Hero Cycles के इलेक्ट्रिक साइकिल ब्रांच हीरो लेक्ट्रो इलेक्ट्रिक ने भारतीय मार्केट में दो नए मॉडल पेश किए हैं. इनमें H3 वँ H5 नई इलेक्ट्रिक साइकिल शामिल हैं, जिनमें H3 की कीमत 27,449 रुपये है और H5 की कीमत आपको 28,449 रुपये है.
Image Create by-Canva |
भारतीय शहरों के साथ साथ गांवों में इलेक्ट्रिक साइकिल की बढ़ती हुय लोकप्रियता से एक कदम आगे बढ़ते हुए हीरो लेक्ट्रो इलेक्ट्रिक खरीदारों के लिए शानदार फीचर के लिस्ट और नए मॉडलों के निर्माण को लेकर आगे चल रहा है.
हीरो लेक्ट्रो H3 तथा H5 का उद्देश्य सीधे तौर पर फर्स्ट टाइम इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने वालों से है. कंपनी का दावा है कि ये असिस्टेड पेडलिंग पर 30 किमी. तक या थ्रॉटल-ओनली मोडस पर आपको 25 किमी. तक एक चार्ज में रेंज देती है. ये इलेक्ट्रिक साइकिल आपको IP67 लिथियम-आयन बैटरी 5.8Ah इंट्यूब से लैस हैं, जो कि वाटरप्रूफ भी हैं. इन ई- साइकिलको को लगभग 4 घंटे में ही फुल चार्ज किया जा सकता है.
ड्यूल डिस्क ब्रेक से लैस है साइकिल
इन दोंनो इलेक्ट्रिक साइकिल में 250W बीएलडीसी की एक रियर हब मोटर को दिया गया है, जोकि एक आसान राइडिंग एक्सपीरियंस देने का वादा भी करता है, जबकि इन दोनों साइकिल के हैंडलबार पर एक स्मार्ट एलईडी डिस्प्ले को भी लगाया है. यह दोनों मॉडल ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ आती हैं. वही इसकी सबसे बड़ी खास बात है इसकी कार्बन स्टील फ्रेम वँ डस्ट-प्रोटेक्शन गारंटी का होना।
एक्सरसाइज और यात्रा दोनों साथ-साथ
अधिकांशतः भारत के बड़े बड़े शहर में सीमा के अंदर लंबी दूरी की यात्रा आसान नहीं होता है. ई- साइकिल को गांव और शहर दोनों जगह काफी पॉपुलर हैं, जो किसी भी व्यक्ति के लिए एक्सरसाइज के रूप में भी साइकिल काम आ जाता है. अगर देखा जाए तो साल 2022 में साइकिल तथा इलेक्ट्रिक साइकिल दोनों की बिक्री काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अभी भी, काफी हद तक ई-cyecle पॉजिटिव बनी हुई है.
- औऱ भी पढ़े;- Matter Energy: भारत की फर्स्ट गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, सिंगल चार्जिंग में चलेगी 125 KM
जानें कंपनी ने क्या कहा?
Hero Motor की तरफ से जारी एक बयान में हीरो ई- साइकिल् के डायरेक्टर श्री आदित्य मुंजाल ने कहा है कि , “हम सब एक्टिव मोबिलिटी सोल्यूशन में बायर्स को नई टेक्नोलॉजी देना है और सभी भारतीयों के आवागमन के तरीके को हमें बदलना हैं. हमारा यह न्यू अभियान Hop On to Electric की स्थिरता ही हमारे सामूहिक प्रयास में से एक है, इलेक्ट्रिक साइकिलों को ज्यादा से ज्यादा अपनाने है.”
औऱ भी पढ़ें:-