Low Budget Electric Scooter; क्या आप डीजल और पेट्रोल इंजन को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन अभी तक अपने पसंद और बजट के अनुरूप एक शानदार और Cheapest इलेक्ट्रिक स्कूटर को चूज नही कर पाए गए, तो बस यह लेख आपके लिए ही है यहां हम आपके लिए एक शानदार वँ बेस्ट ईवी Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कंप्लीट डिटेल लेकर आए हैं. जो आपके मन लायक एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।तो आइए जानते हैं विस्तार से-
Okaya Faast F2B Electric Scooter की टॉप स्पीड
आज हम ईवी व्हीकल के Electric Two Wheeler Buying Guide के इस आर्टिकल बात कर रहे हैं कम बजट में लंबी रेंज का दावा करने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स कंपनी की दो पहिया की मौजूदा रेंज के बारे में जिसमें हमारे पास है Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक स्कूटर।
Okaya Faast F2B स्कुटर कम कीमत में लंबी रेंज के साथ- साथ बेहतरीन लुक तथा आकर्षक डिजाइन के साथ यह बाजार में आती है,लेकिन आपको बजार से पहले ही यहां आप यह जान पायेंगे इस ओकया फास्ट एफ2बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर इसकी रेंज, माइलेज, टॉप स्पीड, फीचर्स तथा स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेलस आदि।
ओकाया फास्ट एफ2बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड वँ रेंज- Okaya Faast F2B Range and Top Speed
Okaya Faast F2B स्कूटर की रेंज को लेकर इसकी कंपनी यह दावा करती है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह 85 किलोमीटर की माइलेज देती हैं. जिसमें यह इसी रेंज के साथ 60 से 70 किमी. प्रति घंटा रफ्तार से टॉप स्पीड भी देती हैं।
ओकाया फास्ट एफ2बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत – Okaya Faast F2B Price
Okaya Faast F2B Price इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर शुरुआती कीमत की बात करें तो दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में इसकी एक्स शोरूम कीमत 89,999 रुपये हैं हालांकि यह कीमत ऑन रोड होने पर 1,02,909 रुपये से अधिक हो जाती है।
ओकाया फास्ट एफ2बी बैटरी और मोटर – Okaya Faast F2B Electric Scooter Battery and Motor
ओकाया फास्ट एफ2बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को कंपनी 3 साल की बैटरी पैक और इसकी मोटर पर तीन साल की वारंटी देती हैं , जिसकी बैटरी 72 V वँ 30AH क्षमता वाला लिथियम आयन की बैटरी पैक होती हैं, इस लिथियम आयन बैटरी के साथ 2500 W Power वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है जो कि BLDC बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।
Okaya Faast F2B Braking and Suspension
इस कंपनी के स्कुटर में अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील तथा रियर व्हील दोनों में ही ड्रम ब्रेक को लगाया गया है. जिसके साथ -साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को भी दिया गया है, वहीं इसके सस्पेंशन सिस्टम में कंपनी द्वारा फ्रंट साइड में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन तथा रियर में डबल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन सिस्टम को लगया गया है।
Okaya Faast F2B Features
ओकाया फास्ट एफ2बी इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो कंपनी ने इसमें फास्ट चार्जिंग, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, पुश बटन स्टार्ट, डीआरएलएस, रिमोट स्टार्ट, तीन ड्राइव मोड (ईको, सिटी, स्पोर्ट),एलईडी हेडलाइट, वॉक असिस्ट, पार्किंग मोड, एलईडी टेल लाइट, एलईडी लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स आदि को दिया गया है।
Conclusion:- आज के इस लेख में हमने Electric Scooter Okaya Faast F2B इलेक्ट्रिक व्हीकल के Features,Braking and Suspension,Range and Top Speed,Battery and Motor और Price के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके अलावा अगर आपको किसी भी प्रकार के Electric Vehicle से जुडी हुई जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-
- भारत में सर्वश्रेष्ठ 10 best electric scooters
- Offer! केवल ₹3,413 की आसान किस्त में मिल रहा 300km रेंज वाली Simple One Electric Scooter
- Tata Nexon EV Max इलेक्ट्रिक कार ने से ऊंची मोटरेबल रोड पर पहुंची-
- New Electric Car नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है प्लान ? इन 4 तरीकों से चुनें अपना बेस्ट ऑप्शन
- Royal Enfield की नई बाइक गर्दा उड़ाने को तैयार, धांसू फीचर्स वँ बेहद स्टाइलिश के साथ, जानें डिटेल्स-
- Royal Enfiled ला रही है इलेक्ट्रिक बाइक की सेगमेंट, टेस्टिंग शुरू, जानें कब तक होगी लॉन्च-