EV News : देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहन की मांग तेजी से बढ़ने लगी है, हालांकि अभी भी ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक बाइक नहीं खरीद रहे हैं. जिसका सबसे मुख्य कारण यह है कि इसमें ई-स्कूटर जैसा एक्सीलरेटर सिस्टम का होना जो बाइक बायर्स को पसंद नहीं है.औऱ यही सब कारण है कि कई युवा इलेक्ट्रिक मोटरसायकिल खरीदना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि मोटरसायकिल में बार-बार गियर बदलने का मजा अलग ही है,लेकिन अब यह समस्या दूर गया है।
अब इलेक्ट्रिक बाइक में भी आम कम्यूटर मोटरसायकिल की तरह 4-स्पीड गियरबॉक्स शामिल है, जो कि मैनुअल मल्टी-प्लेट क्लच सिस्टम से जुड़ा हुआ है.जो गियरबॉक्स टॉर्क को पीछे ओर उसके पहियों में स्थानांतरित करने में सहायता करता है, जो इलेक्ट्रिक बाइक को तेज वँ धीमा करने का काम करता है.खास बात यह है कि इस बाइक को गियर में रहने पर भी क्लच को खींचने की आवश्यक नहीं होती है।
Matter Energy की पहली बाइक :
इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप कंपनी Matter Energy ने भारत में अपनी गियर वाली पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Matter Aera है इस बाइक को कंपनी ने चार ट्रिम ऑप्शन के 4000, 5000, 5000+ तथा 6000+ साथ पेश किया है. देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को दिया है।’
Matter Aera की कीमत :
Matter Energy इस बाइक की कीमत निम्न है-
5000 ट्रिम बाइक की कीमत- 1,43,999 लाख रुपए
5000+ की कीमत- 1.53,999 लाख रुपए है
औऱ Aera 4000 तथा Aera 6000+ की कीमत तथा फीचर की जानकारी अभी कंपनी ने घोषणा नहीं किया है।
गति और शक्ति
इस बाइक में 5kWh की लिथियम आयब बैटरी पैक है, जो कि लिक्विड कूल्ड है. भारत में यह मोटरसायकिल है जिसमें कंपनी पहली किसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वाहन में लिक्विड-कूल्ड बैटरी दे रही है, क्योंकि ज्यादातर बैटरी आपको एयर-कूल्ड होती हैं यानी कि इन्हें ठंडा करने के लिए अलग से किसी भी तरह की लिक्विड का इस्तेमाल नहीं किया जाता हैं। Matter Aera Electric Bike में 10KW का इलेक्ट्रिक मोटर को दिया गया है, जो इस Matter Energy के बाइक को सिर्फ 6 सेकंड में ही 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
Matter Aera के तीनो बाइक की टॉप स्पीड 30 kmph,70 kmph और 95 kmph है।
रेंज और चार्जिंग
Matter Energy की यह Matter Aera Electric Bike एकबार फुल चार्ज हो जाने पर 125 किमी की रेंज देती है वहीँ इसकी बैटरी को नॉर्मल चार्जर से भी 5 घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है तथा फास्ट चार्जर से 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है. कंपनी ने इस गियर वाली न्यू इलेक्ट्रिक बाइक में आपको स्वैपेबल बैटरी का विकल्प नहीं दिया है, क्योंकि इसके बैटरी पैक का वजन लग्भग 40 किलो है।
औऱ भी पढ़ें;- UP में इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर नहीं देना होगा रोड-टैक्स वँ रजिस्ट्रेशन फीस
Matter Aera के फीचर औऱ वारंटी-
इस बाइक में तीन ड्राइविंग मोड है।
इसमें इंटीग्रेटेड LED डे रनिंग लाइट के साथ आपको LED हेडलैंप दिया हैं।
डिजाइन के तौर पर एलीमेंट में ICE बाइक्स इंजन गार्ड , मोटर गार्ड,LED टेललाइट, स्प्लिट सीट्स तथा पिलियन राइडर को दिया है।
यह हाइपरशिफ्ट बाइक 4-स्पीड मैनुअल के गियरबॉक्स के माध्यम से पावर जनरेट करती है।
इलेक्ट्रिक बाइक में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ ABS दिए गए हैं।
फीचर के तौर पर इसमें 4G, वाई-फाई, कीलेस ऑपरेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, पार्क असिस्ट, प्रोग्रेसिव ब्लिंकर्स,ओटीए अपडेट्स और वेलकम लाइट्स के साथ एक 7-इंच का टच-कंपैटिबल LCD डिस्प्ले दिए गए है।
Matter Energy ने अपनी इस Matter Aera Bike पर 3 साल या अनलिमिटेड किमी. की वारंटी वँ 3 साल की रोडसाइड असिस्टेंस तथा AMC/Labour कवरेज को दे रही है।
इन्हें भी पढ़ें:-