Mini Cooper SE Electric car, ELECTRIC VEHICLE, Mini Cooper Electric car on road price, Electric mini car in India Range ,ELECTRIC CARS, Mini Cooper SE Electric
Mini Cooper SE Electric Car : वर्तमान समय में देश मे कई सारी बेहतरीन लम्बी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध हैं. जिसे देश के लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. यदि आप भी ईवी कार लेना चाहते हैं तो आज हम इसी कड़ी में आपको दुनिया की सबसे पहली कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं इस कंपनी की ये शानदार कार के फीचर्स के बारे में जान औऱ इसकी लुक को देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
Image Created by:- Canva |
जी हां यह बिल्कुल सत्य है, औऱ आपको बता भी दें कि दुनिया की यह सबसे पहली कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक कार है- Mini Cooper Electric जिसे लॉन्च कर दिया गया है. साथ ही आपको यह बता दें कि इस कार में आपको कई सारी फीचर्स औऱ जबरदस्त स्टाइलिश लुक देखने को मिलता है.इसके अलावा इस कार में जबरदस्त सेफ्टी यद्वन्कफीचर्स भी देखने को मिलता है।
Mini Cooper SE Electric car
मिनी कूपर इलेक्ट्रॉनिक कार को कंपनी ने यूरोप में इस न्यू कार की मॉडल को 999 यूनिट्स तैयार करने वाली है. जिसकी डिजाइन कूपर कार के स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही मिलती है. लेकिन आपको, बता दें कि यह सिर्फ वँ सिर्फ एनिग्मैटिक ब्लैक तथा व्हाइट सिल्वर रंग ऑपशंस में ही उपलब्ध है. इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के डोर के हैंडल तथा राउंड LED हेडलैम्प्स एवं यूनियन जैक-थीम के एलईडी टेल-लाइट्स से चारों तरफ एक डार्क ब्रॉन्ज फिनिश है. वहीं कन्वर्टिबल हो,जाने से, इसमें विधुत से चलने वाला, एक यूनियन जैक -एम्बॉस्ड क्लॉथ सॉफ्ट टॉप है.
Mini Cooper Electric Powertrain
यहां हम आपको बता दें कि यह कंपनी ने अपनी इस न्यू कार में बहुत ही शानदार पॉवरट्रेन को दिया है. इस कार में 184hp इलेक्ट्रिक मोटर को दिया है जो इस कार के हार्डटॉप पर है. कंपनी ने इसमें इलेक्ट्रिक हैचबैक के बारे में यह दावा किया है कि 8.2 सेकंड में ही 0-100 किमी. प्रति घंटे तक स्पीड देने में सक्षम है. मिनी कूपर का यह भी कहना है कि इस मिनी कूपर एसई कन्वर्टिबल कार में 32.4kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है और जो 201km की स्पीड WLTP-रेटेड रेंज ऑफर्स करता है.
Mini Cooper SE Electric car Price in India
Mini Electric Car Price in India: आज यहां हम इस मिनी कूपर इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर यह बता दें कि, कंपनी ने इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 50 लाख रुपए रखी है. जिसके साथ आपको इस न्यू कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ जबरदस्त स्टाइलिश लुक देखने को मिल ही जाता है..
और भी पढ़ें:-