आ गई Maruti की नई EV Maruti eVX Car, सिंगल चार्ज पर कर सकेंगे दिल्ली से मनाली तक का सफर, जानें कीमत

Maruti eVX compact electric SUV है यह एक ऐसी ईवी वाहन है जो किसी भी उबड़-खाबड़ सड़को के लिए एक परफेक्ट वाहन है. कंपनी ने इस व्हिकल में एक बॉक्सी डिजाइन वाली नेक्स्ट जनरेशन का लुक दिया है।

EV Maruti eVX Car
EV Maruti eVX Car
Image Create by:-Canva

EV Cars News: भारतीय बाजार में Maruti Cars न अपनी हाई माइलेज तथा कम कीमत वाली कारों के कारण यह लोगों का एक पसंदीदा ब्रांड वर्षों से है. वहीं अब बदलते युग में जब लोगों का डिमांड EV Cars की तरफ है, तो मारुति कंपनी ईवी सेग्मेंट में भी मार्केट ऑटो मोबाइल मार्केट में अपना पहचान बनाना चाहती है।

cars under 25 lakhs मौजूदा समय में देश में जब चार्जिंग स्टेशनों की काफी ज्यादा कमी है तो सारी ईवी कंपनी ऐसी कार को लॉन्चिं करना चाहती है जो की सिंगल चार्ज में अधिक से अधिक दूरी को तय कर सके। इसी ही देखते हुए मारुति कंपनी  ने सिंगल चार्ज होने पर लगभग 550 किलोमीटर चलने वाली एक इलेक्ट्रिक कार बनाई है.जिसका नाम कंपनी ने  Maruti eVX.रखा है।

चंद सेकंड में ही हवा से बातें करती है ये SUV

Maruti कंपनी ने अपनी इस नेक्स्ट जनरेशन न्यू कार में हर एक शानदार वँ आधुनिक फीचर्स को देने का प्रयास किया है जो इसे दमदार बना सके. कंपनी ने इस ई-कार में दमदार 60kWh का एक लिथियम आयन बैटरी पैक को दिया है. जो कि हाई टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। औऱ उससे यह कार कुछ ही सेकंड में 100 की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. 

सेफ्टी में अव्वल तथा चलने में भी देगी स्मूद फील

Maruti की इस नई इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने फ्लश डोर हैंडल को दिया हैं.  इस कार का शेप एरोडायनामिक है जिससे कि यह चलने के दौरान में नियंत्रित वँ एकदम स्मूद फील दे सके। कंपनी ने इस ईवी कार में एयरो- ऑप्टिमाइज्ड व्हील्स दिया हैं जो कि इसे स्पोर्ट्स लुक्स बनाती हैं। 

यह कार ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म केबिन स्पेस एवं लंबे व्हीलबेस तथा छोटे ओवरहैंग वाली ई-कार है। कंपनी ने इस ईवी को dual motor वँ 4×4 ड्राइवट्रेन बनाने पर  विचार भी कर रही है यदि कंपनी इस करने में कामयाब रहती हैं तो ये ऑफ रोडिंग तथा कैंपिंग के लिए एक बहुत ही दमदार कार होने वाले हैं,इसके अलावा इसकी खूबियों के साथ -साथ तो यह एक ऐसी EV Car होगी, जो THAR को भी टक्कर देगी।

नेक्सट जनरेशन लुक तथा बॉक्सी डिजाइन

Maruti eVX एक ऐसा compact electric SUV है जो किसी भी तरह के रास्तों के लिए एकदम परफेक्ट है। कंपनी ने फिलहाल बॉक्सी डिजाइन वाली इस नेक्स्ट जनरेशन लुक के कार के बारे में ज्यादा जानकारी नही दिया गया है औऱ नही इस कार की भारत में लॉन्च डेट तथा कीमत के बारे में ही खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को साल 2025 तक करीब 25 लाख रुपये कीमत एक्स शोरुम में बाजार में लांच कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

Leave a Comment