Best Range Hero Electric Scooters Under 50K: भारत में Electric Scooters की बिक्री बहुत तेजी से हो रही हैं तो ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी निर्माता भी अक्सर बाजारों में नए नए स्कुटर को लॉन्च कर रहे हैं. लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार के लोग इन महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं,अगर आप भी Two wheeler वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक best deal HERO MOTOR Company का आया हुआ है.
Hero Electric ने कई बेहतरीन और दमदार स्कुटर को लाया हैं जिसका कीमत ,बैटरी रेंज, गाड़ी की स्पीड और खासियत की सारी बात जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें Photon Electric Scooter 108 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. जो कि 45 किमि प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है. निचे दिए गए सभी स्कूटर को फुल चार्ज करने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है. चलिए जानते हैं इस टाटा मोटर्स के कुछ सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में.
हीरो इलेक्ट्रिक के टॉप बेस्ट स्कुटर-Hero Electric’s top best scooters
हीरो ऑप्टिमा सिंगल बैटरी- Hero Optima Single Battery
Hero Motor के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में एक्स शोरूम कीमत 62 हजार रुपये है. हीरो ऑप्टिमा यह स्कुटर एक बैटरी के साथ आता है, जिसे फुल चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लेता है. इस स्कूटर अधिकतम रफ्तार 45 kmph से ज्यादा है जो 82 किमी प्रति घन्टा तक की रेंज देने में सक्षम है.
हीरो ऑप्टिमा की स्कुटर ग्रे, ब्लू और वाइट कलर में बाजार में उपलब्ध हैं. इस न्यू स्कूटर में पोर्टेबल बैटरी, यूएसबी पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक, अलॉय व्हील और एलईडी हेडलैंप जैसे फीचर्स अभी मिल रहा है.
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैक्स एलएक्स- HERO ELECTRIC FLASH LX (VRLA)
हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैक्स एलएक्स की बाजारों में शोरूम में कीमत 46,640 रुपये है .इसकी रेंज की बात करें तो यह 50 km की रेंज देती हैं. इसकी बैटरी Capacity48 V/30 Ah हैं जो एक बार फूल चार्ज हो जाने के बाद 50 km का Mileage देती है इसके बैटरी को फुल चार्ज करने में 8 से 10 घंटे का समय लगता है.
Hero Electric Flash LX की टॉप स्पीड 25 kmph हैं. हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैक्स एलएक्स स्कुटर में Led HEAD LIGHTS दी गई है जो इसके look को और भी ज्यादा stylish बनाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कुटर को चलाने के लिए किसी प्रकार के License या registration की जरूरत नहीं पड़ती।
इस स्कुटर की सबसे खास बात यह है कि इसमें Mobile charge करने के लिए सुविधा दी गई है. इसके अलावा इसमें Digital instrument cluster भी लगा हुआ है जिसमे आप अपने स्कुटर की speed और battery level देख सकते हैं।
हीरो NYX – Hero NYX Electric Scooters
हीरो एनवाईएक्स की स्कुटर करीब 82 किमी प्रति घन्टा तक रेंज देने में यह सक्षम है.जिसकी अधिकतम रफ्तार लगभग 42 kmph से ज्यादा हैं.Hero NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने पर हीरो ऑप्टिमा की ही तरह 4 से 5 घण्टे का समय लेता हैं. हीरो एनवाईएक्स में पोर्टेबल बैटरी, एलईडी हेडलैंप, अलॉय व्हील, स्पिलिट फोल्डिंग सीट, यूएसबी पोर्ट और इन-डैश बोटल होल्डर जैसे इस स्कुटर में एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
हीरो NYX की इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 63,990 रुपये है.
पावर
फोटोन इलेक्ट्रिक – Photon Hero Electric Scooters
फोटोन इलेक्ट्रिक स्कुटर की मार्केट में एक्स शोरूम कीमत करीब 80 हजार 790 रुपये है.यह एक बेहतरीन और दमदार स्कुटर हैं जो देखने में भी काफी अच्छा है। इसकी अधिकतम स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हैं जो एकबार स्कूटर फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लेता है.
फोटोन इलेक्ट्रिक स्कुटर 108 किलोमीटर तक की लम्बी रेंज दे सकता है. इस स्कुटर में रिमोट लॉक,अलॉय व्हील, एंटी थेफ्ट अलार्म और पोर्टेबल बैटरी जैसे बेस्ट और एडवांस फीचर्स मिलते हैं.
हीरो ऑप्टिमा ड्यूल बैटरी – Hero Optima Dual Battery
हीरो ऑप्टिमा ड्यूल इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में एक्स शोरूम कीमत 77 हजार 490 रुपये है. इस स्कुटर की अधिकतम रफ्तार 45 kmph है. जो कि करीब 140 km किलोमीटर तक रेंज देने में सक्षम है.
इस Electric Scooters में दो एडवांस बैटरी का सपोर्ट मिलता है. जिसको फुल चार्ज करने में करीब 4 से 5 घंटे का समय लगता हैं. हीरो ऑप्टिमा ड्यूल स्कुटर में पोर्टेबल बैटरी, अलॉय व्हील,यूएसबी पोर्ट, एलईडी हेडलैंप, एंटी थेफ्ट अलार्म और रिमोट लॉक जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं.
आट्रिया और एड्डी- atria and eddy
हीरो का आट्रिया और एड्डी इलेक्ट्रिक स्कूटर की अगर बात करें तो यह दोनों ही गाड़ियों की अधिकतम स्पीड सिर्फ 25 किलोमीटर प्रति घंटे की हैं. आट्रिया और एड्डी स्कुटर 85 किलोमीटर की रेंज आसानी से देता है। इन ये दोनों स्कूटरों को फुल चार्ज करने में अन्य ऊपर दिए गए स्कुटर की तरह ही चार से पांच घंटे का समय लेता हैं.यह स्कुटर सिंगल बैटरी वाला होता हैं।
Conclusion:- आज का हमने इस लेख में भारत के बेस्ट इलेक्ट्रिक वेहिकल्स कंपनी Hero Electric के टॉप बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कुटर के बारे में बताया है, अगर आप भी हीरो मोटर के ई-स्कुटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ऊपर दिये गए स्कुटर पर विचार कर सकते हैं, अगर आपको किसी भी प्रकार के Two Wheelar Vehicle की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-