Two Wheelar LML Latest News; भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड इतना ज्यादा बढ़ रहा है कि अपनी गाड़ियों की प्रोडक्शन को बंद कर चुकी कई सारी व्हीकल कंपनी ने फिर से तवो व्हीलर वँ फोर व्हीलर व्हीकल्स की प्रोडक्शन को चालू कर दिया गया हैं. इलेक्ट्रिक गाड़ियों में दो पहियो गाड़ी देश के ऑटो बाजार में धमाल मचा रही है।इस रेस में 90 के दशक के धूम मचाने वाली मोटरसाइकिल कंपनी LML Company भी कूद पड़ा है.
LML LTD Company
दरअसल आप यह भी बताते चले कि LML ने इलेक्ट्रिक बाइक के साथ– साथ इलेक्ट्रिक साइकल , इलेक्ट्रिक स्कूटर, को भी पेश कर दिया है,इस कड़ी में कंपनी ने एलएमएल मूनशॉट इलेक्ट्रिक बाइक, स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर और एलएमएल ओरियन इलेक्ट्रिक साइकल के शानदार और धांसू लुक डिजाइन के साथ बाजार में पेश किया है,साल 2023 के अंत तक यह कंपनी भारतीयों बाजारों में हंगामा मचाने को तैयार हैं,तो आइए चलिए, अब हम एलएमएल के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के बारे में बताते हैं।
Two Wheelar LML Bikes | Scooters Models | Cycles Price Review, Spece
LML ने अपने कमबैक के साथ खुद को एक नए रूप के साथ मार्किट में तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लांच किया है, जिसमें एक साइकल हैं और बाकी दो में एक स्कुटर और एक बाइक भी शामिल है रिपोर्टर के अनुसार अन्य तीन इलेक्ट्रिक हाइपरबैक और ई-बाइक साल 2023 के जनवरी में पेश करने वाले हैं. EV में अपनी सेगमेंट बनाने के लिए LML इसी साल 29 सितम्बर को 3 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कांसेप्ट पेश किया हैं.
वैसे LML कंपनी का इलेक्ट्रिक प्रीमियम और हाई- परफॉरमेंस EV सेगमेंट पर ज्यादातर फोकस करने वाली है. फिलहाल LML ने दो नए नाम को रजिस्टर किया हैं. जिसमें आपको पहला नाम LML Star हैं और दूसरा है- LML हाइपरबाइक। यह दोनों नाम कंपनी आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर तथा बाइक के नाम होंगे. जिसके बाद यह कंपनी Hero और Ola को टक्कर दे सकती हैं।
LML का इलेक्ट्रिक स्कूटर- LML Electric Scooter
New LML Star Electric Scooter एक प्रकार से यह यह मैक्सी स्टाइल का ई-स्कूटर होने वाले हैं, जिसका शानदार डिजाइन और लुक काफी बेहतरीन वँ जबरदस्त होगा। जिसमें आपको एप्रन माउंटेड एलईडी हेडलैंप वँ भारी-भरकम साइड पैनल तथा एलईडी डीआरएल और काफी अलग तरह के डिजाइन का टेललैंप होगा।
वही अगर एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्रिपर नैविगेशन समेत कई तरह के एडवांस फीचर्स मिलेगें. वही कंपनी का यह कहना है कि इस इ-स्कूटर में आपको स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी भी देखने को मिलेगी। वही कंपनी बैटरी रेंज और स्पीड के मामले में एलएमएल स्टार इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी जबरदस्त होगा।
LML की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल- LML Electric Bikes
LML Electric Motorcycle MoonShot का यूनिक डिजाइन वाला एडवांस बाइक होगा, जो कि यह केटीएम कंपनी बाइक्स से पूरी तरह से इंस्पायर्ड हैं. इसमें आपको एक एलईडी हेडलैंप,स्लीक टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट बीक, बेंच स्टाइल सीट और अपराइट हैंडलबार जैसी अन्य बाहरी खूबियां भी इस Two Wheelar Bikes में आपको दिखेंगी।
LML की इलेक्ट्रिक साइकल- LML Electic Cycles
LML Company ने ओरियन नाम से एक नई इलेक्ट्रिक साइकल के कॉन्सेप्ट मॉडल का एक साइकल को लांच करने हैं, जिसे अगले साल यानी 2023 में लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक साइकल में इनबिल्ट जीपीएस, स्मार्ट टेलिमैटिक्स, स्मार्ट स्टोरेज पॉकेट्स और गोप्रो माउंट् के साथ ही IP67 रेटेड बैटरी पैक देखने को मिलेगा।
Conclusion:- आज का हमने इस लेख में भारत के सुप्रसिद्ध बाइक और स्कुटर कंपनी LML द्वारा लांच किए इलेक्ट्रिक साइकिल, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल और इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताया है, अगर आपको भी एलएमएल का कोई भी Two Wheelar Vehicle लेने का प्लान बना रहे हैं तो ऊपर दिये गए डिटेल को विस्तार से पढ़ें और इस सैगमेंट पर विचार कर सकते हैं, आपको यह जानकारी कैसी लगी, आप कमेंट करें।
और भी पढ़ें-
Hero Electric Cycle Velocity Hindi| हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल वेलोसिटी –
Hero Splendor Electric Kit की मची है धूम जाने