हीरो मोटोकॉर्प का फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर | Hero Vida electric scooter V1 Pro, V1 Plus price hindi

Hero vida electric scooter वy V1 Pro, Vida V1 Plus electric scooter price, range, features, specification, launch date, Vida V1 Pro and V1 Plus All information

Hero MotoCorp कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है जिसका कंपनी ने Hero Vida V1 Pro electric scooter वँ हीरो विडा प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर नाम रखा है. इसे Vida ब्रांड के अंतर्गत अपनी फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कुटी को लॉन्च किया है. हीरो मोटोकॉर्प की यह ई-स्कुटर एक नए लोगो तथा नए लुक के साथ यह एक न्यू ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड के तौर पर है. जिसे कंपनी ने दो वैरिएंट्स एक Vida V1 Pro और दूसरी Vida V1 Plus ई-स्कूटी को मार्किट में पेश किए हैं।

हीरो मोटोकॉर्प का फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर | Hero Vida electric scooter V1 Pro, V1 Plus price hindi
Hero Vida electric scooter V1 Pro
Image credit & Design by:-Canva

 

Vida V1 Pro तथा Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटी दोनों ई-स्कुटी स्वैपेबल बैटरी पैक के साथ आती हैं,यानी कि इनके बैटरी कही भी निकाला जा सकता है वँ जिसके लिए हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने ताइवानदेश की एक कंपनी गोगोरो के साथ समझौते भी की है, जोकि स्वैपेबल बैटरी बदलने की तकनीक में विशेषज्ञ है . इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी कंपनी के साथ समझौते की है जो स्कुटर की चार्जिंग सिस्टम वँ अन्य के महत्वपूर्ण उपकरणों में सेवा दे सकती है।

हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग को लेकर ट्वीट में यह कहा है, ‘हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने मकान पर, पार्किंग में,सोसायटी में और अन्य सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशनों पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

Hero MotoCorp का यह नया विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube, Bajaj Chetak और Ather 450X को ई-स्कुटी को टक्कर दे सकता है।

हीरो मोटोर्करोपस की दोनों वेरियंट्स की स्कुटी का अब   बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और साथ ही इसकी डिलीवरी भी पिछले साल दिसंबर 2022 से शुरू हो चुकी हैं जोकि  अभी दिल्ली, जयपुर, मुंबई, अहमदाबाद औऱ बेंगलुरु में ही शुरू हुईं हैं और शहरों में बाद में जोड़ा जाएगा।

 

Hero Vida Electric Scooter V1 Pro और V1 plus में अंतर-

विडा वी1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में- About Vida V1 Pro Electric Scooter in hindi

Electric Motor – Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 6 किलोवाट का एक IP68 रेटेड BLDC हब मोटर को शामिल किया है. जो कि 25 nm का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है।

Range – Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट को एकबार फूल चार्ज कर देने पर इसका अधिकतम रेंज 165 किलोमीटर तक हो जाता हैं।

Top Speed – Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर टॉप स्पीड की बात करें तो 80 किमी/घंटा है यह स्कुटी आपको महज 3.2 सेकंड में ही 0 से 40 किमी / घन्टा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं.

Battery Power – Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी ने IP67 रेटेड 3.94 kWh की दो रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक को शामिल किया है. जिसमें की प्रत्येक बैटरी आपको 1.97 kWh क्षमता की है,आप  इन बैटरी को कही भी निकाल कर मकान, पार्किंग तथा किसी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं।

Charging Time – हीरो मोटोकॉर्प कंपनी का दावा है इस इलेक्ट्रिक स्कुटर को फ़ास्ट चार्जर की सहायता से आप 65 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है। वहीं सामान्य चार्जर की सहायता से आप इसे 5 घंटे 55 मिनट में ही फूल चार्ज कर सकते है।

Colors – Hero Vida V1 Pro electric scooter को कुल चार अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध हैं वह मैट एब्रेक्स ऑरेंज, ग्लॉस ब्लैक, मैट स्पोर्ट्स रेड और मैट व्हाइट रंग में शामिल है।

