आजकल बढ़ती हुई प्रदूषण वँ पेट्रोल-डीजल की कीमतें लोगों को बेहाल कर रही हैं जहां एक तरफ महंगाई हैं तो वही दूसरी तरफ बीमारियों में होने वाली अथाह खर्च हैं जो लोगों का कमर तोड़ रही हैं, इसी सब को देखते हुए एकबार लोग फिर से साइकिल की ओर आकर्षित हो रहे हैं.उसमें भी लोग प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक साइकिल को खूब बढ़ावा दे रहे हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल लेने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो आप Hero Electric Cycle Velocity के बारे में जरूर बिचार करिए-
Image Create by- Canva |
हीरो कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल वेलोसिट को पेश किया है जो कि एक इलेक्ट्रिक साइकिल है यह साइकिल बहुत ही स्टाइलिश लुक वाली और आरामदायक भी हैं. आपको यह बता दें कि यह सभी साइकिलों से बिल्कुल ही अलग है,Duniya ki sbse mehngi Electric bicycles kaun si hai
जिसे हीरो साइकिल कंपनी ने इसे वेलोसिटी नाम रखा है. आपको इस न्यू साइकिल में कई तरह के एडवांस फीचर मिलेगा जो कि बाइक को भी टक्कर दे सकता है इस साइकिल को आप गाँव शहर कहि भी बड़ी आसानी से चला सकते है।
Electric Cycle Velocity Build Quality| निर्माण और गुणवत्ता
यह एक लाइटवेट इलेक्ट्रिक साइकिल हैं जिसे कंपनी ने वेलोसिटी साइकिल नाम रखा है यह काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स के साथ इसमें एडवांस वर्जन भी देखने को मिलेगा. जिसमें आपको 2618 का एलाय व्हील्स दिया गया है।
जो कि काले रंग में देखने को मिल जाता है हीरो की इस न्यू इ-साइकिल में फ्रंट की ओर सस्पेंशन दिया गया हैं, तथा इसके दोनों व्हील्स में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है इस साइकिल से आपको कहि भी पैतरेबाजी करने में काफी अनंद का अनुभव होता है।
Lithium-iorn with Battery| लिथियम आयन बैटरी के साथ
हीरो वेलोसिटी की इस साइकिल में बैटरी काफी ज्यादा पोट्रेबल है जिसे बहुत ही आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है और इसे चार्ज भी कर सकते है हीरो के इस इलेक्ट्रिक साइकिल को मजबूती प्रदान करने के लिए इसमे 36W की लिथियम आयन बैटरि लगाई गई है जो साइकिल को ऊर्जा देने का काम करती है.
इसमें पेडल असिस्टेंट के साथ इस ई-साइकिल का रेंज 50KM हैं. ये इलेक्ट्रिक साइकिल फिलहाल दो बैटरी के साथ आती है जिसमें पहला 36V-10AH हैं औऱ दूसरा 36V-5AH का हैं, आपको जो पसंद हो वो बैटरी ऑप्शनल के साथ ले सकते है।
- इन्हें भी पढ़ें:-Best Electric luxury car in in India 2023
Powerful motor| पावरफुल मोटर
हीरो कंपनी के किसी भी इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको काफी शक्तिशाली मोटर दिया जाता हैं. जो साइकिल को चलाने वाले को उत्साह प्रदान कर सके. Hero Electric Cycle Velocity को 250W द्वारा संचालित किया जाता हैं. जो हमें 35 NM से 40 NM तक का शक्ति को उत्पन्न कर के देती है और इस मोटर को पानी से कुछ नहीं होगा ये मोटर पानी में ही काफी शानदार राइड करने वाली है।
Break and Safety| ब्रेक और सुरक्षा
हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल वेलोसिटी में आपको आगे और पीछे की ओर दो डिस्क ब्रेक दिया गया है जो इस हीरो के इलेक्ट्रिक साइकिल को और भी जाएदा शानदार बनाती है इसके अलावा आपको 2618 का एलाय व्हील्स मिल भी जाते है जो हमें सुरक्षा प्रदान करने का काम करती हैं।Duniya ki sbse sasti Electric bicycles
LED Light | येलिडी लाइट
इस वेलोसिटी हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल का सबसे खास बात यह है कि आपको इसके फ्रंट में येलिडी लाइट दिया गया है,जिसे हमें रात के समय में राइड करने में बहुत ही आसान होगा, तथा साथ में रियर में भी आपको एक बैक लाइट दिया गया है जो की इस साइकिल को और ज्यादा अनुभवी बनाता है
- इन्हें भी पढ़ें:-Benifit of electric vehicle in India
वेलोसिटी हीरो इलेक्ट्रिक साइकिल का स्पेशिकसन Specification
- FRAME SIZE
- FRAME MATERIAL
- SUSPENSION
- BRAKES
- PEDALS
- CHAIN GUARD
- CRANK
- SADDLE SETTING
- RIM
- TUBE
- BATTERY OPTIONS
- RANGE
- BASKET & CARRIER
- MUDGUARD
- 2618
- Alloy
- Front Suspension
- Disc (Front & Rear)
- Steel Cage with Cat Eye Reflectors
- Polycarbonate
- SS Plastified With Spider
- Up-Down-Forward-Back
- Double Wall With Artwork
- Butyl-Dunlop Valve
- 36V-10AH36V-5AH
- 50K.M with Pedal Assist (10AH)
Conclusion:- आज का हमने इस लेख में भारत के बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल Hero Electric Cycle Velocity इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में बताया है, क्या आप भी हीरो मोटर के ई-साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ऊपर दिये गए इलेक्ट्रिक साइकिल वेलोसिटी पर विचार कर सकते हैं, अगर आपको किसी भी प्रकार के Two Wheelar Vehicle की जानकारी जानना चाहते हैं तो आप उसके लिए कमेंट करें।
और भी पढ़ें-
- Made in India E-Cycle; सिर्फ 4 रुपये में चलती हैं 100 किमी यह Voltron Electric Cycles
- इलेक्ट्रिक कार कंपनी की डीलरशिप कैसे ले 2023 में? | Electric Car Dealership Business Plan in Hindi
- Electric Cycle:इलेक्ट्रिक साइकिल क्या है,इसके फायदे और नुकसान | कैसे काम करती हैं | जाने मोटर, फिर्चस,गियर्स और प्रकार –