Evergreen Business idea: आज देश में लोग ऑनलाइन शॉपिंग काफी करते है। जिसका फायदा न केवल कस्टमर और प्रोडक्ट के प्रोड्यूसर को होता है। उसके अलावा भी इस ऑनलाइन शॉपिंग अधिक करने से एक बिजनेस की मांग काफी अधिक बढ़ गई है। अगर आप भी ऐसे किसी बिजनेस प्लान के बारे में जानना चाहते है, जहां पर आपको 1 बार ही पैसा लगाना होगा उसके बाद आपको अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त होगा? तो उस बिजनेस मॉडल को जानने के लिए आपको नीचे दिए गए सेक्शन को देखना चाहिए।
कार्डबोर्ड का बिजनेस मॉडल
जब भी हम कोई भी समान ऑनलाइन ऑर्डर करते है तो हमें उसके बाद एक कार्ड बोर्ड भी प्राप्त होता है। जिसके अंदर पैक करके आपका समान आपको प्राप्त होता है। आज आप अगर छोटी से छोटी चीज भी घर पर ऑर्डर करते है तो आपको कार्डबोर्ड प्राप्त होता ही है। इस तरह से हम खुद देख सकते है कि आज बाजार में कार्डबोर्ड की कितनी अधिक मांग है।
Read Also: Business Idea : गांव हो या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं यह बिजनेस हर महीने होगी बंपर कमाई
अगर आप भी कार्ड बोर्ड का बिजनेस (Evergreen Business idea) शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपके एक बड़ी जगह को किराए पर लेना होगा। जहां पर आप अपना कार्डबोर्ड बनाने का प्रकिया कर सके। आपको कार्ड बोर्ड बनाने के लिए मशीन पर भी निवेश करना होगा। उसके साथ साथ आपको कुछ हेल्पर भी चाहिए होंगे।
कितना करना होगा मशीन पर निवेश
आप अगर कार्डबोर्ड का बिजनेस करना चाहते है तो आपको अपना पूरा निवेश मशीन पर ही करना होगा। आपके पास दो तरह के मशीन के ऑप्शन है, मैनुअल मशीन, ऑटोमैटिक मशीन।
Read Also: Small Business Ideas: पहले पैसा कमाये फिर मशीन लगाये, सिर्फ कम्युनिकेशन स्किल काफी है
मैनुअल मशीन को खरीदने के लिए आपको 20 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा। वही अगर आप ऑटोमैटिक मशीन लेते है तो आपको 50 लाख रुपए तक का निवेश करना पड़ सकता है।
कितनी होगी आपकी कमाई?
अगर आप काफी लोगो को अपना कार्डबोर्ड का क्लाइंट बना लेते है तो आप महीने में लाखो में कमाई और मुनाफा प्राप्त कर सकते है। अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपको सालों लग जायेंगे। अपने बिजनेस से आपके निवेश को निकलने में। हम आपको यही सुझाव देंगे कि पहले आपको खुद इस बिजनेस (Evergreen Business idea) में कुछ दिन काम करना चाहिए।
Read Also:
Business Ideas: नमकीन बनाने का बिजनेस में लाखों की होती हैं कमाई, अभी शुरू करें