Riding Mode – Hero Vida 1 Pro इलेक्ट्रिक में तीन मोड़ दिए गए हैं- ईको, राइड वँ स्पोर्ट राइडिंग मोड् शामिल हैं. इसके अलावा आपको टू-वे थ्रॉटल इनेबल रिवर्स मोडस को भी दिया गया है।

इन सभी के अलावा आपको Vida V1 Pro वेरिएंट में कस्टम मोडस को शामिल किया गया है जिसमें की आप को 100 से ज्यादा कॉम्बिनेशन को दिया गया है। शायद यह देश का फर्स्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे इस फीचर को शामिल किया गया है।

विडा वी1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में- About Vida V1 Plus Electric Scooter in hindi

Electric Motor – Vida V1 Plus स्कूटर में आपको 6 किलोवाट का IP68 रेटेड BLDC हब मोटर शामिल है जो कि आपको 25nm का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है।

Range – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एकबार फूल चार्ज कर देने पर 143 किलोमीटर तक का रेंज ऑफर्स करता है.

Top Speed – Vida V1 Plus electric scooter की टॉप स्पीड अगर बात करें तो यह 80 किमी/घंटा तक टॉप स्पीड देती हैं वही यह महज 3.4 सेकंड में ही  0 से 40 किमी प्रति घँटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं।

Battery –  Vida V1 plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में IP67 रेटेड 3.94 kWh की दो रिमूवेबल लिथियमआयन बैटरी पैक को शामिल किया गया है. जिसमें कि दोनों बैटरियां 1.72 kWh क्षमता की है, जिसको आप निकालकर का कही भी मकान, पार्किंग और अन्य सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन पर चार्ज कर सकते हैं।

Charging Time – हीरो विदा वी1 प्लस स्कुटर को फ़ास्ट चार्जर की सहयोग से केवल 65 मिनट में ही 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वही  रेगुलर चार्जर की सहयोग से आप इसे 5 घंटे 15 मिनट में फूल चार्ज कर सकते हैं.

Colors – हीरो विदा वी1 प्लस इलेक्ट्रिक स्कुटर को कंपनी ने तीन अलग-अलग कलर में ग्लॉस ब्लैक, मैट स्पोर्ट्स रेड और मैट व्हाइट में रंग में उपलब्ध है।

Riding Mode – कंपनी ने Hero Vida V1 Plus electric scooter में तीन मोड़ दिया हैं- ईको, राइड और स्पोर्ट राइडिंग मोड्स को शामिल किया है, जिसमें कि टू-वे थ्रॉटल इनेबल रिवर्स मोडस को भी शामिल किया गया है।

IP Rating– Vida V1 Pro —Vida V1 Plus

Motor।      – IP 68              -IP 68
Battery       – IP 67              – IP 67
Controller –  IP 65                -IP 65

Hero Vida Electric Scooter Features And Specifications:-

Hero Vida Electric Scooter Specifications:- हीरो मोटोकॉर्प ईवी कंपनी ने अपने नयी Vida electric scooter में बहुत सारे फीचर्स को शामिल किया है-जैसे कि – 7 इंच का डिस्प्ले, टीएफटी, टचस्क्रीन, नेविगेशन , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल,मोबाइल एप्लिकेशन, इंटरनेट कनेक्टिविटी, लो बैटरी इंडिकेटर, रोडसाइड असिस्टेंस, एंटी थेफ्ट अलार्म, कॉल या एसएमएस अलर्ट, जियो-फेंसिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट वँ म्यूजिक कंट्रोल।

इसके अलावा भी इसमें कई सारी एडिशनल फीचर्स भी शामिल किए गए है जैसे कि –डॉक्यूमेंट स्टोरेज , फॉलो मी हेडलैम्प,पार्किंग असिस्टेंस, इमरजेंसी अलर्ट, राइडिंग मोड – इको/राइड/ स्पोर्ट/ कस्टम औऱ वीडा क्लाउड, 4जी वँ 5जी कनेक्टिविटी, एसओएस अलर्ट, ट्रैक माई बाइक, रिमोट इमोबिलाइजेशन और बटन जैसे फीचर्स शामिल हैं.

