Low price Electric Scooter जो देता है कम प्राइस में भी लंबी रेंज का दावा, जानें इस best Electric Scooters for adults की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेलस।
Electric Two Wheeler Guide में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Wroley Platina Electric Scooter के बारे में जानेंगे. यह स्कुटर किफायती बजट में एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं. अगर आप को कम बजट का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान हैं तो आप इस वुरले प्लेटिना ई- स्कुटर के बारे में एक बार विचार अवश्य कर लें। यह आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है,
Image Credit by:-Add Text |
वैसे भी आककल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइकों का होड़ लगी हुई हैं हर कोई ईवी सेगमेंट व्हिलक्स खरीद रहे हैं जिसका कई लाभदायक कारण भी हैं, ईवी व्हीकल् में लगने वाले कई फिजूल के खर्चे , सरकारी सब्सिडी का मिलना, प्रदूषण नियंत्रण करना जैसे औऱ भी बहुत सारे वजह है.
Electric Scooter Guide में आज हम कम कीमत में अच्छी रेंज देने वाले,धांसू लुक औऱ बेहतरीन फिर्चस से उपलब्ध Wroley Platina के बारे में बात कर रहे हैं। इसकी कीमत भी कम है और साथ में यह लंबी रेंज के आलवा अपने आकर्षक डिजाइन कलर ग्राहकों में काफी लोकप्रिय हो गया है।यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसानी से ऑनलाइन इसकी बुकिंग करा सकते हैं। तो
तो आइये बिना देर किए हुय ही इस ई-स्कूटरों की रेंज से लेकर इसके सारे फीचर्स,कीमत राइडिंग रेंज, टॉप स्पीड बैटरी और ब्रेकिंग सिस्टम आदि के बारे में छोटी बड़ी जानकारी जानते है, जिससे कि आपको इन स्कूटरों को खरीदते समय ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
Wroley Platina Electric Scooter की फीचर्स
व्रॉली प्लेटिना इलेक्ट्रिक स्कूटर की फिर्चस की अगर बात करें तो के बारे मे,इसमें कंपनी ने आपको डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलईडी टेल लाइट, डिजिटल फ्यूल गॉज, चार्जिंग प्वाइंट,एलईडी हेड लाइट, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर जैसे कई तरह के फीचर्स दिए हैं।
Wroley Platina बैटरी और मोटर
कंपनी ने इस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपने ग्राहकों को 60V, 30Ah की क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरीपैक को दिया गया है इसके अलावा कंपनी ने इस बैटरी पैक के साथ इसमें एक 250W पावर वाली बीएलडीसी की मोटर को भी शामिल किया है,इसके चार्जिंग सिस्टम को लेकर कंपनी का दावा है कि इस बैटरी पैक को किसी भी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर इसकी बैटरी सिर्फ 4 घंटे में ही आसानी से फुल चार्ज हो सकती है।
Wroley Platina रेंज और टॉप स्पीड
व्रॉली प्लेटिना ईवी के रेंज की अगर बात करें तो कंपनी ने इसकी रेंज को लेकर यह दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार में फुल चार्ज हो जाने पर ये स्कुटर आपको 90किमी तक की रेंज ऑफर करती हैं. साथ ही इसकी टॉप स्पीड करीब 25 किमी प्रति घंटा तक का हैं।
Wroley Platina ब्रेकिंग सिस्टम
Wroley ने इस ई- स्कूटर में शानदार ब्रेकिंग सिस्टम की बात कहि हैं, कंपनी ने इस स्कुटर के फ्रंट व्हील मे डिस्क ब्रेक और वहीं इसके रियर व्हील मे ड्रम ब्रेक को लगाकर पेश किया है. और इसके साथ-साथ कॉम्बी ब्रेकिंगसिस्टम को भी इसमें शामिल किया गया है हालांकि इस स्कुटर के सस्पेंशन सिस्टम को लेकर कंपनी का कहना है कि फ्रंट में हाइड्रॉलिक डम्पिंग सस्पेंशन सिस्टम और इसके रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम को लगाया गया है।
Wroley Platina Electric Scooter की कीमत
व्रॉली प्लेटिना इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की अगर बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत कंपनी ने 73,700 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखा है। जो कि ऑन रोड होने पर इसकी कीमत 77,361 रुपये तक हो जाती है।
और भी पढ़ें–
- 170kmph की टॉप स्पीड वाली Electric Car ने की एंट्री, सिंगल चार्ज पर मिलेगी 416km की रेंज
- सिर्फ 20 पैसे में दौड़ेगा 1km Deltic Drixx Electric Scooter,: जानें रेंज,स्पेसिफिकेशन औऱ कीमत
- Komaki XGT KM Electric Scooter: सिर्फ 42 हजार में मिल रहा है ये स्कूटर देता है 85 km की रेंज, पढ़ें डिटेल
- Wheelchair Car; दुनिया की पहली Electric Car दिव्यांगों के लिए हुई लॉन्च हुई ,जानें कीमत और फीचर्स