंपनी ने अपनी एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya Faast F3 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है यह स्कूटर आपको एक बार फुल चार्ज हो जाने पर करीब 130 किमी की रेंज देती है वँ 70 kmph की टॉप स्पीड भी यह देने में क्षमता है. Okaya Faast F3 Electric Scooter को कंपनी ने 3.53 kWh पॉवर की लिथियम आयन बैटरी पैक एलएफपी डबल पोर्टेबल के साथ पेश किया है, जिसे कि वाटरप्रूफ तथा डस्टप्रूफ का रेटिंग भी दिया गया है।

Okaya Faast F3 Electric Scooter
Image create by-Canva

 

इस स्कुटर की बैटरी में पानी वँ धूल का कोई असर नहीं होने वाली है तथा ये बैटरी अत्यधिक ठंडे वँ गर्म मौसम में भी अच्छी तरह से काम करने में सक्षम है. यह बैटरी पैक 4 से 5 घण्टे में आपको फुल चार्ज हो जाता है. Okaya Fast F3 Price इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप घर बैठे ऑनलाइन ही 99,999 रुपये में बुक कर खरीद सकते है। इस ईवी  स्कूटर की बैटरी पैक तथा मोटर पर कंपनी ने तीन साल की वारंटी भी देती है. तो आइए हम जानते हैं कि इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर की अन्य सारे फीचर्स , रंग के बारे में।

 

ओकया फ़ास्ट्स एफ3 इलेक्ट्रिक स्कुटी रेंज- Okaya Fast F3 Electric scooter Range

यदि आप ज्यादा रेंज वाला ईवी ढूंढ रहे हैं तो उस स्थिति में okaya Fast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया विककल्प साबित हो सकती है क्योंकि इस कंपनी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में आपको 130 किमी. की लंबी रेंज देती हैं. जो कि आपके लंबी राइड के लिए बहुत ही अच्छी रेंज है।

बैटरी कैपेसिटी

OkayaFast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.53 kwh की एक डबल लिथियम आयन फेराउस फॉस्फेट LFP बैटरी पैक को दिया है जोकि 72v का करंट जेनरेट उत्पन्न करती है औऱ स्कूटर को 130 किमी की रेंज देने का भी काम करती है. कंपनी ने इस बैटरी को वॉटर प्रूफ वँ डस्ट प्रूफ दिया है।

ओकया फ़ास्ट्स एफ3 इलेक्ट्रिक स्कुटी मोटर पॉवर

इस स्कुटी में मोटर पॉवर की अगर बात करें तो Okaya Faast F3 ईवी स्कूटी में 2500w पॉवर की BLDC हब मोटर को शामिल किया गया है जो अत्यधिक ठंडे औऱ गर्मी के मौसम में भी बढ़िया से काम करती है। औऱ यह मोटर भी वॉटर प्रूफ मोटर है, जिससे यदि आपको स्कूटी  भींग भी जाती हैं तो किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होगा। इस न्यू ईवी स्कूटर में लगाई गई 2500 W पॉवर की मोटर, इस ओकया फ़ास्ट्स एफ3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 70 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करने में सहयोग करती हैं।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

नयी Okaya Faast F3 Electric Scooter में कंपनी ने 110mm तथा 130mm की कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया है जो किसी भीराइडर को एक एक्स्ट्रा सुरक्षा प्रदान करने का काम करती हैं,क्योंकि कॉम्बी ब्रेक सिस्टम में, आपको राइडर द्वारा रियर ब्रेक लगता है वँ साथ ही ऑटोमेटिक फ्रंट ब्रेक भी खुद से लग जाता है इससे आपकी व्हील के फिसलने का खतरा काफी कम होती है वहीं सस्पेंशन को अगर देखें तो, फ्रंट साइड में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रॉलिक शॉक अब्सोर्बर सिस्टम आदि को जोड़ा है औऱ उसके साथ 12 इंच का एक ट्यूबलेस टायर को भी लगाया गया है।

Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स

Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने कई तरह के फीचर्स को शामिल किया है जिसमें महत्वपूर्ण है “अमेजिंग व्हील लॉक फीचर” इससे यह बेनिफिट्स है कि यदि कोई इस न्यू स्कूटर को धक्का लगाने की जरा भी कोशिश करता है, तो उस समय इसका व्हील लॉक फीचर ऑटोमेटिक लॉक ही हो जाता है जिससे इस नयी स्कूटर को चोरों द्वारा डबल लॉक का सामना भी करना पड़ सकता है।

ओकाया फ़ास्ट एफ3 स्कूटर कलर ऑप्शन- Okaya Faast F3 Electric Scooter

कंपनी ने ओकाया फ़ास्ट एफ3 स्कूटर को मेटैलिक ग्रे, मेटैलिक सिल्वर, मेटैलिक ब्लैक, मेटैलिक व्हाइट एवं मेटैलिक सायन औऱ मैट ग्रीन के अलावा अन्य 6 अलग -अलग कलर ऑप्शन में लांच किया है जिसे यूजर को अपने मन चाहा कलर का एक  इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल सके।

और भी पढ़ें:-

Leave a Comment