वही अगर हम बुत स्पेश की बात करें तो इन हीरो विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वैरिएंट्स में ही कंपनी ने 26 लीटर का बूट स्पेस को दिया है जिसमे कि आप अपनी सामान अथवा हेलमेट भी रख सकते हैं।

Hero Electric Scooter Vida V1 Pro and Vida V1 Plus Price in india

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत वर्तमान समय में काफी ज्यादा है. V1 Pro electric scooter के लिए 1.59 लाख रुपये वँ V1 Pro Plus electric scooty के लिए 1.45 लाख रुपये एक्सशोरूम प्राइस शुरू हैं. वँ यही प्राइस इस स्कुटर को देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाता है।

हालांकि V1 स्कुटर को मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर कुछ इस तरह से बनाया गया है, कि आगे चलकर इसकी कीमत की कम होने की ओर संभावना को व्यक्त करता है.क्यों की आने वाले समय में कंपनी को अपने ग्रहको वँ मार्केट में और अधिक डेटा वँ प्रतिक्रिया प्राप्त हो जाएगा।

Price list of Hero Vida Electric Scooter in India-

State.       V1 Pro.             V1 Plus

Delhi.         ₹1,39,000           ₹1,28,000
Bengaluru. ₹1,39,000       ₹1,39,000
Jaipur .     ₹1,39,000.      ₹1,39,000
Mumbai     ₹1,39,000.         ₹1,39,000
Ahmedabad.     ₹1,39,000.         ₹1,39,000
Patna.              ₹1,39,000.            ₹1,39,000

कंपनी ने टेस्ट राइड के लिए अपने ग्राहकों को 72 घंटे या फिर 3 दिन तक का प्लान को ऑफर कर रही है। अर्थात आप 3 दिनों तक इस ई-स्कूटर को टेस्ट राइड के लिए अपने पास ही रख सकते है वँ उसके बाद आपको पसंद आता है तो आप खरीदने का फैसला कर सकते हैं इसके अलावा भी,हीरो मोटोकॉर्प अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Pro तथा Vida V1 Plus को 70 प्रतशित तक अपने ग्राहकों को बायबैक प्लान भी दे रही है।

Vida Electric Scooter Warranty

कम्पनी ने Hero Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल या फिर 50,000 किमी. जो भी पहले हो, पर गरंटी दे रही है वही इसके बैटरी पर 3 साल या फिर 30,000 किमी. जो भी पहले हो, पर वारंटी देती हैं।

Vida v1 booking online

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने विदा वी1 इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड को Vidaworld वेबसाइट पर लॉन्च किया है। अगर आप को Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Vida v1 Pro booking online & Vida v1 Plus booking ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Vidaworld.com पर जाकर करना होगा।जिसके लिए आपको 2499 रूपए देने होंगे।

Vida Electric Scooter delivery start

हीरो मोटरकॉर्प ने अपन Vida ब्रांड के अंतर्गत अपने इलेक्ट्रिक स्कुटी Vida V1 की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. तेलंगाना के बेंगलुरु में कंपनी ने एक्सपीरियंस सेंटर में ही अपने एक ग्राहक को पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवर किया हैं. और हीरो मोटोकॉर्प कंपनी ने कहा है कि जल्द से जल्द देश भर के अन्य शहरों में भी इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी।

Conclusion:-

Hero MotoCorp के दोनों Hero Vida Electric Scooter V1 Pro तथा V1 Plus की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत तो बहुत अधिक है, हालांकि कंपनी ने इनको मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर ही बनाया है जिससे कि आप अपने हिसाब से ही इसे कस्टमाइज कर सकते है इन दोनों  मुकाबला  Bajaj Chetak,Ather 450X, Ola, Simple One तथा TVS iQube जैसी Electric Scooter से होने वाला है।

आज हम इस आर्टिक्ल के जरिये से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से जुडी हुई जानकारियां साझा करते हैं। अगर आपको इस Ai Fasts वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल पसंद आते हैं तो आप हमें google news पर सब्सक्राइब करें और इस लेख को लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में सभी लोगों की जागरूकता बढ़े।

अगर आप को इस वेबसाइट के बारे में आप कोई अन्य विचार या सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके आवश्य बताएं तथा अगला आर्टिकल आप किस विषय के बारे में चाहते हैं यह भी आवश्य ही बताएं।

औऱ भी पढ़ें:-

Leave a Comment