Hero Splendor अब 16 हजार रूपए में आपका होगा

Hero Splendor : भारतीय मिडल क्लास लोगो की सबसे पसंदीदा बाइक Hero Splendor है। इस बात को लेकर हमें बिल्कुल भी कन्फ्यूजन नही होना चाहिए। अगर आप भी Hero Splendor को अपनी बाइक बनना चाहते है तो आपके यह आर्टिकल लाभकारी और फायदेमंद साबित हो सकता है।

सेकंड हैंड Hero Splendor करे अपनी

Hero Splendor

अब हर कोई इतना पैसा वाला तो होता नहीं है कि अपने लिए नई Hero Splendor ले पाए। इसी कारण से हम आपको आज Second Hand Splendor Bike जिसे आप काफी कम कीमत में अपनी बना सकते हैं के बारे में बताएंगे। हम आपको Quikr के प्लेटफार्म पर मौजूद सेकेंड हैंड Hero Splendor के बारे में बताएंगे। जो आप आसानी से कम पैसे में अपनी बना सकते है।

Read Also: मात्र ₹25 हज़ार में लॉन्च हुई Dilang Electric Scooter

  • एक Hero Splendor Bike जो 2010 की मॉडल है। यह बाइक आपको 30 हजार रुपए में प्राप्त हो सकती हैं। चलने की बात करे तो यह अभी तक 73 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है।
  • वही हीरो स्प्लेंडर का दूसरा मॉडल जो Kanpur RTO से रजिस्टर है उसे भी आप 30 हजार रुपए में अपनी बना सकते है। चलने की बात करे तो यह बाइक अभी तक 65 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है।
  • हीरो स्प्लेंडर का 2012 का मॉडल आपको 29 हजार रुपए का प्राप्त हो रहा है। यह बाइक चेन्नई RTO से रजिस्टर्ड है। इस बाइक के चलने की स्पीड की बात करे तो यह अभी तक 33 हजार किलोमीटर की दूरी तय ककरचुका है।

Read Also:Tata Nano बनी Solar Car, इतने सस्ते में चलती है 100 Km, जानें पूरी डिटेल्स

16 हजार रुपए में प्राप्त करे Hero Splendor

आपके जानकारी के लिए बता दे कि Hero Splendor का 2008 का मॉडल आपको मात्र 16 हजार रुपए में प्राप्त हो जाएगा। इस बाइक के चलने की बात करे तो यह बाइक 70 हजार किलोमीटर तक चल चुकी है। आप इस बाइक को Quicker के प्लेटफार्म पर देख सकते है। अगर आपको सब कुछ ठीक लगता है तो आप इसे अपनी बाइक बना सकते है।

Read Also:

Hybrid Electric Vehicle : क्या होते हैं हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल? जाने कोनसी है

Tata Tiago Ev और Citroen eC3 में कौन सी Vehicle है बेहतर? 

BYD Launches YangWang Luxury EV Brand, एक बार चार्ज होने पर देंगे 405 Km की रेंज, जाने क्या है नए फीचर्स

Leave a Comment