Offer! केवल ₹3,413 की आसान किस्त में मिल रहा 300km रेंज वाली Simple One Electric Scooter

Simple One Electric Scooter Emi Plan 2023  ऑटोमोबाइल इलेक्ट्रिक सेगमेंट आजकल दिन प्रतिदिन लोगों का डिमांड क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. जिसके पीछे मुख्य वजह है बढ़ती हुई पेट्रोल-डीजल का लगातार दाम औऱ उससे होने प्रदूषण। जिससे आम नागरिकों को बड़ी ज्यादा परेशानी होती है. औऱ इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिए सबसे सरल उपाय है कि इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल।

Simple One Electric Scooter रेंज, milage , बैटरी और मोटर


हा यहां बता दें कि इसके लिए आपको जो एक बार तो मोटी रकम चुकानी ही पड़ेगी।क्योंकि अभी ईवी वाहन के कीमत ज्यादा है लेकिन उसके बाद आपको हमेशा के लिए पेट्रोल तथा डीजल की टेंशन दूर हो जाएगी,अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया रेंज में ईवी स्कुटर लेना चाहते हैं तो आज हम इस कड़ी मे आपको 300km रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे मे जानकारी देने वाले है ...

Simple One Electric Scooter रेंज, milage , बैटरी और मोटर

आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बता रहे हैं दरअसल उस ईवी स्कुटी का नाम Simple One Electric Scooter है.जिसे कंपनी ने ऑटो बाजार में पेश कर दिया है, यह इलेक्ट्रिक स्कुटर आपको एक बार फूल चार्ज हो जाने पर 300km तक लंबी की रेंज देती है इलेक्ट्रिक स्कुटी में मिलने वाली रेंज में अबतक यह की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली स्कुटी है,कंपनी ने इसमें आप को 4.8 kwh की एक लीथियम आयन बैटरी पैक को भी दिया है. जिसके साथ 8500 W एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी कनेक्ट किया गया है

Simple One Electric Scooter  टॉप स्पीड, ब्रेक और फीचर्स

इस सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में अबतक के मौजूदा भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर से ज्यादा टॉप स्पीड देती है, जोकि 105km/hr की होने वाली है। इस ई-स्कुटर में आपको आगे की ओर वँ पीछे की तरफ दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक को दिया गया है वँ इसके अलावा आपको इसमें कई बेहतरीन तथा खास फीचर्स वँ सिस्टम को भी कनेक्ट किया गया है, जो इस ईवी स्कुटी को अपने आप में एक बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है

Simple One Electric Scooter Price और ऑफर

अब हम बात करने वाले है इस नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे बेहतरीन चीज के बारे में जो इस स्कुटी की कीमत होने वाली है,सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए आपको लगभग ₹1.15 लाख रुपए से थोड़ा बहुत अधिक कीमत को चुकानी होगी,क्योंकि यह एक्सशोरूम कीमत पर होने वाली कीमत है, वही कंपनी ने इस स्कुटी पर आपको ईएमआई का भी ऑप्शन दिया है जिसके माध्यम से आप महज ₹3,413 रुपए की आसान किस्त पर ही इस अपना बना सकते है।

अगर आप यह ईवी स्कुटर खरीदना चाहते हैं तो आप Simple One Electric Scooter official website https://www.simpleenergy.inपर बुक कर सकते हैं। Simple One Electric Scooter Booking & Delivery जनवरी 2023 से शुरु है।

और भी पढ़ें:–

Leave a Comment