Mahindra Electric: महिंद्रा ने दो शानदार SUV के साथ, लांच किया दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपर कार

Anand mahindra, Duniya ke sabse tej car, AutoNews, Duniya ke sabse fastestj car, Duniya ke sabse speed Electric car, Auto- mobile, Electric Car, Mahindra & mahindra, Pininfarina Battista Electric Car,Battista Electric Car

World Fastest Electric Car: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चल रही 2023 ई-मोटर शो में world की सबसे तेज चलने वाली Electric Car को Mahindra & Mahindra Electric ने लॉन्च किया  है. कंपनी ने इस न्यू ई-कार का नाम ‘बतिस्ता’ रखा है. ये इलेक्ट्रिक कार रियल वर्ल्ड कंडिशन में 0 से 100 किमी. प्रति घंटे की स्पीड महज 1.86 सेकंड में ही पूरा कर लेती है, जो कि एक आधिकारिक रिकॉर्ड है.आपको बता दें कि इस ईवी को भारतीय ऑटो कंपनी महिंद्रा वँ उसके सहयोगी इटालियन लग्जरी कार ब्रांड ऑटो पिनिनफेरिना कंपनी ने मिलकर डिजाइन वँ डेवलप किया है।

Mahindra Electric: महिंद्रा ने दो शानदार SUV के साथ, लांच किया दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपर कार
Image Create & Design by- Canva


11 फरवरी 2023 को आयोजित E-Motor Show हैदराबाद में कंपनी ने इसके पहले फॉर्मूला ई ग्रैंड प्री की लांच किया है.इसके अलावा देश की सबसे बड़ी एसयूवी बनाने वाली महिंद्रा ने अपने तीन औऱ नए की इलेक्ट्रिक वाहनों को शोकेस किया है. जिसके बारे में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि महिंद्रा की ओर से औऱ किन  तीन अन्य शानदार इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत में पेश किया गया और इसकी क्या खूबियां हैं

स्वदेशी एसयूवी बनाने वाली महिंद्रा लाई ये नयी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स – Duniya ke sabse fastestj car Mahindra Electric

स्वदेशी एसयूवी बनाने वाली महिंद्रा कंपनी की ओर से दो अन्य नई इलेक्ट्रिक एसयूवी तथा एक हाइपर ई-कार को मार्केट में लांच किया गया है. महिंद्रा ने XUV  E9 औऱ BE.05 SUV बीई.05 एसयूवी को भारत में लॉन्च किया है. इसके अलावा स्वदेशी कंपनी महिंद्रा के पूर्ण स्वामित्व वाली इटालियन लग्जरी ब्रांड कार कंपनी पिनिनफेरिना की ओर से Pininfarina Battista Electric Car हाइपर कार को भी लांच किया गया।

कैसी है एक्सयूवी.ई9 – XUV. E9 Electric Car

महिंद्रा द्वारा लांच किया गया XUV. E9 Electric SUV है. जिसका डिजाइन कंपनी ने कूपे की तरह रखा है एवं यह पूर्ण रूप से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है. इस कंपनी के पास पोर्टफोलियो में ऐसी कोई औऱ एसयूवी फिलहाल में नहीं है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,इस एक्सयूवी 700 को अन्य का इलेक्ट्रिक वर्जन बताया जा रहा है। इसके सामने में महिंद्रा का नई ट्विन, पीक लोगो को शामिल किया गया है औऱ उसके साथ में एलईडी डीआरएल वँ हेडलाइट्स को दिया गया हैं,साथ ही इसमें आपको एक ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग का भी इस्तेमाल किया गया है।

महिंद्रा ने पेश की बीई.05 – BE.05 SUV Mahindra Electric Car

महिंद्रा कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई.05 BE.05 SUV भी मार्केट में लांच किया गया है। कंपनी जिसे रैली एसयूवी के आधार पर लांच कर रही है जिसमें ऑल टैरेन टायर्स को भी दिया गया है. जिससे कि यह एसयूवी किसी भी प्रकार की सड़क पर चलने में सक्षम हो, कंपनी ने इसके बंपर साइड में राउंड एलईडी हेडलाइट्स को दी  हैं. वँ जिसके ऊपर से पतली एलईडी डीआरएल को भी दिया गया हैं।

वहीं आगे की तरफ से देखने में इस गाड़ी का लुक काफी शानदार औऱ अग्रेसिव भी लग रहा है व्ही इसके नीचे की ओर स्किड प्लेट शामिल किया गया हैं. XUV. E9 Car की तरह ही इसमें भी ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग का इस्तेमाल किया गया है औऱ इसके रूफ पर कैरियर को लगाया है। जिससे की अतिरिक्त टायर के साथ अन्य तरह के सामान को रखा जा सकता है. कंपनी ने इस गाड़ी में अत्यधिक रोशनी के लिए इसके कैरियर पर एक एलईडी लाइट्स को लगाया है.

इलेक्ट्रिक हाइपर कार भी हुई पेश -Pininfarina Battista Electric Car

महिंद्रा कंपनी के पूर्ण स्वामित्व वाली Pininfarina की तरफ से Duniya ke sabse tej car चलने वाली इलेक्ट्रिक हाइपर कार को भी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में पेश किया गया है. जिसका कंपनी ने  Battista Highpper Electric Car नाम रखा है. ये हाइपर कार पूर्ण तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है. जिसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस इलेक्ट्रिक कार को 0 से 100 किमी. की स्पीड पकड़ने में केवल 1.86 सेकेंड का ही समय लगता है।

वहीं इस हाइपर कार को 0 से 200 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 4.75 सेकेंड का समय लगता है और यह कार 12 सेकेंड में ही 300 किमी. प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ लेती हैं .

इस हाइपर इलेक्ट्रिक कार की टॉप स्पीड 350 किमी. प्रति घंटा तक है. ICE द्वारा मान्यता वाली कई शानदार स्पोर्ट्स कार भी 5 सेकेंड में 0 से 100 किमी. तक जाती हैं. महिंद्रा कंपनी की Battista Highpper Electric Car की यह खासियत है कि इसकी स्पीड पूरे दुनिया की सबसे तेज लीगल स्ट्रीट इलेक्ट्रिक कार बनाती है आपको  यह बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड रिमैक नेवेरा ईवी कार के नाम पर था जो कि 1.95 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी. की स्पीड पकड़ लेती है।

दमदार है मोटर Duniya ke sabse speed Electric car ,Pininfarina Battista Electric Car

Mahindra Electric ने इस कार में 120 किलावॉट का बैटरी पैक  को शामिल किया है,जिससे एक बार फुल चार्ज कर देने के बाद यह 476 किलोमीटर तक का रेंज ऑफर करता है. जिसमें कंपनी ने कुल चार इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया है. जिससे इस कार को 1900 हॉर्स पावर की शक्ति मिलती है। कंपनी ने इस कार की वजन को हल्का रखने के लिए कॉर्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है, वर्तमान समय मे कंपनी इसकी केवल 150 यूनिट को बनाया है. जिसकी कीमत लगभग 19.45 करोड़ रुपये है।

और भी पढ़ें:- 

Leave a Comment