Hero Electric ने लॉन्च किए अपने नयी 3 धांसू EV Scooter, जानें कीमत औऱ रेंज

Hero Electric में सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो कंपनी के इस नए स्कूटर में बैटरी सुरक्षा अलार्म, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन,ड्राइव मोड लॉक, साइड स्टैंड सेंसर को दिए हैं।

Hero Electric ने लॉन्च किए अपने नयी 3 धांसू EV Scooter, जानें कीमत औऱ रेंज


Hero Electric Update: Hero Electric ने मार्च को अपने तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Optima CX5.0, Optima CX2.0 Or, NYX को लॉन्च किया है . यह एक धांसू Scooter है जिसकी भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स शोरुम में कीमत 85000 रुपये के साथ बाजार में पेश किया गया है.

स्कूटर 89 किलोमीटर की रेंज देगा

Electric scooter under 85000: कंपनी ने अपने इन 3 नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को किफायती कीमत औऱ दमदार बैटरी पैक वँ लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी के अनुसार, Optima CX2.0 E-Scooter में 1.9kW की मोटर को दी जा रही है. जो आपको 2kWh लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ यह स्कूटर को लग्भग 89km की रेंज आफर करेगी, वहीं यह ई-स्कूटर 48kmph की टॉप स्पीड भी देगी।

48 किलोमीटर प्रति घन्टा की है टॉप स्पीड 

Hero Electric ने अपने Optima CX5.0 E-Scooter में 1.9kW की मोटर को दे रही है। जीसमें आपको 3kWh लिथियम आयन बैटरी पैक शामिल है। जो एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद में करीब आपको 113km तक रेंज देती है. वहीं इस स्कूटर की टॉप स्पीड भी 48kmph ही है। कंपनी ने अपने इन तीन नए स्कूटरों को नेक्स्ट जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे तक का समय लगता है ।

सेफ्टी फीचर्स दमदार तथा आकर्ष कलर ऑप्शन 

वही हम इन स्कुटर में सेफ्टी फीचर्स की अगर बात करें तो कंपनी के इन नए स्कूटर में बैटरी सुरक्षा अलार्म, रिवर्स रोल प्रोटेक्शन,ड्राइव मोड लॉक, साइड स्टैंड सेंसर को दिए जा रहे हैं। इसके अलावा आपको इस नए स्कूटर को कंपनी ने डार्क मैट ब्लू रंग, मैट मैरून, चारकोल ब्लैक रंग, पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया हैं।

अन्य भी पढ़ें:- 

अगर आप एक इलेक्ट्रिक व्हिकल निर्माता कंपनी हैं या फिर आप इलेक्ट्रिक वाहन डीलर हैं वँ हमसे आप अपने प्रोडक्ट के बारे में पोस्ट लिखवाना चाहते हैं, तो आप हमसे यहां पर आवश्य संपर्क करें – asbelectric173@gmail.com

Leave a Comment