Hop Oxo wikipedia : बढ़ती पेट्रोल-डीजल की दाम और उससे होने वाली प्रदूषण की वजह से सभी लोग इलेक्ट्रिक बाइक की ओर आकर्षित हो रहे हैं.पेट्रोल बाइक के मुकाबले इलेक्ट्रिक बाइक में कई तरह के एडवांस फीचर्स और इसकी रेंज स्पीड बढ़िया भी होता हैं.अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक के बारे में जानेंगे।
हॉप ऑक्सो कंपनी ने एक बेहतरीन Electric Bike की लॉन्च किया है. हॉप ऑक्सओ कंपनी ने अपनी न्यू इस इलेक्ट्रिक बाइक का दो अलग-अलग वेरिएंट को एक ही साथ बाजार में लांच किया है. इस कंपनी के दोनों वेरिएंट का नाम Oxo Standard और दूसरा नाम Oxo X हैं.
इन दोनों ई- इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी द्वारा लिथियम के बना हुआ पॉवरफुल बैटरी पैक को लगाया गया है. यह ई- इलेक्ट्रिक बाइक आपको ज्यादा ड्राइव रेंज देती हैं. इसमें आपको कई तरह के आधुनिक फीचर्स भी मिलेंगे। तो चलिये जानते हैं विस्तार से इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में-
Hop Oxo Electric Bike की रेंज और स्पीड
Hop Oxo Electric Bike की रेंज की अगर बात करें तो यह सिंगल चार्ज होने पर यह ई-बाइक आपको 150 किमी तक का बेहतरीन रेंज दे सकता है. वहीं इसके हाई रफ्तार की आगे बात करें तो यह बाइक आपको 95 km/H की रफ्तार देने में सक्षम है। हॉप ऑक्सो की नयी ई- इलेक्ट्रिक बाइक में आपको तीन राइडिंग मोड मिल जाते हैं जिसमें आपको पहला Eco Mode है, तो वहीं दूसरी इसमें आपको यह 150 किमी तक की रेंज ऑफर करती है।
हॉप ऑक्सओ का सेकंड ऑप्शन Normal Mode हैं. जो कि आपको 100Km की बढ़िया रेंज दे सकता हैं. और बाइक इसका तीसरा Support Mode हैं. जिसमें आप इस न्यू बाइक को 70 Km की रेंज तक आसानी से चला सकते हैं इसके अलावा इसमें बढ़िया ब्रेकिंग के लिए इस व्हीकल के फ्रंट और रियर दोनों चक्का में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको मिल जाता है इसके साथ- साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी कंपनी आपको ऑफर करती है हॉप ऑक्सओ बाइक में अलॉय व्हील वँ ट्यूबलेस टायर भी आपको देखने को मिल जाते हैं।
हॉप ऑक्सओ के बैटरी पैक की जानकारी
हॉप ऑक्सओ कंपनी ने अपनी न्यू ई-इलेक्ट्रिक बाइक के दोनों वेरियंट का डिज़ाइन और लुक बहुत ही आकर्षक है। जो देखने में बहुत ही शानदार और दमदार हैं इस बाइक में लगी हुई बैटरी 3.75 kWh के क्षमता वाला लिथियम आयन का बैटरी पैक लगाया गया है. इस लिथियम बैटरी के साथ – साथ कंपनी ने 6300 W पावर वाली आउटपुट को इलेक्ट्रिक मोटर भी उप्लब्ध कराती है।
तथा इसमें लगा गयी लिथियम आयरन बैटरी बैटरी पैक पर आपको 4 साल की वारंटी भी मिल जाती है बैटरी की चार्जिंग आगर आप बात करें तो यह नॉर्मल चार्जर से भी इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को 4 घंटे में जीरो से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता हैं। इसके आलवा यह कंपनी आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी कंपनी द्वारा ऑफर मिलती हैं, यह अपने ऊपर निर्भर करता है।
- इन्हें भी पढ़ें:- Tata Tiago EV: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की डिलवरी चालू,सिंगल चार्ज पर 315km की देती हैं रेंज
Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक के एडवांस फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक के एडवांस फीचर्स की बात करें तो इसमें बहुत ही पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक हैं. जिसमें कई तरह के आधुनिक फीचर्स लगाए गए हैं.जिसमें कि आप को मीडियम स्पीड, चार्जिंग प्वाइंट, फास्ट चार्जिंग,तीन राइडिंग मोड, डीआरएलएस, डिजिटल स्पीडोमीटर आदि हैं।
पुश बटन स्टार्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,जियो फेंसिंग, कॉल एसएमएस अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, ओटीए, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ई- एबीएस, पार्क असिस्ट,क्रैश अलर्ट, हेलमेट रिमाइंडर और टो अलर्ट्स एसओएस अलर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।
Hop Oxo इलेक्ट्रिक बाइक कीमत
इस बाइक की शुरूआती कीमत की बात करें तो बाजार के एक्स शोरूम में इसकी किमत ₹1,24,999 है। तो वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत ₹1,39,999 है।
Conclusion:- आज का लेख Hop Oxo Electric Bike specifications के बारे में है इसमें लेख में हमने आपको हॉप ऑक्सो की भारत में लॉन्च होने से लेकर इस इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज, बैटरी,और फीचर्स के साथ -साथ इसके सारे कीमत के बारे में बताया है हॉप ऑक्सो को ऑनलाइन बुकिंग भी चल रहा है जिसके लिए आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट oxo.hopelectric.in पर विजिट करें। आपको Electric Two Wheeler के बारे यह जानकारी कैसे लगा कमेंट कर बताएं।
और भी पढ़ें-